तेज गर्मी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत के बाद कप्तान राहुल ने की टीम की तारीफ, कंगारू कप्तान हुए निराश

मोहाली में तेज गर्मी और उमस के बीच कंगारुओं के खिलाफ पांच विकेट के अंतर से शानदार जीत के बाद टीम इंडिया के कप्तान केएल राहुल ने टीम के द्वारा किए प्रयास की सराहना की है।

Pat Cummins KL Rahul

पैट कमिंस और केएल राहुल

तस्वीर साभार : भाषा

मोहाली: भारतीय कप्तान केएल राहुल ने शुक्रवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे श्रृंखला के पहले मैच में मिली पांच विकेट की जीत के बाद कहा कि इतनी गर्मी में खिलाड़ियों ने जिस तरह का खेल दिखाया, वह शानदार है। राहुल ने मैच के बाद कहा,'यहां कोलंबो जैसे ही गर्मी है और बहुत उसम भी है। मुझे लगता है कि खिलाड़ियों ने शानदार खेल दिखाया।'

अच्छा खेले दिखाने के लिए थे प्रतिबद्ध

उन्होंने कहा, 'हमने गेंद से अच्छी शुरुआत की लेकिन मध्य के ओवर कठिन रहे। हम 50 ओवर तक अच्छा खेल दिखाने के लिए प्रतिबद्ध थे जिसके लिए हम अपनी फिटनेस पर काफी कड़ी मेहनत कर रहे हैं जो दिख भी रहा है।

अपने प्रदर्शन से भी थे संतुष्ट

राहुल ने कहा, 'मैं 50 ओवर तक विकेटकीपिंग करने के बाद मुश्किल परिस्थिति में क्रीज पर उतरा था और मध्यक्रम के बल्लेबाज के लिए शुरुआत करना कठिन होता है। लेकिन सूर्यकुमार के साथ भागीदारी अच्छी रही। हम शॉट लगाने के बारे में एक दूसरे से बात करते रहे।'मोहम्मद शमी को पांच विकेट झटकने के लिए ‘मैन ऑफ द मैच’ चुना गया।

हार से हुई कंगारू कप्तान को निराशा

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने कहा,'मैं वापसी से खुश हूं। अच्छा है कि पहला मैच यहां भारत में था। निराश हूं कि हम जीत हासिल नहीं कर पाये। मुझे लगता है कि कुछ खिलाड़ियों ने अच्छी बल्लेबाजी की और कुछ ने अच्छी गेंदबाजी।'

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited