IPL 2025: आईपीएल 2025 से पहले मुंबई इंडियंस की टीम में बड़ा बदलाव, मिस्ट्री स्पिनर की एंट्री

Allah Ghazanfar Replacement: आईपीएल 2025 से पहले मुंबई इंडियंस की टीम में एक बड़ा बदलाव हुआ है। दरअसल टीम ने चोटिल स्पिनर अल्लाह गजनफर के रिप्लेसमेंट के रूप में मुजीब उर रहमान को साइन किया है। इसकी जानकारी मुंबई इंडियंस ने आधिकारिक बयान जारी कर अपने फैंस को दे दी है।

mujeeb ur rahman

मुजीब उर रहमान (फोटो- Mumbai indians)

Allah Ghazanfar Replacement: मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2025 सीज़न के लिए अफगानिस्तान के स्पिनर मुजीब उर रहमान को चोटिल स्पिनर अल्लाह गजनफर के रिप्लेसमेंट के रूप में साइन किया है। यह घोषणा आईपीएल की आधिकारिक वेबसाइट और एमआई के इंस्टाग्राम हैंडल पर की गई।18 वर्षीय अल्लाह गजनफर को मुंबई इंडियंस ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के साथ हुई बोली लड़ाई के बाद 4.8 करोड़ रुपये में खरीदा था। हालांकि, जिम्बाब्वे दौरे के दौरान हुई चोट के कारण उन्हें आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 और आगामी आईपीएल सीज़न से बाहर होना पड़ा।

मुजीब उर रहमान का आईपीएल करियर

मुजीब उर रहमान ने आईपीएल 2018 में पंजाब किंग्स (तब किंग्स XI पंजाब) के साथ अपना आईपीएल डेब्यू किया था। उन्होंने अपने पहले सीज़न में 11 मैचों में 14 विकेट लिए थे। अब तक उन्होंने 19 आईपीएल मैचों में 19 विकेट हासिल किए हैं। हालांकि, 2021 सीज़न के बाद से वह आईपीएल में नहीं खेले हैं। पिछले साल, उन्हें कोलकाता नाइट राइडर्स ने खरीदा था, लेकिन चोट के कारण वह टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे। दिलचस्प बात यह है कि 2018 में KKR ने मुजीब की जगह अल्लाह गजनफर को टीम में शामिल किया था।

मुजीब का T20 रिकॉर्ड

मुजीब ने अफगानिस्तान के लिए 17 साल की उम्र में डेब्यू किया और गेंदबाजी में तुरंत प्रभाव डाला। उन्होंने 300 से अधिक T20 मैच (अंतरराष्ट्रीय और घरेलू) खेले हैं और लगभग 330 विकेट लिए हैं, जिसमें उनकी इकोनॉमी लगभग 6.5 रही है।

एमआई का बयान

मुंबई इंडियंस ने अपने बयान में कहा, "मुंबई इंडियंस ने आगामी टाटा आईपीएल 2025 सीज़न के लिए अल्लाह गजनफर के प्रतिस्थापन के रूप में मुजीब उर रहमान को चुना है। हम गजनफर के जल्द स्वस्थ होने की कामना करते हैं और मुजीब का #OneFamily में स्वागत करते हैं।"मुजीब को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए नहीं चुना गया है, क्योंकि वह T20 फॉर्मेट के माध्यम से अपनी फिटनेस बनाने पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

SIddharth Sharma author

सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited