IPL 2023: गुजरात के खिलाफ हार के बाद छलका रोहित शर्मा का दर्द, बताया-जीत की राह में कहां गए भटक

गुजरात टाइटन्स के खिलाफ हार के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने बताया उनकी टीम 234 रन के लक्ष्य का पीछा करने के दौरान रास्ते से कहां भटक गई। और सीजन में उनकी टीम के लिए सबसे सकारात्मक पहलू क्या रहा?

Updated May 27, 2023 | 06:00 AM IST

Rohit Sharma

रोहित शर्मा(साभार IPL/BCCI)

मुख्य बातें
  • रोहित शर्मा ने बताया कहां हुई गुजरात के खिलाफ क्वालीफायर मुकाबले में चूक
  • कौन सा रहा सीजन में टीम के लिए सकारात्मक पहलू
  • सीजन का अंत तीसरे पायदान पर करने का है संतोष
अहमदाबाद: इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन के दूसरे क्वालीफायर में मुंबई इंडियन्स को डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटन्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात टाइटन्स ने शुभमन गिल की 60 गेंद में 129 रन की शानदार शतकीय पारी की बदौलत 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 233 रन की स्कोर खड़ा किया।

ग्रीन और सूर्या के संभालने के बाद भटक गए रास्ता

रोहित ने क्वालीफायर में हार के बाद कहा, गुजरात ने बड़ा स्कोर खड़ा किया और शुभमन गिल ने शानदार बल्लेबाजी की। आज पिच बल्लेबाजी के लिए बेहतरीन थी। हमें लगा कि उन्होंने 20-25 रन ज्यादा बना लिए हैं लेकिन हमारी जैसी बल्लेबाजी है उसे देखते हुए हम मैदान पर लक्ष्य का पीछा करने बेहद सकारात्मक अंदाज में गए थे। हम बड़ी साझेदारियां नहीं कर पाए इसलिए हार का सामना करना पड़ा। कैमरन ग्रीन और सूर्यकुमार यादव ने बीच के ओवरों में अच्छी बल्लेबाजी की लेकिन हम उसके बाद रास्ता भटक गए।

नहीं हासिल कर पाए शुरुआती लय

लक्ष्य का पीछा करने से पहले ड्रेसिंग रूम में हुई चर्चा के बारे में रोहित ने कहा, हमारे बीच इस बात को लेकर चर्चा हुई कि इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए हमें सकारात्मक रहना होग और पॉवरप्ले का पूरा उपयोग करना होगा जो कि हमारे लिए अच्छा नहीं रहा और उस दौरान दो विकेट गंवा दिए। हमें शुरुआत में वो लय हासिल नहीं हुई जो इस तरह के बड़े लक्ष्य को हासिल करने के लिए जरूरी होती है।

यहां नहीं कर पाए गुजरात की बराबरी

रोहित ने आगे कहा, बीच के ओवरों में सूर्यकुमार यादव और कैमरन ग्रीन ने अच्छी बल्लेबाजी की और हमारी जीत के मौके बनाए। हम उसी अंदाज में इस मुकाबले को जीतना चाहते थे जैसे शुभमन गिल ने अंत तक बल्लेबाजी की और पिच पर टिके रहे। जीत के लिए हमारे किसी बल्लेबाज को अंत तक पिच पर टिका रहना चाहिए था। मैच आखिर तक जाता है तो अच्छी पिच और छोटी बाउंड्री वाले मैदान पर कुछ भी हो सकता था। लेकिन जीत का श्रेय गुजरात को जाता है जिसने शानदार प्रदर्शन किया।

पता नहीं कैसे लगी ईशान को चोट
चोट की वजह से मैच से ईशान किशन के बाहर होने के बारे में रोहित ने कहा, ईशान किशन कन्कशन का शिकार हो गए थे ये अप्रत्याशित था। पता नहीं उन्हें चोट कैसे लगी। उनकी जगह निहाल वढ़ेरा के साथ ओपनिंग का निर्णय आखिरी वक्त में लिया गया। एक टीम के रूप में आपको विभिन्न परिस्थितियों के अनुरूप ढलना होता है। इस बारे में हम टूर्नामेंट की शुरुआत से चर्चा कर रहे हैं। मैं उस बारे में कुछ नहीं कहना चाहता लेकिन हमें मैच जीतने के लिए अच्छा खेलना चाहिए था।

बल्लेबाजी रही सीजन में टीम का सकारात्मक पहलू

सीजन में टीम के सकारात्मक पहलुओं के बारे में रोहित ने कहा, इस मैच में खेलना और सीजन में यहां तक पहुंचना बड़ी बात है। हम तीसरे पायदान पर रहे। हमारे लिए इस सीजन में बल्लेबाजी सबसे सकारात्मक पहलू रही, जिसने हमें आत्मविश्वास दिया। कुछ युवा खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। जिसे हम अगले सीजन में आगे लेकर जाएंगे। हमारे दल में क्या बदलाव होते हैं ये देखने का बात होगी।

मजबूत गेंदबाजी वाली टीमें हुईं परेशान

गेंदबाजी के लिहाज से टूर्नामेंट आपके लिए कैसा रहा, ईमानदारी से कहूं तो इस सीजन में सभी गेंदबाजी प्रधान टीमों को चुनौतियों का सामना करना पड़ा। हमने पिछले मुकाबले में शानदार प्रदर्शन किया था। लेकिन ऐसी चीजें होती रहती हैं। हमें शुभमन गिल को जीत का श्रेय देना चाहिए। उन्होंने शानदार बल्लेबाजी की और शानदार फॉर्म में हैं। आशा करता हूं कि वो अपना शानदार फॉर्म जारी रखेंगे।

टिम डेविड से पहले क्यों आए विष्णु विनोद

टिम डेविड को बल्लेबाजी के लिए विष्णु विनोद के बाद भेजे जाने के निर्णय का बचाव करते हुए रोहित ने कहा, टिम को मौजूदा सीजन में हमने एक विशिष्ट भूमिका दी थी। आज हम विष्णु को जल्दी बल्लेबाजी के लिए भेजना चाहते थे। वो एक अच्छे खिलाड़ी हैं हमने उनका खेल देखा है। मैंने व्यक्तिगत तौर पर उनका गेम देखा है लेकिन मेरा ये फैसला नाकाम रहा। मैं उन निर्णयों पर नहीं जाना चाहता जो हमारे लिए गलत साबित हुए।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

आर्टिकल की समाप्ति

© 2023 Bennett, Coleman & Company Limited