IND vs BAN Pitch Report, Weather: भारत-बांग्लादेश चैंपियंस ट्रॉफी मैच की पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल
IND vs BAN Pitch Report And Dubai International Cricket Stadium Dubai Weather Forecast In Hindi: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में गुरुवार को भारत टूर्नामेंट में अपना पहला मैच खेलने उतरेगा। चैंपियंस ट्रॉफी का ये दूसरा मुकाबला होगा जो भारत और बांग्लादेश के बीच खेला जाएगा। इस मैच का आयोजन संयुक्त अरब अमीरात के दुबई में होगा। आइए जानते हैं भारत और बांग्लादेश के बीच होने वाले इस चैंपियंस ट्रॉफी मैच की पिच रिपोर्ट और कैसी है दुबई के मौसम की स्थिति।

भारत-बांग्लादेश चैंपियंस ट्रॉफी मैच की पिच रिपोर्ट और दुबई का मौसम
- आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का दूसरा मैच
- भारत और बांग्लादेश की टीमें होंगी आमने-सामने
- टीम इंडिया अपने सारे मैच यूएई में खेलेगी
IND (India) vs BAN (Bangladesh) Pitch Report And Dubai Weather Forecast: दुनिया की टॉप 8 वनडे क्रिकेट टीमों के बीच शुरू हो चुके मिनी वनडे वर्ल्ड कप आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अब भारतीय क्रिकेट टीम चुनौती देने के लिए तैयार है। भारत गुरुवार को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अपना पहला मैच खेलने उतरेगी। भारत का सामना बांग्लादेश से होगा। ये ग्रुप-ए का पहला मैच होगा। भारत और बांग्लादेश के बीच होने वाला टूर्नामेंट का दूसरा मुकाबला यूएई के शहर दुबई के दुबई अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम (Dubai International Cricket Stadium) में आयोजित होगा। ये टूर्नामेंट वनडे फॉर्मेट में खेला जाएगा। यहां आपको बताएंगे भारत-बांग्लादेश वनडे मैच की पिच रिपोर्ट और मैच के दिन कैसा रहने वाला है दुबई का मौसम।
टीम इंडिया और बांग्लादेश के बीच आज तक चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में सिर्फ एक ही मुकाबला हुआ है। वो मैच 2017 की चैंपियंस ट्रॉफी में हुआ था। उस दौरान टूर्नामेंट का आयोजन इंग्लैंड में हुआ था और भारत-बांग्लादेश की भिड़ंत बर्मिंघम में हुई थी। उस मैच में बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत को 265 रनों का टारगेट दिया था। टीम इंडिया की तरफ से रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की 123 रनों की पारी और विराट कोहली (Virat Kohli) की नाबाद 96 रनों की बदौलत भारत ने उस मुकाबले को आसानी से जीत लिया था। आइए अब जान लेते हैं इस बार इन दोनों टीमों के बीच चैंपियंस ट्रॉफी में होने वाले मैच की पिच रिपोर्ट।
भारत बनाम बांग्लादेश वनडे मैच की पिच रिपोर्ट (IND vs BAN Pitch Report In Dubai)
भारत और बांग्लादेश के बीच गुरुवार को खेले जाने वाले चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का मैच दुबई स्थित दुबई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। गौरतलब है कि इस टूर्नामेंट की मेजबानी पाकिस्तान और यूएई संयुक्त रूप से कर रहे हैं क्योंकि भारत ने पाकिस्तान में खेलने से इनकार कर दिया था। भारत अपने सभी मैच यूएई में खेलेगा। भारत और बांग्लादेश मैच की पिच के बारे में बात करें तो दुबई की विकेट वनडे क्रिकेट में अब तक बल्लेबाजों के लिए काफी फायदेमंद साबित होती आई है। यहां का सर्वाधिक वनडे स्कोर 355 रन है जो इंग्लैंड के नाम दर्ज है। इस पिच पर गेंदबाजों में तेज गेंदबाजों को मदद मिलेगी और वे शुरुआती विकेट निकाल सकते हैं।
दुबई के मैदान के कुछ खास आंकड़े (Dubai International Cricket Stadium Stats)
दुबई में अब तक सर्वाधिक वनडे टीम स्कोर 355/5- इंग्लैंड द्वारा पाकिस्तान के खिलाफ 2015 में बनाया गया दुबई में अब तक का न्यूनतम वनडे स्कोर 91 रन- नामिबिया की टीम यूएई के खिलाफ ऑलआउट हुई इस मैदान पर अब तक सबसे बड़ी पारी 144 रन- बांग्लादेश के मुश्फिकुर रहीम ने श्रीलंका के खिलाफ 2018 में खेली दुबई स्टेडियम में बेस्ट बॉलिंग प्रदर्शन 6/38- शाहिद अफरीदी ने 2009 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दुबई में पहली पारी का औसत स्कोर 219 रन
दुबई में कैसा है मौसम का हाल (Dubai Weather Forecast)
दुबई में अब तक सर्वाधिक वनडे टीम स्कोर | 355/5- इंग्लैंड द्वारा पाकिस्तान के खिलाफ 2015 में बनाया गया |
दुबई में अब तक का न्यूनतम वनडे स्कोर | 91 रन- नामिबिया की टीम यूएई के खिलाफ ऑलआउट हुई |
इस मैदान पर अब तक सबसे बड़ी पारी | 144 रन- बांग्लादेश के मुश्फिकुर रहीम ने श्रीलंका के खिलाफ 2018 में खेली |
दुबई स्टेडियम में बेस्ट बॉलिंग प्रदर्शन | 6/38- शाहिद अफरीदी ने 2009 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ |
दुबई में पहली पारी का औसत स्कोर | 219 रन |
भारत-बांग्लादेश चैंपियंस ट्रॉफी मैच दुबई में खेला जाना है, ये मैच भारतीय समय के अनुसार दोपहर 2:30 बजे से शुरू होगा। तो आइए जान लेते हैं कि गुरुवार को वहां मौसम कैसा रहने वाला है। गुरुवार को दुबई में ज्यादातर आसमान में बादल छाए रहेंगे और 15 प्रतिशत बारिश का अनुमान भी है। हालांकि उम्मीद है कि इससे मैच पर ज्यादा प्रभाव नहीं पड़ेगा। दुबई में उमस काफी होने वाली है और हवा की रफ्तार भी ज्यादा नहीं होगी। दुबई में गुरुवार का अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेंटीग्रेड तक जाने का अनुमान है। जबकि न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेंटीग्रेड तक रहने के आसार हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
शिवम् अवस्थी टाइम्स नाऊ नवभारत डिजिटल में स्पोर्ट्स डेस्क के इंचार्ज हैं। वो कानपुर से ताल्लुक रखते हैं। इनको खेल पत्रकारिता में तकरीबन 16 सालों का...और देखें

भारत ने 2030 राष्ट्रमंडल खेलों की मेजबानी के लिए पेश किया दावा: खेल मंत्रालय सूत्र

भारत ने यूथ ओलंपिक 2030 की मेजबानी के लिए पेश किया दावा: रिपोर्ट

IPL 2025: आईपीएल शेड्यूल में हुआ बदलाव, कोलकाता से गुवाहाटी पहुंचा ये मुकाबला

IPL 2025: आईपीएल में सलाइवा बैन हटने पर सिराज ने जताई खुशी, बोले अब होगा...

IPL 2025 Full Schedule: 13 वेन्यू पर होंगे 74 मुकाबले, यहां देखें आईपीएल 2025 का पूरा शेड्यूल
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited