IND vs AUS:'हो सकता है सोया हुआ शेर जाग जाए..' बॉर्डर-गावस्कर सीरीज से पहले खौफ में ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज
IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जाने वाली 5 मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत 22 नवंबर 2024 से होने वाली है। इस श्रृंखला से पहले ऑस्ट्रेलिया के स्टार गेंदबाज जोश हेजलवुड ने भारतीय टीम की दमदार वापसी की उम्मीद जताई है।
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टेस्ट (फोटो- X)
IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड का मानना है कि न्यूजीलैंड से श्रृंखला में करारी हार से भारत का आत्मविश्वास डगमगा गया होगा, लेकिन उन्होंने अपनी टीम को आगाह करते हुए कहा कि भारतीय टीम अधिक आक्रामक होकर 22 नवंबर से शुरू होने वाली बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में जोरदार वापसी कर सकती है।
भारत को न्यूजीलैंड से तीनों मैच में हार का सामना करना पड़ा। यह पहला अवसर है जबकि घरेलू धरती पर तीन या इससे अधिक टेस्ट मैच की श्रृंखला में उसका सूपड़ा साफ हुआ।हेज़लवुड ने सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड से कहा कि 'हो सकता है कि सोया हुआ शेर जाग गया हो। श्रृंखला शुरू होने पर ही हमें पता चलेगा की चीजें कैसे आगे बढ़ रही हैं।'
भारत के लिए जीत जरूरी
घरेलू धरती पर हार न केवल भारत के टेस्ट क्रिकेट इतिहास के सबसे बुरे दौर में से एक है, बल्कि इससे रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम की अगले साल के विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल के लिए क्वालीफाई करने की संभावनाओं को भी करारा झटका लगा है।लगातार तीन हार का मतलब है कि भारत ने डब्ल्यूटीसी तालिका में ऑस्ट्रेलिया से अपना शीर्ष स्थान गंवा दिया है।भारत को लगातार तीसरी बार डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए क्वालीफाई करने के लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने पांच में से चार मैच जीतने की कठिन चुनौती का सामना करना पड़ रहा है।
न्यूजीलैंड की जीत से ऑस्ट्रेलिया को फायदा
हेज़लवुड ने कहा कि 'इस करारी हार से उनका आत्मविश्वास कुछ डगमगाया होगा। उसके कुछ खिलाड़ी यहां खेल चुके हैं लेकिन कुछ ऐसे बल्लेबाज हैं जिनको यहां खेलने का अनुभव नहीं है। इसलिए वह पूरी तरह से सुनिश्चित नहीं होंगे कि उन्हें यहां किस तरह की चुनौती का सामना करना पड़ेगा। यह परिणाम निश्चित रूप से हमारे लिए अच्छा होगा।न्यूजीलैंड की टीम को भी श्रेय मिलना चाहिए। उन्होंने पूरी श्रृंखला में शानदार क्रिकेट खेली। श्रृंखला तो छोड़ो भारत में एक मैच जीतना भी काफी मुश्किल होता है।’’
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस...और देखें
India U-19 vs UAE U-19 Asia Cup LIVE Streaming: जानिए कब, कहां और कितने बजे खेला जाएगा भारत और यूएई का मुकाबला
PAK vs ZIM 2nd T20 Pitch Report: पाकिस्तान-जिम्बाब्वे दूसरे टी20 मैच की पिच रिपोर्ट
PAK vs ZIM 2nd T20 Dream11 Prediction: पाकिस्तान और जिम्बाब्वे के बीच दूसरे टी20 मुकाबले से पहले यहां देखें परफेक्ट ड्रीम-11 टीम
IND vs AUS: पिंक बॉल टेस्ट से पहले भारत के लिए खुशखबरी, ऑस्ट्रेलिया के रवाना हुआ कोच गौतम गंभीर
IND vs AUS: एडिलेड टेस्ट में क्या मिडल ऑर्डर में बल्लेबाजी करेंगे रोहित? हरभजन सिंह ने दिया जवाब
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited