IND vs ENG 1st Test Toss Update: इंग्लैंड ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी
IND vs ENG Toss Updates, Who Won The Toss Today, Aaj ka Toss kaun Jita: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहले मैच आज से खेला जा रहा है। इस मैच में टॉस की खास भूमिका रहने वाली है। आइए जानते हैं कि सिक्का किसके पक्ष में गिरा है।

भारत बनाम इंग्लैंड आज का टॉस कौन जीता
Who Won the toss today IND vs ENG 1st Test Today Match Toss Update: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत आज (20 जून 2025) से हो रही है। इसके पहले मैच का आयोजन इंग्लैंड के लीड्स स्थित हेडिंग्ले स्टेडियम (Headingley Leeds) में किया जा रहा है। इस मैच में भारतीय टीम एक नए कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) की लीडरशीप में उतर रही है। वहीं दूसरी ओर इंग्लैंड की कमान उनके अनुभवी कप्तान बेन स्टोक्स (Ben Stokes) के हाथों में हैं। ये दोनों ही टीमों के लिए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 (WTC 2025-27) साइकल की शुरुआत है ऐसे में दोनों ही टीमें जीत के साथ आगाज करना चाहेगी। लीड्स में भारत और इंग्लैंड के बीच अब तक कई रोमांचक मैच हुए हैं और इस मुकाबले में भी रोमांच की सारी हदें पार हो सकती हैं। मैच में टॉस का खास महत्व रह सकता है ऐसे में आइए जानते हैं कि सिक्का किसके पक्ष में गिरा है।
भारत और इंग्लैंड के बीच आज तक 136 टेस्ट मैच खेले जा चुके हैं जिनमें इंग्लैंड की टीम ने 51 बार भारत को हराया है। जबकि टीम इंडिया को इंग्लैंड के खिलाफ 35 टेस्ट मैचों में जीत मिली है। वहीं 50 मुकाबले ड्रॉ रहे हैं। मौजूदा टेस्ट सीरीज इंग्लैंड की जमीन पर होने जा रही है तो इससे जुड़े आंकड़े भी जान लेते हैं। इन दोनों टीमों के बीच इंग्लैंड में अब तक 67 टेस्ट मैच हुए हैं जिसमें मेजबान टीम का पलड़ा बहुत भारी रहा है। इंग्लैंड ने अपनी जमीन पर भारत को 36 टेस्ट मैचों में शिकस्त दी है। जबकि भारत आज तक इंग्लैंड में सिर्फ 9 टेस्ट मैच जीत पाया है।
भारत बनाम इंग्लैंड पहले टेस्ट मैच की पिच रिपोर्ट (IND vs ENG 1st Test Pitch Report)
इंग्लैंड क्रिकेट टीम और भारतीय क्रिकेट टीम के बीच आज से शुरू हो रहा पहले टेस्ट मैच लीड्स के हेडिंग्ले क्रिकेट ग्राउंड (Headingley Cricket Ground) पर आयोजित होना है। इस मैदान की बात करें तो यहां की पिच पर बल्लेबाजों को रन बनाने के खूब मौके मिलेंगे और जो पिच तैयार की गई है उसको देखकर ऐसा लगता है कि बड़ा स्कोर भी खड़ा हो सकता है, लेकिन एक हकीकत ये भी है कि यहां पर तेज गेंदबाजों का दबदबा ज्यादा रहा है और उनके टीम इंडिया को उनके खौफ से बचकर रहना होगा, यही इंग्लैंड के बल्लेबाजों पर भी लागू होता है।
भारत बनाम इंग्लैंड पहले टेस्ट में टॉस कब होगा? (India vs England 1st Test Toss Timing)
भारत बनाम इंग्लैंड पहले टेस्ट मैच की शुरुआत 3:30 बजे से होगी। इसका टॉस भारतीय समयानुसार दोपहर 3:00 बजे होगा।
भारत बनाम इंग्लैंड पहले टेस्ट में टॉस कहां होगा? (India vs England 1st Test Toss Venue)
भारत बनाम इंग्लैंड मैच लीड्स स्थित हेडिंग्ले स्टेडियम में खेला जाएगा।
भारत बनाम इंग्लैंड पहले टेस्ट मैच में टॉस किसने जीता ? (India vs England 1st Test toss winner today)
भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस...और देखें

आरसीबी स्टार यश दयाल के खिलाफ FIR दर्ज, यौन शोषण का है मामला

IND U19 vs ENG U19: भारत को 7 विकेट से हराकर इंग्लैंड ने जीता आखिरी मैच, गंवाया सीरीज

Wimbledon 2025: 25वें ग्रैंड स्लैम के एक और कदम करीब पहुंचे जोकोविच, फेडरर और विराट बने गवाह

ZIM vs SA Highlights: मुल्डर की ऐतिहासिक पारी के अलावा जिम्बाब्वे को खेलना पड़ा फॉलो-ऑन, ऐसा रहा दूसरे दिन का हाल

DPL 2025 Auction: दिल्ली प्रीमियर लीग में सहवाग ने कोहली को पछाड़ा, नहीं बिके वेदांत
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited