इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स ने आईसीसी को फिर लिया आड़े हाथ, जानिए क्या है मामला
न्यूजीलैंड के खिलाफ क्राइस्टटर्च में खेले गए सीरीज के पहले टेस्ट मैच में आईसीसी ने दोनों टीमों पर स्लो ओवर रेट के लिए 3-3 अंक का जुर्माना लगाया है। ऐसे में इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने गुस्से में एक बार फिर आईसीसी को आड़े हाथ लिया है।
बेन स्टोक्स
वेलिंग्टन: इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने पिछले साल लॉर्ड्स में एशेज टेस्ट के बाद से ओवर रेट शीट पर हस्ताक्षर नहीं किए हैं क्योंकि वह इसके आंकलन के बारे में अपनी चिंताओं को लेकर आईसीसी (अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद) के साथ बातचीत करने का इंतजार कर रहे हैं। इस मामले पर स्टोक्स की हालिया टिप्पणी तब आई जब क्राइस्टचर्च में पहले टेस्ट के दौरान धीमी ओवर गति बनाए रखने के लिए इंग्लैंड और न्यूजीलैंड दोनों पर विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की तालिका में तीन-तीन अंक का जुर्माना लगाया गया।
स्लो ओवर रेट के मामले पर आईसीसी से मांगा जवाब
‘ईएसपीएनक्रिकइंफो’ के हवाले से स्टोक्स ने ओवर गति के जुर्माने पर कहा,'दोनों टीमों के दृष्टिकोण से सबसे निराशाजनक बात यह है कि यह मैच समय से पहले खत्म हुआ और इसका स्पष्ट परिणाम भी निकला। मुझे हालांकि लगता है कि निराशा वास्तव में पिछले साल एशेज में हुई थी, जब मैंने पहली बार मैच रेफरी और अंपायरों के सामने इस मुद्दे को उठाया था। मुझे लगता है कि सबसे निराशाजनक बात यह है कि यह हमेशा एक मुद्दा होता है जो इस बात पर निर्भर करता है कि आप दुनिया में कहां हैं और क्रिकेट की शैली क्या है। एशिया में ओवर-रेट कभी भी समस्या नहीं होती है क्योंकि ववहां स्पिन गेंदबाजी ज्यादा होती है।'
आईसीसी की पोस्ट पर की व्यंगात्मक प्रतिक्रिया
स्टोक्स ने आईसीसी द्वारा जुर्माना लगाए जाने वाले सोशल मीडिया पोस्ट पर व्यंग्यात्मक इमोजी पोस्ट की थी। उन्होंने कहा,'आपको कई रणनीतिक फैसले लेने होते हैं, चाहे वह गेंदबाज से बात करना हो या क्षेत्ररक्षण में बदलाव करना हो।'
स्टोक्स नहीं साइन कर रहे हैं ओवर रेट शीट
स्टोक्स ने पिछले साल एशेज टेस्ट के बाद से ओवर रेट शीट पर हस्ताक्षर नहीं किया है। उन्होंने अपने इस फैसले का बचाव करते हुए कहा,'एक कप्तान के तौर पर, मैं चीजों को काफी बदलना पसंद करता हूं और एक ओवर में छह गेंदों पर क्षेत्ररक्षण पूरी तरह से अलग हो सकती है। इन चीजों पर हालांकि ध्यान नहीं दिया जाता है। ‘जल्दी करो’ कहने से इस समस्या का हल नहीं होगा, हम कहां खेल रहे हैं इस पर ध्यान देना होगा।'
आईसीसी ने नहीं दिया है स्टोक्स के सवालों का जवाब
उन्होंने कहा,'इस मामले में मैंने दो मौकों पर मैच रेफरी से बात की है और दोनों बार उन्होंने चीजों को खिलाड़ियों के नजरिये से समझ कर अच्छे से निपटारा किया।' उन्होंने कहा,'मैंने लगभग एक साल पहले ओवर रेट पर अपने विचार साझा किये थे। मेरे विचार में आज भी कोई बदलाव नहीं आया है। इस मामले पर मुझे आईसीसी से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली है।'
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर के रहने वाले हैं। इनके पास ...और देखें
PAK vs WI 1st Test Pitch Report: पाकिस्तान-वेस्टइंडीज पहले टेस्ट मैच की पिच रिपोर्ट
बीसीसीआई खिलाड़ियों की अनुशासनहीनता पर लगाएगा लगाम, उठाने जा रहा है सख्त कदम
WPL 2025 All Teams Full Squad: विमेंस प्रीमियर लीग का 14 फरवरी से आगाज, मैच से पहले यहां देखें सभी टीमों का फुल स्क्वॉड
Vijay Hazare Trophy: सेमीफाइनल में भी गरजा विदर्भ के करुण नायर का बल्ला, मजबूत किया चैंपियंस ट्रॉफी के लिए दावा
Vidarbha vs Maharashtra Semi Final 2: महाराष्ट्र को हराकर फाइनल में पहुंची विदर्भ, कर्नाटक से होगा मुकाबला
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited