IPL 2025 Mega Auction: गुजरात टाइटन्स के साथ जुड़े इंग्लैंड के टी20 चैंपियन कप्तान, हुए 8 गुनी कीमत पर नीलाम
Jos Buttler Sold to Gujarat Titans: इंग्लैंड की सीमित ओवरों की टीम के कप्तान जोस बटलर को गुजरात टाइटन्स ने आईपीएल 2025 के लिए मेगा ऑक्शन में 15.75 करोड़ रुपये की कीमत पर अपनी टीम में शामिल किया है। 2 करोड़ रुपये के बेस प्राइज के साथ नीलामी में उतरने वाले बटलर को लगभग 8 गुना राशि मिली है।
जोस बटलर
Jos Buttler Sold to Gujarat Titans: इंग्लैंड को दूसरी बार वर्ल्ड टी20 चैंपियन बनाने वाले कप्तान और धाकड़ बल्लेबाज जोस बटलर को गुजरात टाइटन्स ने मेगा ऑक्शन में अपनी टीम में शामिल कर लिया है। 34 वर्षीय बटलर 2 करोड़ रुपये के बेस प्राइज के साथ आईपीएल 2025 की नीलामी में उतरे थे उन्हें गुजरात ने 15.75 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल किया ह। बटलर को 18वें सीजन से पहले होने वाले मेगा ऑक्शन से पहले राजस्थान रॉयल्स ने अपनी टीम से रिलीज कर दिया था।
बटलर को हुआ 5.75 करोड़ का फायदा
बटलर साल 2016 से आईपीएल में शिरकत कर रहे हैं। वो मुंबई इंडियन्स के अलावा राजस्थान रॉयल्स के लिए खेल चुके हैं। बटलर साल 2016 और 2017 में मुंबई इंडियन्स के सदस्य रहे थे। इसके बाद साल 2018 में राजस्थान रॉयल्स के साथ जुड़े थे। बटलर को 4.4 करोड़ रुपये की कीमत पर राजस्थान ने अपनी टीम में शामिल किया था। बटलर साल 2018 से 2024 तक राजस्थान रॉयल्स के सदस्य रहे। साल 2022 में राजस्थान ने 10 करोड़ रुपये की मोटी कीमत पर बटलर को रिटेन किया था।
ऐसा रहा है बटलर का आईपीएल करियर
जोस बटलर ने राजस्थान के लिए खेलते हुए आईपीएल में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। बटलर ने आईपीएल में 9 सीजन में खेले 107 मैच में 3582 रन बनाए 38.11 के औसत और 147.53 के स्ट्राइक रेट से बनाए हैं। जिसमें 7 शतक और 19 अर्धशतक शामिल हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 124 रन रहा। साल 2022 में बटलर के करियर का सर्वश्रेष्ठ आईपीएल सीजन रहा। उन्होंने इस साल खेले 17 मैच में 2 बार नाबाद रहते हुए 863 रन 57.53 के औसत और 149.05 के स्ट्राइक रेट से बनाए जिसमें 4 शतक और 4 अर्धशतक शामिल थे। इसके अलावा उन्होंने साल 2018 में 548 रन उन्होंने बनाए थे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर के रहने वाले हैं। इनके पास ...और देखें
India U-19 vs UAE U-19 Asia Cup LIVE Streaming: जानिए कब, कहां और कितने बजे खेला जाएगा भारत और यूएई का मुकाबला
PAK vs ZIM 2nd T20 Pitch Report: पाकिस्तान-जिम्बाब्वे दूसरे टी20 मैच की पिच रिपोर्ट
PAK vs ZIM 2nd T20 Dream11 Prediction: पाकिस्तान और जिम्बाब्वे के बीच दूसरे टी20 मुकाबले से पहले यहां देखें परफेक्ट ड्रीम-11 टीम
IND vs AUS: पिंक बॉल टेस्ट से पहले भारत के लिए खुशखबरी, ऑस्ट्रेलिया के रवाना हुआ कोच गौतम गंभीर
IND vs AUS: एडिलेड टेस्ट में क्या मिडल ऑर्डर में बल्लेबाजी करेंगे रोहित? हरभजन सिंह ने दिया जवाब
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited