IND vs ENG 1st ODI Pitch Report: भारत-इंग्लैंड पहले वनडे मैच की पिच रिपोर्ट
IND vs ENG 1st ODI Pitch Report Today Match In Hindi: आज (6 February 2025) टीम इंडिया और मेहमान इंग्लैंड के बीच तीन वनडे अंतरराष्ट्रीय मैचों की द्विपक्षीय सीरीज का आगाज होने जा रहा है। सीरीज का पहला वनडे मैच आज नागपुर में खेला जाएगा। इससे पहले भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टी20 मैचों की सीरीज को भारत ने 4-1 से अपने नाम किया था। अब 50 ओवर फॉर्मेट की बारी है जहां कई दिग्गज खिलाड़ियों की वापसी होगी जिसमें विराट कोहली और रोहित शर्मा भी शामिल हैं। यहां हम जानेंगे भारत-इंग्लैंड पहले वनडे मैच की पिच रिपोर्ट।

भारत-इंग्लैंड पहले वनडे मैच की पिच रिपोर्ट
- भारत बनाम इंग्लैंड वनडे सीरीज 2025
- आज भारत और इंग्लैंड के बीच पहला वनडे मैच
- पहला वनडे मुकाबला नागपुर में खेला जाएगा
IND vs ENG 1st ODI Pitch Report In Hindi Today Match: भारतीय क्रिकेट टीम और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच टी20 क्रिकेट सीरीज के बाद अब बारी है 50 ओवर प्रारूप यानी वनडे सीरीज की। आज भारत और इंग्लैंड के बीच पहला वनडे (India vs England 1st ODI) खेला जाएगा। ये मुकाबला नागपुर (Nagpur) में खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच इस सीरीज के लिए कई दिग्गज खिलाड़ियों की एंट्री हुई है। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 वनडे फॉर्मेट का टूर्नामेंट होगा जो 19 फरवरी से शुरू होना है, उसके लिए ये सीरीज टीम इंडिया की आखिरी तैयारी होगी। भारत-इंग्लैंड वनडे सीरीज में टीम इंडिया की कमान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के हाथों में होगी। जबकि इंग्लैंड वनडे टीम के कप्तान जोस बटलर (Jos Buttler) हैं। पहला वनडे मैच आज भारतीय समय के मुताबिक दोपहर 1:30 बजे से शुरू होगा और टॉस 1:00 बजे होगा।
आज भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जाने वाले पहले वनडे मैच से पूर्व हम यहां आपको बता देते हैं कि वनडे क्रिकेट इतिहास में इन दोनों टीमों का इतिहास कैसा रहा है। टीम इंडिया और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच अब तक वनडे इतिहास में 107 मैच खेले जा चुके हैं। इन मैचों में टक्कर कांटे की रही है। भारत ने 58 वनडे मैचों में इंग्लैंड को मात दी है। जबकि इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने 44 मैचों में विजय हासिल की है। वहीं, 2 मैच टाई रहे और 3 मैचों का कोई नतीजा नहीं निकला। भारत की जमीन पर अब तक हुए भारत-इंग्लैंड वनडे मैचों के आंकड़ों की बात करें तो, यहां पर दोनों टीमों के बीच 52 वनडे अंतरराष्ट्रीय मुकाबले हो चुके हैं, जिनमें 34 मैच भारतीय क्रिकेट टीम ने जीते हैं। जबकि इंग्लैंड ने मेजबान भारत को 17 वनडे मैचों में पस्त करने में सफलता हासिल की है।
भारत-इंग्लैंड पहले वनडे मैच की पिच रिपोर्ट (IND vs ENG 1st ODI Pitch Report)
मेजबान भारतीय टीम और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के आज खेला जाने वाला वनडे सीरीज का पहला मैच नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम (VCA Stadium) में आयोजित होने जा रहा है। ये नागपुर का नया मैदान है। इस मैदान की पिच वैसे तो हमेशा से बल्लेबाजों को फायदा पहुंचाती आई है लेकिन यहां पर गेंदबाजों को भी काफी मदद मिलती रही है, चाहे तेज गेंदबाज हों या फिर स्पिनर्स। इस ग्राउंड पर अब तक का सर्वाधिक वनडे स्कोर 7 विकेट पर 354 रन है जो भारत ने 2009 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बनाए थे। वहीं यहां का न्यूनतम वनडे स्कोर कनाडा के नाम दर्ज है जो 2011 में जिम्बाब्वे के खिलाफ 123 रन पर ऑलआउट हो गई थी। यहां भारतीय टीम ने 2013 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 351 रनों के टारगेट को हासिल करके लक्ष्य का सफलतापूर्वक पीछा करने का रिकॉर्ड भी बनाया हुआ है। वनडे क्रिकेट में वीसीए स्टेडियम पर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम का औसत स्कोर 288 रन है। यहां पर खेले गए 9 वनडे मैचों में से 3 मुकाबलों में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को जीत मिली है। जबकि लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम को 6 मैचों में जीत हासिल हुई है। ऐसे में ये साफ है कि यहां की पिच में दोनों पारियों में ज्यादा कुछ बदलाव देखने को मिलने नहीं वाला और गेंदबाजों की बल्लेबाजों से जबरदस्त टक्कर देखने को मिलेगी।
