Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फुल शेड्यूल, वेन्यू और टूर्नामेंट से जुड़ी सारी जानकारी

Champions Trophy 2025: 19 फरवरी से 9 मार्च के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन किया जाएगा। सेमीफाइनल मुकाबले 4 और 5 मार्च को जबकि फाइनल मुकाबला 9 मार्च को खेला जाएगा। सेमीफाइनल और फाइनल मैच के लिए रिजर्व डे की व्यवस्था है।

champions Trophy 2025 full Schedule Match Timings

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फुल शेड्यूल (साभार-X)

Champions Trophy 2025: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज 19 फरवरी से होने जा रहा है जो 9 मार्च तक चलेगा। इस बार यह टूर्नामेंट पाकिस्तान और दुबई में खेला जाएगा। भारतीय टीम अपने सभी मुकाबले दुबई में खेलेगी। आठ टीमों के बीच खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट की 8 साल बाद वापसी हुई है। इतना ही नहीं पाकिस्तान इस आईसीसी इवेंट की मेजबानी कर रहा है। 29 साल बाद पाकिस्तान को यह मौका मिला है जो उसके लिए बेहद खास मौका है।

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने आश्वासन दिया कि आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन ऐसी भव्यता के साथ किया जाएगा, जिससे पाकिस्तान के लोगों को इस पर गर्व और खुशी मिलेगी। उनके अनुसार सभी भाग लेने वाली टीमों के लिए हाई लेवल की सिक्योरिटी की व्यवस्था की गई है। पहला मुकाबला न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा। इस मुकाबले में पूर्व राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी कराची चीफ गेस्ट के तौर पर उपस्थिति रहेंगे।

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में सभी टीमें-

ग्रुप ए:

भारत

पाकिस्तान

न्यूज़ीलैंड

बांग्लादेश

ग्रुप बी:

अफ़ग़ानिस्तान

ऑस्ट्रेलिया

इंगलैंड

दक्षिण अफ़्रीका

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फॉर्मेट (Champions Trophy Format)

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 ग्रुप स्टेज में राउंड-रॉबिन फॉर्मेट में खेली जाएगी, उसके बाद नॉकआउट मुकाबले होंगे। 8 टीमों को दो ग्रुपों में बांटा गया है। हर ग्रुप से टॉप 2 टीम सेमीफाइनल मुकाबला खेलेगी और सेमीफाइनल की विजेता ट्रॉफी के लिए फाइनल में भिड़ेगी जो 9 मार्च को खेला जाएगा। भारत फाइनल में पहुंचता है तो यह दुबई में और अगर नहीं पहुंचता है तो लाहौर में खेला जाएगा। सेमीफाइनल और फाइनल मैच के लिए रिजर्व डे की व्यवस्था है।

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का वेन्यू (Champions Trophy Venue)

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 कराची के नेशनल स्टेडियम, लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम और रावलपिंडी के रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में खेली जाएगी। हालांकि, भारत अपने मैच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेलेगा।

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पूरा शेड्यूल (Champions Trophy Full Schedule)

मैच नंबर तारीख टीमें स्थान
1 19 फरवरी पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड कराची, पाकिस्तान
2 20 फरवरी बांग्लादेश बनाम भारत दुबई
3 21 फरवरी अफ़गानिस्तान बनाम दक्षिण अफ़्रीका कराची, पाकिस्तान
4 22 फरवरी ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड लाहौर, पाकिस्तान
5 23 फरवरी पाकिस्तान बनाम भारत दुबई
6 24 फरवरी बांग्लादेश बनाम न्यूजीलैंड रावलपिंडी, पाकिस्तान
7 25 फरवरी ऑस्ट्रेलिया बनाम दक्षिण अफ्रीका रावलपिंडी, पाकिस्तान
8 26 फरवरी अफ़गानिस्तान बनाम इंग्लैंड लाहौर, पाकिस्तान
9 27 फरवरी पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश रावलपिंडी, पाकिस्तान
10 28 फरवरी अफ़गानिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया लाहौर, पाकिस्तान
11 1 मार्च दक्षिण अफ्रीका बनाम इंग्लैंड कराची, पाकिस्तान
12 2 मार्च न्यूजीलैंड बनाम भारत दुबई
SF1 4 मार्च सेमीफाइनल 1 दुबई
SF2 5 मार्च सेमीफाइनल 2 लाहौर, पाकिस्तान
फाइनल 9 मार्च TBD (भारत क्वालीफाई करने पर दुबई, अन्यथा लाहौर) लाहौर/दुबई

कब और कहां देखें चैंपियंस ट्रॉफी के सभी मुकाबले? (Champions Trophy Match On Tv)

19 दिन तक चलने वाले चैंपियंस ट्रॉफी के सभी मुकाबले भारतीय समयनुसार दोपहर 2.30 बजे खेले जाएंगे और इसका टॉस आधा घंटा पहले होगा। यदि आप चैंपियंस ट्रॉफी के मुकाबले टीवी पर देखना चाहते हैं तो आप स्टार स्पोर्ट्स और स्पोर्ट्स 18 चैनल पर देख सकते हैं। इसके अलावा फ्री में भारत के मुकाबले डीडी फ्री डिश स्पोर्ट्स चैनल पर देख सकते हैं।

कब और कहां देखें चैंपियंस ट्रॉफी मैच की लाइव स्ट्रीमिंग (Champions Trophy Match Live Streaming)

चैंपियंस ट्रॉफी के मैच की लाइव स्ट्रीमिंग आप जियोहॉटस्टार पर देख सकते हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

समीर कुमार ठाकुर author

मैं समीर कुमार ठाकुर टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम का अहम सदस्य हूं। मैं मूल रूप से बिहार, बांका जिले का रहने वाला हूं। पत्रका...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited