Champions Trophy 2025: वेन्यू विवाद के बीच आईसीसी ने रद्द किया चैंपियंस ट्रॉफी से जुड़ा कार्यक्रम!
Champion Trophy 2025: आईसीसी ने 11 नवंबर को होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी से जुड़े एक कार्यक्रम को रद्द कर दिया गया है। हालांकि, आईसीसी ने इसके बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है। माना जा रहा है कि वेन्यू को लेकर बीसीसीआई और पीसीबी के बीच खींचतान को लेकर आईसीसी को यह कार्यक्रम टालना पड़ा है।
भारत और पाकिस्तान (साभार-ICC)
Champion Trophy 2025: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने 11 नवंबर को होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी से जुड़े एक इवेंट को रद्द कर दिया है। क्रिकबज की मानें तो चैंपियंस ट्रॉफी के आयोजन को लेकर यह कार्यक्रम लाहौर में होना था जिसे टाल दिया गया है। टूर्नामेंट के शेड्यूल को लेकर चल रही रस्साकस्सी के कारण इसे रद्द किया जा रहा है। 19 फरवरी से 19 मार्च, 2025 तक पाकिस्तान की मेजबानी में होने वाले इस मिनी वर्ल्ड कप के आयोजन में भारत की भागीदारी को लेकर अब तक कुछ साफ नहीं हो पाया है।
हालांकि, आईसीसी ने आधिकारिक तौर पर इस कार्यक्रम के रद्द होने की कोई भी जानकारी साझा नहीं की है। सूत्रों का कहना है कि भारत के पाकिस्तान जाकर न खेलने के फैसले के बाद जो स्थिति उत्पन्न हुई है उसी के कारण आईसीसी असमंजस में है। कुछ अधिकारी खराब मौसम को इस कार्यक्रम के रद्द होने का कारण बता रहे हैं।
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 पाकिस्तान के तीन शहरों कराची, लाहौर और रावलपिंडी में खेला जाएगा। बीसीसीआई ने आईसीसी को सूचित कर दिया है कि वह पाकिस्तान जाकर खेलने में असमर्थ है और हाइब्रिड मॉडल की संभावना सबसे ज्यादा है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड भी बीसीसीआई के इस रवैये पर आईसीसी से स्प्ष्ठ जानकारी चाहता है जो अब तक उसे नहीं मिली है।
आधिकारिक तौर पर चैंपियंस ट्रॉफी का शेड्यूल भले जारी नहीं किया गया हो लेकिन आईसीसी के शेड्यूल ड्रॉफ्ट के अनुसार भारत के मैच 20 मार्च को बांग्लादेश के खिलाफ, 23 मार्च को न्यूजीलैंड के खिलाफ और 1 मार्च को पाकिस्तान के खिलाफ रखे गए हैं। ये सभी मैच लाहौर में प्रस्तावित हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
मैं समीर कुमार ठाकुर टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम का अहम सदस्य हूं। मैं मूल रूप से बिहार, बांका जिले का रहने वाला हूं। पत्रका...और देखें
IND vs AUS 2nd Test LIVE Streaming: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टेस्ट मुकाबला कब और कहां खेला जाएगा, मैच से जुड़ी हर जानकारी यहां देखें
India U-19 vs Japan U-19 Asia Cup LIVE Streaming: जानिए कब, कहां और कितने बजे खेला जाएगा भारत और जापान का मुकाबला
SA vs SL 2nd Test: श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट से पहले द. अफ्रीका को लगा करारा झटका
PV Sindhu Retiremet Plan: पीवी सिंधू ने सैयद मोदी इंटरनेशनल का खिताब जीतने के बाद बताया कब लेंगी संन्यास
Syed Mushtaq Ali Trophy: मोहम्मद शमी की किफायती गेंदबाजी से बंगाल ने दर्ज की जीत, बड़ौदा को सौराष्ट्र ने दी पटखनी
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited