Champions Trophy 2025: क्या चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में पहुंचेगी पाकिस्तान की टीम? रवि शास्त्री ने की भविष्यवाणी

Pakistan ICC Champions Trophy 2025 Prediction: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत 19 फरवरी 2025 से हो रही है। इस टूर्नामेंट का आयोजन पाकिस्तान और दुबई में किया जा रहा है। ऐसे में क्या मोहम्मद रिजवान की टीम सेमीफाइनल में पहुंच पाएगी कि नही आइए जानते हैं।

Pakistan cricket team pcb

पाकिस्तान क्रिकेट टीम (फोटो- PCB)

Pakistan ICC Champions Trophy 2025 Prediction: भारत के पूर्व कोच रवि शास्त्री का मानना है कि खतरनाक तेज गेंदबाजी आक्रमण और घरेलू परिस्थितियों में खेलने से मेजबान पाकिस्तान आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट में दमदार प्रदर्शन कर सकता है, भले ही उसे सलामी बल्लेबाज सैम अयूब की कमी खलेगी।गत चैंपियन पाकिस्तान ने हाल में दक्षिण अफ्रीका, जिम्बाब्वे और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगातार तीन वनडे श्रृंखलाएं जीती जिससे वह आत्मविश्वास के साथ चैंपियंस ट्रॉफी में उतरेगा।

शास्त्री ने आईसीसी रिव्यू में कहा कि 'मेरा मानना है कि पाकिस्तान इस तरह की टीम है जिसने पिछले छह से आठ महीनों में सीमित ओवरों की क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है विशेष कर दक्षिण अफ्रीका में उसका प्रदर्शन बेहतरीन था।'पाकिस्तान की टीम के महत्वपूर्ण सदस्य अयूब चोटिल होने के कारण इस प्रतियोगिता में नहीं खेल पाएंगे लेकिन शास्त्री का मानना है कि इसके बावजूद उसकी टीम में काफी अच्छे खिलाड़ी हैं।

पाकिस्तान को मिलेगा घरेलू परिस्थितियों का फायदा- शास्त्री

रवि शास्त्री ने कहा कि - 'उसे (पाकिस्तान) को शीर्ष क्रम में अयूब की कमी महसूस होगी क्योंकि वह महत्वपूर्ण खिलाड़ी है लेकिन पाकिस्तान की टीम घरेलू परिस्थितियों में खतरनाक टीम है। मेरा मानना है कि उसे सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करना चाहिए। इसके बाद कोई भी टीम जीत सकती है। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने शास्त्री की बात पर सहमति व्यक्त करते हुए पाकिस्तान के तेज गेंदबाजी आक्रमण का जिक्र किया, जिसमें शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ, मोहम्मद हसनैन शामिल हैं।

रिकी पोंटिंग ने भी जताया भरोसा

रिकी पोंटिंग ने भी पाकिस्तान की टीम पर भरोसा जताते हुए कहा कि 'मैं रवि से पूरी तरह सहमत हूं। अयूब शानदार खिलाड़ी है और उनकी कमी पूरा करना मुश्किल होगा, लेकिन पाकिस्तान का तेज गेंदबाजी आक्रमण बहुत अच्छा है। शाहीन अफरीदी और नसीम शाह की अगुवाई में उसके तेज गेंदबाजों ने हाल के दिनों में अच्छा प्रदर्शन किया है। उनके पास किसी भी तरह की बल्लेबाजी लाइनअप को परेशान करने के लिए तेजी और कौशल है।'पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी में अपना पहला मैच 19 फरवरी को कराची में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलेगा। इसके बाद उसका सामना 23 फरवरी को दुबई में भारत से होगा।

(भाषा)

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

SIddharth Sharma author

सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited