IND vs ENG: इतना तो भारतीय फैंस को नहीं जितना गिल एंड कंपनी पर है एंडरसन को भरोसा

IND vs ENG: इंग्लैंड दौरे के साथ ही टीम इंडिया के नए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप सत्र की शुरुआत हो जाएगी। इस बार टीम एक दम युवा है। युवा कप्तान गिल के नेतृत्व में इंग्लैंड की चुनौती आसान नहीं रहने वाली है, लेकिन इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज इससे इत्तेफाक नहीं रखते।

india vs england squad

भारत और इंग्लैंड स्क्वॉड (साभार-BCCI)

IND vs ENG: भारतीय टीम इस बार इंग्लैंड दौरे पर सबसे कमजोर नजर आ रही है। इतने सालों में यह पहला मौका है जब टीम इंडिया विराट कोहली, रोहित शर्मा और रविचंद्रन अश्विन के बिना इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में उतरेगी। एक तो कप्तान नया दूसरा ज्यादातर युवा खिलाड़ी भारतीय फैंस को यह सोचने पर मजबूर कर रहे हैं कि क्या टीम इंडिया इस दौरे पर अच्छा कर पाएगी।

इंग्लैंड की पिच और ऊपर से ड्यूक गेंद की चुनौती आसान नहीं रहने वाली है। लेकिन इन सब चुनौतियों के बावजूद इंग्लैंड के अनुभवी तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन को लगता है कि यह दौरा एकतरफा नहीं होने वाला है। उन्हें लगता है कि टीम में काफी अच्छे खिलाड़ी हैं और स्क्वॉड मजबूत नजर आ रहा है।। यह भारतीय टीम के लिए यह एक नए युग की शुरुआत होगी, क्योंकि रोहित शर्मा और विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। इसके बाद टीम प्रबंधन ने युवाओं पर भरोसा जताते हुए शुभमन गिल को कप्तानी सौंपी है।

हालांकि टीम अपने दो दिग्गज बल्लेबाजों के बिना इंग्लैंड में उतरेगी इसके बावजूद एंडरसन को विश्वास है कि भारत एक प्रतिस्पर्धात्मक टीम के साथ मैदान में उतरेगा। पहली बार खेले जाने वाले एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी में रोमांचक मुकाबला होने की उम्मीद है, ठीक वैसे ही जैसे 2022 की टेस्ट श्रृंखला जो 2-2 की बराबरी पर समाप्त हुई थी। एंडरसन, जिन्होंने भारत के खिलाफ सबसे अधिक 149 विकेट लिए हैं, इस श्रृंखला को लेकर उत्साहित हैं और उनका मानना है कि यह मुकाबला इंग्लैंड और भारत के बीच एक जबरदस्त टक्कर वाला होगा।

भारत का स्क्वॉड: शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, नितीश रेड्डी, रविंद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

समीर कुमार ठाकुर author

मैं समीर कुमार ठाकुर टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम का अहम सदस्य हूं। मैं मूल रूप से बिहार, बांका जिले का रहने वाला हूं। पत्रका...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited