कब तय होगा एशिया कप का मेजबान, जानिए BCCI का ताजा अपडेट

एशियन क्रिकेट काउंसिल के अध्यक्ष जय शाह ने एशिया कप की मेजबानी को लेकर प्रतिक्रिया दी है। इससे पहले पाकिस्तान ने हाइब्रिड मॉडल का प्रस्ताव एशिया कप की मेजबानी के लिए दिया था, लेकिन ऐसा लगता है कि बीसीसीआई इसके समर्थन में नहीं है। बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने आईपीएल फाइनल के बाद इस पर फैसला लेने की बात कही है।

भाषा

Updated May 25, 2023 | 03:13 PM IST

asia cup host

भारत और पाकिस्तान मैच (साभार-BCCI)

तस्वीर साभार : भाषा
मुख्य बातें
  • एशिया कप की मेजबानी पर फैसला 28 मई के बाद
  • एशियन क्रिकेट काउंसिल के अध्यक्ष जय शाह ने दी प्रतिक्रिया
  • बीसीसीआई ने ठुकराया हाइब्रिड मॉडल
भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) के सचिव जय शाह ने गुरुवार को कहा कि एशिया कप के आयोजन स्थल का फैसला आईपीएल फाइनल के बाद होने वाली बैठक में किया जाएगा जिसमें एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) के शीर्ष पदाधिकारी भाग लेंगे। जय शाह ने पीटीआई से कहा,‘अभी तक एशिया कप के आयोजन स्थल को लेकर फैसला नहीं किया गया है। हम अभी आईपीएल में व्यस्त थे लेकिन श्रीलंका क्रिकेट, बांग्लादेश और अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के शीर्ष पदाधिकारी आईपीएल फाइनल देखने के लिए आ रहे हैं। हम इस पर चर्चा करके उचित समय पर फैसला करेंगे।’
इस साल एशिया कप का मेजबान पाकिस्तान है लेकिन भारतीय क्रिकेट टीम केंद्र सरकार की अनुमति के बिना पड़ोसी देश की यात्रा नहीं कर सकती और ऐसे में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) से अध्यक्ष नजम सेठी ने एक ‘हाइब्रिड मॉडल’ का प्रस्ताव रखा, जिससे कि चार मैच का आयोजन उनके देश में हो सकता है।
एसीसी के सूत्रों के अनुसार सेठी के इस फार्मूले के अनुसार श्रीलंका, बांग्लादेश, नेपाल और अफगानिस्तान के लीग चरण के चार मैच पाकिस्तान में होंगे जबकि भारत अपने मैच तटस्थ स्थल पर खेलेगा। भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाला मैच श्रीलंका में खेला जा सकता है हालांकि पीसीबी यह मैच दुबई में करवाना चाहता है।
एसीसी के सूत्रों ने गोपनीयता की शर्त पर पीटीआई से कहा,‘एसीसी के प्रमुख जय शाह कार्यकारी बोर्ड की बैठक बुलाएंगे जहां इस बारे में अंतिम घोषणा की जाएगी। पीसीबी को भारत के खिलाफ तटस्थ स्थान पर खेलने में कोई दिक्कत नहीं है हालांकि वह यह मैच दुबई में करवाना चाहता है।’’
एशिया कप का आयोजन इस साल एक से 17 सितंबर तक होना है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

आर्टिकल की समाप्ति

© 2023 Bennett, Coleman & Company Limited