Ishan Kishan: क्या सालाना कांट्रैक्ट से भी बाहर जाने वाले हैं ईशान, जानें क्या है सच्चाई

Ishan Kishan: ईशान किशन की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही। आईपीएल से पहले उन्हें बीसीसीआई की तरफ से रणजी ट्रॉफी खेलना का भी निर्देश भी दिया है। ऐसी अफवाह भी है कि उनका सालामा कांट्रैक्ट भी खत्म किया जा सकता है।

Rohit Sharma, Ishan Kishan

रोहित शर्मा और ईशान किशन (साभार-Instagram)

भारत के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। मानसिक थकान के कारण दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज से हटने के बाद वह लगातार टीम से बाहर चल रहे हैं। रिपोर्ट की माने तो उन्हें बीसीसीआई की तरफ से घरेलू क्रिकेट यानी रणजी ट्रॉफी खेलने का भी निर्देश दिया जा चुका है।

फिलहाल ईशान के रणजी ट्रॉफी खेलने को लेकर कोई अपडेट नहीं है, जिससे बीसीसीआई अधिकारी उनसे नाराज हैं। इतना ही नहीं यह भी अफवाह है, कि उन्हें सालाना कांट्रैक्ट से भी बाहर कर दिया गया है।

पीटीआई से बातचीत में जब बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी से पूछा गया कि क्या वाकई में किशन को उनके सालाना कांट्रैक्ट से मुक्त कर दिया गया है, तो उन्होंने जवाब दिया कि इस बारे में कोई चर्चा नहीं हुई है।

नाम न छापने की शर्त पर बीसीसीआई अधिकारी ने कहा, "सालाना कांट्रैक्ट के संबंध में अब तक कोई चर्चा नहीं हुई है।" ईशान किशन को आईपीएल 2024 सीज़न से पहले पांड्या भाईयों के साथ बड़ौदा में अभ्यास करते देखा गया था। बीसीसीआई अधिकारी ने खुलासा किया कि बीसीसीआई उन खिलाड़ियों के लिए 3-4 रणजी ट्रॉफी खेलना अनिवार्य कर देगी जो आईपीएल खेलना चाहते हैं। इतना ही नहीं ऐसे खिलाड़ी को यदि उनके फ्रेंचाइजी द्वारा रिलीज किया जाता है तो वे आईपीएल नीलामी में भी शामिल नहीं हो सकेंगे।"

ईशान किशन ने अपना आखिरी टेस्ट मुकाबला जुलाई 2023 में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था। वनडे क्रिकेट की बात करें तो उन्होंने अपना आखिरी वनडे बीते साल अक्टूबर में अफगानिस्तान के खिलाफ खेला था। क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में भी किशन आखिरी बार नवंबर 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उतरे थे। ऐसे में जबकि टी20 वर्ल्ड कप की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है किशन का टीम से बाहर रहना उनके करियर के लिए सही संकेत नहीं है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited