Duleep Trophy 2024: 6,4,6.. संकटमोचक बने अक्षर पटेल, धमाकेदार अंदाज में अर्धशतक जड़ टीम की बचाई लाज

Axar Patel Half century: बांग्लादेश के खिलाफ खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज से पहले अक्षर पटेल ने दलीप ट्रॉफी में अपनी बल्लेबाजी का जौहर दिखाया है। अक्षर पटेल टीम के लिए संकटमोचक की तरह आए और शानदार पारी खेलकर श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली टीम को मजबूत स्थिति तक ले गए।

axar patel duleep trophy

अक्षर पटेल दलीप ट्रॉफी 2024 (फोटो- BCCI)

Axar Patel Half century: अक्षर पटेल को 'संकटमोचक' का उपनाम दिया गया है। कई मौकों पर अक्षर ने भारतीय टीम को मुश्किल हालात से उबारा है। भारत के घरेलू सत्र की शुरुआत का पहला दिन भी कुछ अलग नहीं रहा। अक्षर पटेल ने 5 सितंबर, गुरुवार को आंध्र प्रदेश के अनंतपुर स्टेडियम में श्रेयस अय्यर की इंडिया डी टीम के लिए धमाकेदार पारी खेली।
अक्षर अपना दूसरा प्रथम श्रेणी शतक बनाने से चूक गए क्योंकि 86 रन पर रितिक शौकीन ने बाउंड्री पर उनका शानदार कैच लपका। 30 वर्षीय यह खिलाड़ी 11वें ओवर की आखिरी गेंद पर बल्लेबाजी करने आया, जब इंडिया डी की टीम 34/5 के स्कोर पर लड़खड़ा रही थी। अक्षर ने अपना आखिरी प्रथम श्रेणी शतक 2016 में बड़ौदा के खिलाफ लगाया था, जब वह 110* रन बनाकर नाबाद रहे थे।

अक्षर पटेल ने बचाई लाज

उन्होंने धीमी शुरुआत की और पहली 25 गेंदों पर सिर्फ तीन रन बनाए। उन्होंने अंशुल कंबोज की गेंद पर चौका लगाकर अपनी लय खो दी और इसके तुरंत बाद अपने साथी सारंश जैन को खो दिया। एक अनिश्चित शुरुआत के बाद, लंच के बाद दूसरे सत्र में अक्षर ने आक्रामक भूमिका निभाई। हर्षित राणा के आउट होने के बाद अर्शदीप सिंह उनके साथ आए और अय्यर की अगुवाई वाली टीम 76/8 पर लड़खड़ा रही थी। स्टार भारतीय ऑलराउंडर को पता था कि वह ऐसी स्थिति में है, जहां वह कई बार खुद को पा चुका है। उन्होंने रन गति बढ़ाई और दो छक्के और एक चौके की बदौलत पचासा पूरा किया।

अर्शदीप के साथ शानदार साझेदारी

अक्षर पटेल ने 9वें विकेट के लिए अर्शदीप सिंह के साथ 84 रनों की साझेदारी की और टीम के स्कोर को 164 तक ले गए। इस मुश्किल विकेट पर जहां कई स्टार बल्लेबाज फेल रहे थे वहीं अक्षर पटेल की ये संघर्षपूर्ण पारी पूरी टीम का आत्मविश्वास बढ़ाएगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

SIddharth Sharma author

सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited