Womens T20 World Cup : इंग्लैंड की महिला टीम ने पाकिस्तानी टीम को धो डाला, अब सेमीफाइनल में इस टीम से होगा सामना

ENGW vs PAKW 2023: इंग्लैंड ने महिला टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान को 114 रन से हराया। टीम की यह मौजूदा वर्ल्ड कप में लगातार चौथी जीत है, जबकि पाकिस्तान की यह चार मैचों में तीसरी हार है। इसी जीत के साथ सेमीफाइनल में अब इंग्लैंड का सामना इस टीम से होगा।

England Cricket Team.

इंग्लैंड महिला टीम की खिलाड़ी जश्न मनाती हुईं। (फोटो - टी20 वर्ल्ड कप के ट्विटर से)

तस्वीर साभार : भाषा

केपटाउन। इंग्लैंड ने महिला टी20 वर्ल्ड कप में अपने आखिरी लीग मैच में पाकिस्तान पर 114 रन से हराकर जीत के सिलसिला को बरकरार रखा। इसी जीत के साथ आईसीसी महिला टी20 विश्व कप के ग्रुप दो में अपना पहला स्थान बरकरार रखा, जिसका मतलब है कि ग्रुप में दूसरे स्थान पर रहने वाली भारतीय टीम को सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया की मजबूत टीम की चुनौती का सामना करना होगा। वहीं, दूसरे सेमीफाइनल में इंग्लैंड का सामना दक्षिण अफ्रीका से होगा।

200+ का स्कोर किया इंग्लैंड ने इंग्लैंड ने पाकिस्तान के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और पांच विकेट पर 213 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। महिला टी20 विश्वकप में यह पहला अवसर है जब किसी टीम ने 200 रन की संख्या पार की। पाकिस्तान की टीम इसके जवाब में निर्धारित 20 ओवरों में नौ विकेट पर 99 रन ही बना पाई।

साइवर ब्रंट ने निभाई अहम भूमिकाइंग्लैंड की जीत में नेट साइवर ब्रंट ने अहम भूमिका निभाई। उन्होंने 40 गेंदों पर नाबाद 81 रन बनाए, जिसमें 12 चौके और एक छक्का शामिल है। सलामी बल्लेबाज डेनीली वाइट ने 33 गेंदों पर 59 रन बनाकर इंग्लैंड को अच्छी शुरुआत दिलाई। इन दोनों के अलावा एमी जोंस ने 31 गेंदों पर 47 रन की आक्रामक पारी खेली। पाकिस्तान किसी भी समय लक्ष्य हासिल करने की स्थिति में नहीं दिखा। उसके चार बल्लेबाज दोहरे अंक में पहुंचे, जिनमें से नौवें नंबर की बल्लेबाज तुबा हसन ने सर्वाधिक 28 रन बनाए। इंग्लैंड की तरफ से कैथरीन साइवर-ब्रंट और शार्लेट डीन ने दो-दो विकेट लिए।

इंग्लैंड का सामना अब इस टीम से इंग्लैंड ने ग्रुप-दो में अपने चारों मैच जीतकर आठ अंक हासिल किए। वह सेमीफाइनल में ग्रुप-एक से दूसरे स्थान पर रहने वाली टीम से भिड़ेगा। भारत ने चार में से तीन मैच जीते और वह छह अंकों के साथ ग्रुप दो में दूसरे स्थान पर रहा। सेमीफाइनल में उसका सामना गुरुवार को ऑस्ट्रेलिया से होगा जिसने ग्रुप एक में अपने चारों मैच जीतकर आठ अंक के साथ पहला स्थान हासिल किया था।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited