मैथ्यू हेडेन ने चुनी IPL 2023 की प्लेइंग इलेवन, लिस्ट में नहीं विराट कोहली
चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व खिलाड़ी और ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज मैथ्यू हेडन ने आईपीएल 2023 में अपने बेस्ट प्लेइंग इलेवन चुनी है। मजे की बात यह है कि इस सूची में स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का नाम नहीं है। कोहली इस सीजन शानदार फॉर्म में थे और उन्होंने 639 रन बनाए।
Updated May 31, 2023 | 04:05 PM IST

मैथ्यू हेडन ने चुनी आईपीएल की प्लेइंग इलेवन (साभार-IPL)
मुख्य बातें
- मैथ्यू हेडन के टॉप ग्यारह खिलाड़ी
- आईपीएल 2023 की प्लेइंग इलेवन
- लिस्ट में विराट कोहली का नाम नहीं
आईपीएल 2023 में एक दो खिलाड़ियों को छोड़ दें तो इसे युवा खिलाड़ियों का सीजन कहा जा सकता है। इस सीजन ऑरेंज कैप पर जहां शुभमन गिल ने कब्जा जमाया तो वहीं यश ठाकुर, तिलक वर्मा और नेहल वढेरा जैसे बल्लेबाजों ने खूब तारीफें बटोरी। खास तौर से युवा खिलाड़ी यशस्वी जयसवाल और रिंकू सिंह के लिए तो यह सीजन ड्रीम सीजन की तरह रहा। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज और आईपीएल में सीएसके के लिए खेल चुके मैथ्यू हेडन ने आईपीएल 16वें सीजन की प्लेइंग इलेवन चुनी है। स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत करते हुए उन्होंने अपना प्लेइंग इलेवन चुना।
आईपीएल 2023 में मैथ्यू हेडन के प्लेइंग इलेवन
संबंधित खबरें
शुभमन गिल
रुतुराज गायकवाड़
फाफ डुप्लेसी
सूर्यकुमार यादव
कैमरन ग्रीन
रवींद्र जडेजा
एमएस धोनी (विकेटकीपर)
राशिद खान
नूर अहमद
मोहम्मद शमी
मोहित शर्मा
शुभमन गिल- इस सीजन में शुभमन गिल ने 890 रन बनाए जिसमें उन्होंने 3 शतक और 4 अर्धशतकीय पारी खेली। गिल की पारी के कारण हीं गुजरात की टीम लगातार दूसरी बार फाइनल में पहुंच पाई। हालांकि, फाइनल में उसे चेन्नई से हार का सामना करना पड़ा।
रुतुराज गायकवाड़- गायकवाड़ चेन्नई की तरफ से दूसरे सबसे सफल बल्लेबाज रहे। उन्होंने कॉन्वे के साथ मिलकर 800 से ज्यादा रन बनाए। गायकवाड़ ने इस सीजन में 42.14 की औसत से 590 रन बनाए।
फाफ डुप्लेसी- आरसीबी के बल्लेबाज फाफ डुप्लेसी भले ही अपनी टीम को फाइनल में नहीं पहुंचा पाए लेकिन लीग स्टेज तक ऑरेंज कैप पर उन्हीं का कब्जा था। 14 मैच में 730 रन बनाकर वह ऑरेंज कैप की सूची में दूसरे नंबर पर हैं।
सूर्यकुमार यादव- मुंबई के लिए इस सीजन सबसे सफल बल्लेबाज रहे सूर्यकुमार यादव की बदौलत ही टीम शुरुआती मुकाबला गंवाने के बाद प्लेऑफ तक पहुंच पाई। उन्होंने 16 मैच में 605 रन बनाए जिसमें 1 शतक और 5 अर्धशतक शामिल है।
कैमरन ग्रीन- ग्रीन ने अपने दम पर कई मुकाबले जीताए, जिसमें सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेली गई उनकी शतकीय पारी खास थी। ग्रीन ने 16 मैच में 452 रन बनाए जिसमें 1 शतक और 2 अर्धशतक शामिल है।
रवींद्र जडेजा-आखिरी दो गेंद पर 10 रन बनाकर चेन्नई को 5वीं बार चैंपियन बनाने वाले जडेजा ने इस सीजन 190 रन बनाए और 20 विकेट झटके।
एमएस धोनी (विकेटकीपर)- एमएस धोनी की तारीफ की जाए। चोटिल होने के बावजूद वह अपनी टीम के लिए पूरे सीजन डटे रहे और बल्लेबाजी में आखिरी ओवर में रन बनाते रहे।
राशिद खान- गुजरात टाइटंस की तरफ से 27 विकेट लेकर पर्पल कैप की सूची में राशिद खान तीसरे नंबर पर रहे। अफगानिस्तान के एक और गेंदबाज नूर अहमद ने भी डेब्यू सीजन में कमाल किया।
मोहम्मद शमी- पर्पल कैप विनर मोहम्मद शमी ने इस सीजन 17 मैंच में 8.03 की इकोनॉमी से 28 विकेट झटके जिसमें से 15 से ज्यादा विकेट उन्होंने पावरप्ले में झटके।
मोहित शर्मा- मोहित शर्मा के लिए यह कमबैक सीजन रहा। पर्पल कैप की सूची में वह 27 विकेट लेकर दूसरे नंबर पर रहे। चेन्नई के खिलाफ फाइनल मुकाबले में आखिरी ओवर भी उन्होंने ने ही किया था। शुरुआती 4 गेंद तो उन्होंने बहुत अच्छी डाली, लेकिन आखिर की दो गेंद पर जडेजा उन पर हावी रहे और 10 रन बनाकर चेन्नई को जीत दिला दी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
आर्टिकल की समाप्ति
वीडियो





03:14
Sawal Public Ka : Partap Singh Bajwa ने क्यों की Bhagwant Mann और Eknath Shinde की तुलना ?

46:47
Sawal Public Ka | ममता दीदी पर कमेंट तो.. 'अधीर रंजन BJP के एजेंट' ?

08:12
News Ki Pathshala | Sushant Sinha: सनातन पर हमला, Maneka Gandhi का एजेंडा क्या है?

12:32
Sankalp Rashtra Nirman Ka : Guddu Muslim के एनकाउंटर की डेट आ गई!

03:53
गणपति बप्पा मोरया.. अगले बरस तू जल्दी आना !
© 2023 Bennett, Coleman & Company Limited