WPL Champion 2025: आखिरी ओवर के रोमांच में दिल्ली को हराकर मुंबई ने जीता WPL 2025 का खिताब

WPL Champion 2025: दिल्ली लगातार तीसरे फाइनल में ट्रॉफी जीतने से चूक गई। आखिरी ओवर तक चले मैच में मुंबई ने दिल्ली को 8 रन से हराकर दूसरी WPL ट्रॉफी जीत ली। मुंबई की ओर से नैट सीवर ब्रंट ने बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में कमाल का प्रदर्शन किया और अपनी टीम को जीत दिलाई।

wpl champions

विमेंस प्रीमियर लीग चैंपियन मुंबई इंडियंस (साभार-X)

WPL Champion 2025: मुंबई इंडियंस ने आखिरी ओवर तक चले रोमांचक मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स को 8 रन से हराकर दूसरी WPL ट्रॉफी जीत ली। आखिरी ओवर में दिल्ली को 14 रन की दरकार थी, लेकिन स्टार ऑलराउंडर नैट सीवर ब्रंट ने केवल 5 रन दिए और अपनी टीम को चैंपियन बना दिया। दिल्ली के सामने जीत के लिए 150 रन का लक्ष्य था, लेकिन मेग लैनिंग की टीम 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 141 रन ही बना पाई।

दिल्ली की ओर से मारिजान काप ने सर्वाधिक 40 रन की पारी खेली और दिल्ली को अकेले 17 ओवर तक मैच में बनाए रखा। लेकिन 18वें ओवर में नैट सीवर ब्रंट ने 2 विकेट लेकर अपनी टीम को वापसी दिला दी। नैट सीवर ब्रंट ने सर्वाधिक 3 विकेट चटकाए, जबकि एमेलिया केर ने 2 विकेट लिए। दिल्ली की ओर से मारिजान काप के अलावा जेमिमा रॉड्रिग्स ने 21 गेंद में 30 रन की पारी खेली। निकी प्रसाद 25 रन बनाकर नाबाद रहीं।

इससे पहले दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान मेग लैनिंग ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। उनके इस फैसले पर गेंदबाजों ने मुहर लगाई और मुंबई को केवल 5 रन के स्कोर पर पहला झटका दिया। जल्द ही मुंबई को एक और झटका यास्तिका भाटिया के रुप में लगा। 14 रन के स्कोर पर मुंबई 2 विकेट गंवाकर मुश्किल में थी।

लेकिन कप्तान हरमनप्रीत कौर और नैट सीवर ब्रंट ने तीसरे विकेट के लिए 89 रन की साझेदारी की और मुंबई की वापसी करा दी। हरमनप्रीत कौर ने 44 गेंद में नौ चौके और दो छक्कों की मदद से 44 गेंद में 66 रन की पारी खेली। उनके अलावा नैट सीवर ब्रंट ने 30 रन का योगदान दिया। इस दौरान उन्होंने इस टूर्नामेंट में अपने 500 रन पूरे किए।

दिल्ली कैपिटल्स के लिए मारिजान काप ने चार ओवर में 11 रन देकर मुंबई इंडियंस की दोनों सलामी बल्लेबाजों हेली मैथ्यूज (03) और यास्तिका भाटिया (08) के विकेट चटकाए। बाएं हाथ की स्पिनर श्री चरानी ने 43 रन देकर और जोस जोनासेन ने 26 रन देकर दो-दो विकेट हासिल किए। एनाबेल सदरलैंड ने हरमनप्रीत के रूप में एक विकेट प्राप्त किया।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

समीर कुमार ठाकुर author

मैं समीर कुमार ठाकुर टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम का अहम सदस्य हूं। मैं मूल रूप से बिहार, बांका जिले का रहने वाला हूं। पत्रका...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited