IPL 2025 Mega Auction: लखनऊ की जर्सी पहनकर खेलते नजर आएंगे किलर मिलर, इतने करोड़ में हुए नीलाम
गुजरात टाइटन्स के लिए तीन सीजन खेलने वाले दक्षिण अफ्रीका के आतिशी बल्लेबाज डेविड मिलर को लखनऊ सुपर जायंट्स ने आईपीएल 2025 के लिए अपनी टीम में शामिल किया है। मिलर के लिए गुजरात ने आरटीएम कार्ड का इस्तेमाल नहीं किया।
डेविड मिलर
David Miller Sold to LSG: किलर मिलर के नाम से विख्यात बांए हाथ के दक्षिण अफ्रीका बल्लेबाज डेविड मिलर आईपीएल 2025 में लखनऊ सुपर जायंट्स टीम की जर्सी पहनकर खेलते नजर आएंगे। मिलर को आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले गुजरात टाइटन्स की टीम ने रिलीज कर दिया था। ऐसे में मिलर 2 करोड़ के बेस प्राइज और मार्की प्लेयर के रूप में नीलामी में उतरे थे। 35 वर्षीय मिलर की मैच फिनिशिंग एबीलिटी पर इस बार लखनऊ ने भरोसा जताया और 7.50 करोड़ रुपये की कीमत पर अपनी टीम में शामिल किया। मिलर के लिए गुजरात टाइटन्स ने आरटीएम कार्ड का इस्तेमाल नहीं किया।
ऐसा रहा है मिलर का आईपीएल करियर
मिलर ने साल 2012 में आईपीएल डेब्यू किया था। उसके बाद से मिलर लगातार लीग में बने हुए हैं। पंजाब किंग्स की ओर से खेलते हुए उन्हें किलर मिलर का नाम मिला था जिसे उन्होंने आज तक बरकरार रखा है। पंजाब किंग्स, राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटन्स के लिए खेल चुके मिलर ने 12 सीजन में खेले 130 मैच में 43 बार नाबाद रहते हुए 36.55 के औसत और 139,24 के स्ट्राइक रेट से 2924 रन बनाए हैं। उन्होंने इस दौरान एक शतक और 13 अर्धशतक जड़े। नाबाद 101 उनका लीग में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है। इसी शानदार रिकॉर्ड की वजह से मिलर को आईपीएल 2025 में भी मौका मिला है।
साल 2024 में मिलर का फीका रहा था प्रदर्शन
पिछले सीजन गुजरात टाइटन्स के लिए खेलते हुए मिलर का प्रदर्शन फीका रहा था। 9 मैच में मिलर 35 के औसत और 151.08 के स्ट्राइक रेट से 210 रन बनाए थे। जिसमें एक अर्धशतक शामिल था और 55 उनका सीजन में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है। मिलर तीन साल से लगातार गुजरात टाइटन्स के लिए फिनिशर की भूमिका निभाते रहे हैं। साल 2022 में खिताब जीतने वाली गुजरात की टीम का वो अहम हिस्सा रहे थे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर के रहने वाले हैं। इनके पास ...और देखें
ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज सर डॉन ब्रैडमैन की 80 साल पुरानी कैप हुई नीलाम, मिनटों में लगी करोड़ों की बोली
IND vs AUS: 'जरा सोचिए वे कितने बहादुर थे..' ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया की इस रणनीति के मुरीद हुए एलिस्टर कुक
PAK vs ZIM 2nd T20 Highlights: पाकिस्तान ने जिम्बाब्वे को हराया, सीरीज पर 2-0 से जमाया कब्जा
NZ vs ENG: न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम पर लगा जुर्माना, WTC फाइनल की राह हुई मुश्किल
Aaj ka Toss koun Jeeta PAK vs ZIM 2nd T20: जिम्बाब्वे ने जीता टॉस, किया बल्लेबाजी का फैसला
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited