Nicholas Pooran Retirement: वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज पूरन ने किया संन्यास का ऐलान

Nicholas Pooran Retirement: टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वेस्टइंडीज के सबसे सफल बल्लेबाज निकोलस पूरन ने अचानक क्रिकेट से संन्यास लेकर सबकों चौंका दिया। हाल ही में आईपीएल 2025 में निकोलस जबरदस्त फॉर्म में थे और खूब रन बनाए थे।

nicholas pooran

निकोलस पूरन (साभार-x)

Nicholas Pooran Retirement: वेस्ट इंडीज के व्हाइट-बॉल क्रिकेट के विस्फोटक बल्लेबाज ने सोमवार को 29 साल की उम्र में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर सभी क्रिकेट प्रेमियों को चौंका दिया। वेस्टइंडीज के पूर्व व्हाइट-बॉल कप्तान और टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वेस्टइंडीज के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले पूरन ने सोशल मीडिया पोस्ट के माध्यम से इस बात की जानकारी शेयर की।

सोशल मीडिया पोस्ट में पूरन ने लिखा 'उस मेरून जर्सी को पहनना, राष्ट्रगान के दौरान खड़ा होना, और हर बार जब मैंने मैदान पर कदम रखा, तो अपना सब कुछ देना। इसे शब्दों में बयां करना कठिन है कि इसका वास्तव में मेरे लिए क्या मतलब है," पूरन ने लिखा। "टीम का कप्तान बनने का अवसर मिलना मेरे लिए एक ऐसा खास सम्मान था जो हमेशा मेरे दिल के करीब रहेगा।

निकोलस पूरन का अंतरराष्ट्रीय करियर उतार-चढ़ाव से भरा रहा। उन्होंने वेस्ट इंडीज के लिए T20I में सबसे ज्यादा रन बनाए। इस दौरान उन्होंने साल 2019 में अफगानिस्तान के खिलाफ गेंद से छेड़छाड़ के कारण निलंबन जैसी कठिनाइयों का भी सामना किया। उनका सफर जुनून, प्रतिभा और चुनौतियों से भरा रहा, जिससे वह क्रिकेट जगत में एक चर्चित खिलाड़ी बने।

2019 के कठिन दौरे से निकलते हुए उन्होंने साल 2021 में वेस्ट इंडीज को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4-1 से जीत दिलाई थी। 2022 में, उन्हें वेस्ट इंडीज का स्थायी व्हाइट-बॉल कप्तान नियुक्त किया गया। हालांकि, जब वेस्ट इंडीज पहले दौर में ही टूर्नामेंट से बाहर हो गया, तो पूरन ने कप्तानी छोड़ने का फैसला किया। निकोलस पूरन ने अपने टी20 अंतरराष्ट्रीय करियर में 106 मैचों में 2,275 रन बनाए। उन्होंने 61 वनडे मैचों में 39.66 की औसत से 1,983 रन बनाए। इसके अलावा, उन्होंने तीन शतक भी जड़े और 2019 विश्व कप में वेस्ट इंडीज का प्रतिनिधित्व किया।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

समीर कुमार ठाकुर author

मैं समीर कुमार ठाकुर टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम का अहम सदस्य हूं। मैं मूल रूप से बिहार, बांका जिले का रहने वाला हूं। पत्रका...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited