हमारी भी रिस्पेक्ट है, पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी का बयान, बोले-वर्ल्ड कप का बहिष्कार करे टीम

एशिया कप की मेजबानी को लेकर चल रहा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब पूर्व पाकिस्तानी विकेटकीपर बल्लेबाज ने इस पर एक नया बयान दिया है। उन्होंने कहा कि यदि भारत एशिया कप के लिए पाकिस्तान नहीं आता है तो हमें भी वनडे वर्ल्ड कप का बहिष्कार करना चाहिए।

pak team.

बाबर आजम और कामरान अकमल

एशिया कप की मेजबानी पाकिस्तान के पास है, लेकिन बीसीसीआई सचिव जय शाह ने पहले ही यह कह दिया है कि टीम इंडिया एशिया कप के लिए पाकिस्तान नहीं जाएगी। हालांकि, इसकी मेजबानी अब भी पाकिस्तान के पास ही है, लेकिन इसके वेन्यू को बदला जा सकता है, जिसको लेकर अब पाकिस्तान के पूर्व विकेटकीपर कामरान अकमल ने एक बयान दिया है।

उन्होंने कहा 'अगर भारत एशिया कप के लिए पाकिस्तान आने के लिए सहमत नहीं है, तो हमें भी वहां 2023 विश्व कप खेलने के लिए नहीं जाना चाहिए। हमारी भी रिस्पेक्ट है। हम विश्व चैंपियन भी रहे हैं, रैंकिंग में शीर्ष पर रहे हैं।" सभी प्रारूप और चैंपियंस ट्रॉफी भी जीती है। यह दो सरकारों के बीच का मामला है। हमें देखना होगा कि यह कितना लंबा चलता है।

इससे पहले दिसंबर 2022 में उस वक्त पीसीबी चेयरमेन रहे रमीज राजा ने भी यही धमकी दी थी। हालांकि बाद में उन्होंने इस बारे में खुलासा किया था कि इसको लेकर आईसीसी से किसी तरह की कोई बात नहीं हुई है।

अब जब पीसीबी की कमान नजम सेठी के पास है तो इस मुद्दे पर पाकिस्तान का क्या रुख होता है, देखना दिलचस्प होगा।

मार्च में होगा न्यूट्रल वेन्यू का फैसला

एशिया कप का बदले हुए वेन्यू पर फैसला मार्च में किया जाएगा। ऐसे में यदि पाकिस्तान से वेन्यू बाहर शिफ्ट किया जाता है, तो इस पूरे मुद्दे पर उसकी राय मायने रखेगी। जहां तक एशिया कप के बदले हुए वेन्यू की बात है तो यह संभवत: यूएई हो सकता है।

इस पूरे मुद्दे की शुरुआत सितंबर 2022 में हुई थी, जब बीसीसीआई सचिव जय शाह ने सुरक्षा के मुद्दे पर कहा था कि भारत किसी भी हाल में खेलने के लिए पाकिस्तान नहीं जाएगा। इस पूरे मसले पर बीसीसीआई के प्रेसिडेंट रोजर बिन्नी ने भी कहा था कि यह सरकार का मामला है और हमें जैसा कहा जाएगा वैसा ही करेंगे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

समीर कुमार ठाकुर author

मैं समीर कुमार ठाकुर टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम का अहम सदस्य हूं। मैं मूल रूप से बिहार, बांका जिले का रहने वाला हूं। पत्रका...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited