IPL 2023, MI vs SRH Pitch Report, Weather: मुंबई और हैदराबाद मैच की पिच रिपोर्ट और मौसम की स्थिति, यहां जानिए

IPL 2023, MI vs SRH Pitch Report and Weather Forecast Today Match: आईपीएल 2023 में आज ( 21 May 2023) मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मुकाबला खेला जाएगा। मुकाबला दोपहर 3.30 बजे शुरू होगा और यह मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम पर खेला जाएगा। जानिए इस मैच की पिच रिपोर्ट और आज मुंबई का कैसा रहेगा मौसम?

Updated May 21, 2023 | 03:25 PM IST

MI vs SRH Pitch Reports

मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैइराबाद पिच रिपोर्ट।

IPL 2023, MI vs SRH Pitch Report Today Match and Weather Forecast: रविवार को आईपीएल के 16वें सीजन के लीग का आखिरी मुकाबला और आखिरी डबल हेडर मुकाबला भी खेला जाएगा। डबल हेडर के पहले मुकाबले में आईपीएल की सबसे सफल टीम मुंबई इंडियंस और प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मैच खेला जाएगा। मुंबई के लिए यह मुकाबला आसान नहीं है। हैदराबाद के खिलाफ मुंबई को संभलकर बल्लेबाजी करने की जरूरत है और टीम को अच्छे रनरेट से जीत हासिल करनी होगी।
आईपीएल के मौजूदा सीजन में अब तक मुंबई इंडियंस 13 मैच खेले हैं, जिसमें उसने 6 मैच जीते हैं, जबकि 7 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। इस समय मुंबई की टीम 14 अंक के साथ पॉइंट टेबल में छठे नंबर पर है। वहीं दूसरी ओर सनराइजर्स हैदराबाद की टीम है, जो प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है। टीम को 13 मैचों में से सिर्फ 4 मैचों में जीत मिली है, जबकि 9 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। हैदराबाद कुल 8 अंक साथ टेबल में सबसे नीचे 10वें नंबर पर है।

कैसी होगी मुंबई-हैदराबाद मैच की पिच रिपोर्ट? (MI vs SRH Pitch Report)

मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच होने वाला यह अहम मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। ये पिच बल्लेबाजों के लिए बेहद फायदेमंद विकेट है। मौजूदा सीजन की बात करें तो इस विकेट पर छठ मैचों में से 4 बार 200 से ज्यादा के स्कोर बने हैं, जबकि दो मैच में स्कोर 190 रन के अंदर रहा। मुंबई और हैदराबाद के बीच आज यहां खेला जाने वाला मुकाबला इस सीजन में वानखेड़े स्टेडियम का आखिरी लीग मैच होगा। इसलिए मुंबई की टीम अपने घरेलू मैदान पर जीत के साथ विदाई लेने की उम्मीद से उतरेगी।

आज कैसा रहेगा मुंबई का मौसम? (Mumbai Weather Today)

जब मुंबई और हैदराबाद की टीमें मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में भिड़ने उतरेंगी तो सबकी नजर मौसम पर भी रहेंगी। रविवार को यहां बारिश की संभावना न के बराबर है। आज बारिश की संभावना सिर्फ एक प्रतिशत है। वहीं, कुछ जगहों पर थोड़ी बहुत बौछार हो सकती है, लेकिन इसका मैच पर असर नहीं पड़ेगा। दिन में धूप खिली रहेगी। इसके चलते खिलाड़ियों को उमस जरूर परेशान करेगी। अब मुंबई के तापमान की बात करें तो मुंबई में आज का अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेंटीग्रेड तक जा सकता है, जबकि न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेंटीग्रेड तक रहने की उम्मीद है।
मुंबई और हैदराबाद मुकाबला इस सीजन का 69वां मुकाबला होगा। मुकाबला दोपहर 3.30 बजे से शुरू होगा। इस मैच में मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा, इशान किशन और सूर्यकुमार यादव के अलावा हैदराबाद के हैनरिक क्लासेन, राहुज त्रिपाठी, अभिषेक शर्मा पर नजर रहेगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

आर्टिकल की समाप्ति

© 2023 Bennett, Coleman & Company Limited