आज कैसा रहेगा नागपुर का मौसम (Nagpur Weather Today)
पिच के अलावा यहां के मौसम की बात भी कर लेते हैं। आज नागपुर में मौसम पूरी तरह साफ रहने का अनुमान है। धूप खिली रहेगी और हवा की रफ्तार भी कम रहने वाली है। उमस भी तकरीबन 38 प्रतिशत रहने का अनुमान है। दिन गर्म रहेगा, जैसे-जैसे शाम होगी तब खिलाड़ियों को गर्मी से थोड़ी राहत जरूर मिलेगी। नागपुर में आज अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेंटीग्रेड, जबकि न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेंटीग्रेड तक रहने के आसार हैं।
पहले वनडे मैच में इन खिलाड़ियों पर रहेंगी नजरें (Players To Watch Out For In IND vs ENG 1st ODI)
भारत और इंग्लैंड के बीच वनडे सीरीज के इस पहले मुकाबले में कई सीनियर व दिग्गज खिलाड़ियों पर फैंस की नजरें रहेंगी। भारतीय वनडे टीम की बात करें तो कप्तान रोहित शर्मा के अलावा विराट कोहली (Virat Kohli) की भी मैदान पर वापसी हो रही है और उन पर इस फॉर्मेट में सभी की उम्मीदें टिकी रहेंगी। उनके अलावा शुभमन गिल (Shubman Gill), हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya), टीम में अचानक शामिल किए गए स्पिनर वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakravarthy) और काफी समय बाद मैदान पर वापसी करने जा रहे चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) से सबको काफी आस रहेगी। जसप्रीत बुमराह पहले दो वनडे मैचों में टीम का हिस्सा नहीं होंगे, तो उनकी भरपाई हर्षित राणा (Harshit Rana) और अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) करने का प्रयास करेंगे। अगर इंग्लैंड वनडे टीम की बात करें तो कप्तान बटलर के साथ-साथ टीम के साथ जुड़ चुके दिग्गज बल्लेबाज जो रूट (Joe Root), जेमी स्मिथ (Jamie Smith), फिल सॉल्ट (Phil Salt), ब्रायडन कार्स (Brydon Carse), ऑलराउंडर रेहान अहमद (Rehan Ahmed) और लियाम लिविंगस्टोन (Liam Livingstone) के साथ मार्क वुड (Mark Wood), जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) और साकिब महमूद (Saqid Mahmood) से उम्मीदें रहने वाली हैं।
नागपुर में पिछले 5 ODI मैचों के स्कोरकार्ड और नतीजे (Last 5 ODI Matches Scorecards And Results At Nagpur)
तारीख | टीमें | स्कोरकार्ड | नतीजे |
28 फरवरी 2011 (विश्व कप) | कनाडा-जिम्बाब्वे | जिम्बाब्वे- 298/9, कनाडा- 123 ऑलआउट (42.1 ओवर) | जिम्बाब्वे 175 रन से जीता |
12 मार्च 2011 (विश्व कप) | भारत-दक्षिण अफ्रीका | भारत- 296 ऑलआउट, दक्षिण अफ्रीका- 300/7 | दक्षिण अफ्रीका 3 विकेट से जीता |
30 अक्टूबर 2013 | भारत-ऑस्ट्रेलिया | ऑस्ट्रेलिया- 350/6, भारत- 351/4 (49.3 ओवर) | भारत 6 विकेट से जीता |
1 अक्टूबर 2017 | भारत-ऑस्ट्रेलिया | ऑस्ट्रेलिया- 242/9, भारत- 243/3 (42.5 ओवर) | भारत 7 विकेट से जीता |
5 मार्च 2019 | भारत-ऑस्ट्रेलिया | भारत- 250 ऑलआउट, ऑस्ट्रेलिया- 242 ऑलआउट (49.3 ओवर) | भारत 8 रन से जीता |
भारतीय वनडे टीमः रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद। शमी, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, वॉशिंगटन सुंदर और अक्षर पटेल।
इंग्लैंड वनडे टीमः जोस बटलर (कप्तान), जो रूट, फिलिप सॉल्ट, हैरी ब्रुक, बेन डकेट, जेमी स्मिथ, जेकब बेथेल, ब्रायडन कार्स, लियाम लिविंगस्टोन, साकिब महमूद, आदिल राशिद, मार्क वुड, जेमी ओवरटन, जोफ्रा आर्चर और गस एटकिंसन।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
शिवम् अवस्थी टाइम्स नाऊ नवभारत डिजिटल में स्पोर्ट्स डेस्क के इंचार्ज हैं। वो कानपुर से ताल्लुक रखते हैं। इनको खेल पत्रकारिता में तकरीबन 16 सालों का...और देखें

IPL 2025 DC vs LSG Match Preview: नए कप्तानों के नेतृत्व में जीत से आगाज करने के लिए उतरेंगे दिल्ली और लखनऊ, मैच से जुड़ी जानकारी यहां देखें

IPL 2025, DC vs LSG Match: पुरानी टीम लखनऊ के खिलाफ क्यों नहीं खेले केएल राहुल, जानिए वजह

DC VS LSG LIVE, दिल्ली वर्सेज लखनऊ आईपीएल लाइव स्कोर: केएल राहुल प्लेइंग 11 से बाहर, दिल्ली कैपिटल्स पहले करेगी गेंदबाजी

DC vs LSG Match Toss Update: दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी

DC vs LSG Dream11 Prediction: दिल्ली और लखनऊ का मुकाबला आज, मैच से पहले चुनें ड्रीम इलेवन टीम
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited