MI VS DCCC

MI vs DC WPL 2025 Pitch Report

मुंबई इंडियन्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स डब्लूपीएल 2025 पिच रिपोर्ट

Mumbai Indians Women vs Delhi Capitals Women : महिला प्रीमियर लीग 2025 (WPL 2025) के दूसरे मैच में मुंबई इंडियन्स (MI) का मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स (DC) से होगा। यह मैच शनिवार (15 फरवरी) को वडोदरा के कोटांबी स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच में मुंबई इंडियन्स की कप्तानी हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) करेंगी वहीं दूसरी ओर दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की कमान मेग लैनिंग (Meg Lanning) के पास है। WPL के पिछले सीजन में दोनों टीमों का सफर काफी अलग रहा था। DC की टीम लगातार दूसरी बार फाइनल में पहुंची थी वहीं मुंबई इंडियन्स का सफर प्लेऑफ दौर में हो गया था।

मुंबई इंडियन्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच विमेंस प्रीमियर लीग के पिछले दो सीजन में 5 बार भिड़ंत हुई है। इसमें से 3 मुकाबलों में मुंबई को जीत मिली जबकि दो में दिल्ली की टीम विजय हासिल करने में सफल रही थी। मुंबई का पलड़ा दिल्ली के खिलाफ थोड़ा सा भारी है। दोनों ही टीमें ऐसे में इस मैच को जीतकर आगे बढ़ना चाहेगी। इस मैच में मुंबई की तरफ से कप्तान हरमनप्रीत कौर कौर (Harmanpreet Kaur) के अलावा यास्तिका भाटिया,जी कमलिनी, शबनम इस्माइल, हैली मैथ्यूज, और अमेलिया केर पर सभी की निगाहें रहेगी। वहीं दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से कप्तान मेग लैनिंग (Meg Lanning) के अलावा सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा, एनाबेल सदरलैंड, मारिज़ैन कप से सभी को उम्मीदें होगी।

मुंबई बनाम दिल्ली वडोडरा में आज के मैच की पिच रिपोर्ट (MI vs DC WPL 2025 Pitch Report)

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर और गुजरात जायंट्स के बीच विमेंस प्रीमियर लीग 2025 के दूसरे मैच का आयोजन वडोडरा के कोटांबी स्टेडियम में किया जाएगा। इस मैदान पर अभी तक कोई भी प्रोफेशनल टी20 मैच का आयोजन नहीं किया गया है। यहां पर खेले गए सीजन के पहले मुकाबले में रनों की जमकर बारिश हुई। गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 201 रन का स्कोर खड़ा किया। इसके बाद जीत के लिए मिले 202 रन के लक्ष्य को डिफेंडिंग चैंपियन आरसीबी ने 9 गेंद और 6 विकेट शेष रहते हासिल कर लिया। इसलिए शनिवार को भी यहां की पिच पर रनों की बारिश देखने को मिल सकती है।

दोनों टीमों के स्क्वॉड (MI W vs DC W WPL 2025 Squads)

मुंबई इंडियन्स विमेंस का स्क्वॉड(Mumbai Indians Squad for WPL 2025)

हरमनप्रीत कौर (कप्तान), यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), नेट सीवर-ब्रंट, हैली मैथ्यूज, अमेलिया केर, सैइका इशाक, पारुनिका सिसौदिया, शबनम इस्माइल, अमनदीप कौर, अमनजोत कौर, क्लो ट्रायॉन, जिंतिमनी कलिता, संस्कृति गुप्ता, सजीवन सजना, अक्षिता माहेश्वरी, कीर्तन बालाकृष्णन, जी कमलिनी (विकेटकीपर), नैडिन डि क्लार्क।

दिल्ली कैपिटल्स का स्क्वॉड (Delhi Capitals Squad for WPL 2025)

जेमिमा रोड्रिग्स, शेफाली वर्मा, एनाबेल सदरलैंड, मारिज़ैन कप, मेग लैनिंग(कप्तान), एलिस कैप्सी, शिखा पांडे, श्रीचारणी, जेस जोनासेन, राधा यादव, मिन्नू मणि, अरुंधति रेड्डी, तानिया भाटिया, स्नेहा दीप्ति, तितास साधु, एन. चरणी, नंदिनी कश्यप, निकी प्रसाद, सारा ब्राइस।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

नवीन चौहान author

नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर के रहने वाले हैं। इनके पास ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited