IND vs BAN: बदली भारत और बांग्लादेश व्हाइट बॉल सीरीज की तारीख, आपसी सहमति से बनी बात

IND vs BAN: भारत और बांग्लादेश के बीच वनडे और टी20 सीरीज के कार्यक्रम में बदलाव किया गया है। अब यह बाइलेटरल सीरीज सितंबर 2026 में खेले जाएंगे। यह फैसला दोनों बोर्ड की सहमति के साथ लिए गए।

ind vs ban t20i

भारत और बांग्लादेश वनडे और टी20 सीरीज (साभार-X)

तस्वीर साभार : ANI

IND vs BAN: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) और बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने आपसी सहमति से भारत और बांग्लादेश के बीच अगस्त 2025 में निर्धारित वनडे और टी20 श्रृंखला को स्थगित कर सितंबर 2026 में आयोजित करने का निर्णय लिया है। यह निर्णय दोनों बोर्डों के बीच चर्चा के बाद लिया गया है, जिसमें अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट प्रतिबद्धताओं और दोनों टीमों की अंतरराष्ट्रीय शेड्यूल को ध्यान में रखा गया। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड भारत का सितंबर 2026 में इस इस सीरीज के लिए स्वागत करने को उत्सुक है। इस दौरे का कार्यक्रम जल्द ही घोषित कर दिए जाएंगे।

भारत ने अपना आख़िरी वनडे आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल खेला था। फाइनल में उसने न्यूज़ीलैंड को चार विकेट से हराकर जीत हासिल की थी। कप्तान रोहित शर्मा ने फाइनल में 76 रनों की विजयी पारी खेलकर ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ का पुरस्कार जीता। बल्लेबाज़ी में श्रेयस अय्यर (पांच पारियों में 243 रन, औसत 48.60, दो अर्धशतक) और विराट कोहली (पांच मैचों में 218 रन, औसत 54.50, एक शतक और एक अर्धशतक) ने अहम पारियां खेलीं। गेंदबाज़ी में स्पिनर वरुण चक्रवर्ती और तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद शमी (9 विकेट) ने शानदार काम किया था।

भारत ने आखिरी बार 2024 में बांग्लादेश का दौरा किया था, जहां दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज (3-0) और दो मैचों की टेस्ट श्रृंखला (2-0) खेली गई थी। इस दौरे पर मेहमान टीम ने Bangla Tigers के खिलाफ क्लीन स्वीप हासिल की थी।

बढ़ा विराट और रोहित का इंतजारइस पूरे घटनाक्रम के बाद विराट और रोहित शर्मा के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी का इंतजार और भी लंबा हो चला है। दोनों खिलाड़ी टी20 और टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं। ऐसे में फैंस को उम्मीद थी कि बांग्लादेश दौरे पर दोनों वनडे सीरीज में खेलते नजर आएंगे, लेकिन अब इसका इंतजार थोड़ा लंबा हो गया है। अब दोनों स्टार खिलाड़ी अक्टूबर में होने वाले ऑस्ट्रेलिया दौरे पर नजर आएंगे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

समीर कुमार ठाकुर author

मैं समीर कुमार ठाकुर टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम का अहम सदस्य हूं। मैं मूल रूप से बिहार, बांका जिले का रहने वाला हूं। पत्रका...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited