Dhoni के बाद अब इस खिलाड़ी ने थामा ट्रैक्टर का स्टीयरिंग, फैंस ने लिए मजे
Mohammed shami viral video: भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियों में वे ट्रैक्टर दौड़ते हुए दिख रहे हैं। देखें वीडियो...
ट्रैक्टर चलते हुए मोहम्मद शमी। (फोटो-मोहम्मद शमी के इंस्टाग्राम से)
नई दिल्ली। भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का ट्रैक्टर चलते हुए वीडियो तो आपने देखा ही होगा, लेकिन अब भारतीय टीम के एक और खिलाड़ी ने ट्रैक्टर का स्टीयरिंग को थाम लिया है। हम बात कर रहे हैं भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की। इन दिनों उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। दरअसर, इस वीडियो में मोहम्मद शमी ट्रैक्टर चलाते हुए दिख रहे हैं। उनके फैंस इस वीडियो पर जम कर मजे रहे हैं। पिछले दिनों एमएस धोनी की भी ट्रैक्टर चलाते हुए वीडियो सोशल मीडिया पार वायरल हुई थी।
11 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं वीडियो
मोहम्मद शमी ने सोमवार को अपने इंस्टग्राम पर ट्रैक्टर चलाते वीडियो अपलोड किया था। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इस वीडियो को अभी तक कुल 11 लाख लोग देख चुके हैं, जबकि 2.7 लाख लोगों ने लाइक किए हैं। उनके चाहने वाले 866 लोगों ने वीडियो पर कमेंट्स किए हैं।
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में ले चुके हैं सात विकेट चार टेस्ट मैचों की सीरीज (बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी) में भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी का शानदार प्रदर्शन जारी है। सीरीज के दो मैचों की चार पारियों में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सात विकेट चटका चुके हैं। वे मौजूदा सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विकेट लेने के मामले में तीसरे भारतीय हैं। इनसे पहले 17 विकेट के साथ रवींद्र जडेजा टॉप पर और 14 विकेट के साथ रवि अश्विन दूसरे नंबर पर हैं। शमी सीरीज में ओवरऑल पांचवें नंबर पर हैं।
दो मैचों में 69.64 की स्ट्राइक रेट से बटौरे रन मोहम्मद शमी क्रिकेट मैदान पर गेंद के साथ बल्ले से भी टीम के लिए रन चुरा रहे हैं। वे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की दो पारियों में 69.64 की स्ट्राइक रेट से कुल 39 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने दो चौके और तीन छक्के भी जमाए।
फैंस ने कुछ इस तरह लिए मजे मोहम्मद शमी के वीडियो पर एक फैंस ने लिखा कि जितने भी लोग यहां शमी को धोनी की कॉपी करने के लिए बोल रहे हैं शायद उन्हें मालूम नहीं की शमी एक किसान परिवार से है और आज भी वे गांव में ही रहते हैं। इसमें धोनी के कॉपी जैसा कुछ नहीं हैं। इसी तरह एक और फैंस ने लिखा कि बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के अगले मैच के लिए पिच तैयार कर रहे हैं। इसी तरह फैंस ने लिखा कि अब पता चल कि मैच तीन में क्यों खत्म हो रहे है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
मोहम्मद आमिर ने फिर किया अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान, टी20 वर्ल्ड कप के लिए हुई थी वापसी
रजत पाटीदार ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी फाइनल से पहले भरी टीम इंडिया में वापसी की हुंकार
ZIM vs AFG: जिम्बाब्वे के खिलाफ इस अफगानी खिलाड़ी पर लगा जुर्माना, जानिए क्या है पूरा मामला
ENG vs NZ: इंग्लैंड के खिलाफ पहले दिन ही न्यूजीलैंड ने खड़ा किया विशाल स्कोर, लाथम ने खेली कप्तानी पारी
Aaj ka Toss koun Jeeta: जिम्बाब्वे के खिलाफ अफगानिस्तान ने जीता टॉस, लिया यह फैसला
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited