BCCI ने जारी की टीम इंडिया के प्लेयर्स के लिए 10 सूत्रीय नीति, अनुशासन और एकजुटता के नाम पर कसी लगाम
BCCI's 10 Point Policy document: गौतम गंभीर के कोच बनने के बाद भारतीय टीम की ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टेस्ट सीरीज में 1-3 और न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में सूपड़ा साफ होने के बाद बीसीसीआई ने अनुशासन और एकजुटता के नाम पर खिलाड़ियों की लगाम कसने की कोशिश की है। इस नीति के लागू होने के बाद टीम इंडिया के कोच की भूमिका सुपर बॉस जैसी हो गई है।

भारतीय क्रिकेट टीम
मुंबई: बीसीसीआई ने गुरुवार को टीम इंडिया में ‘अनुशासन और एकजुटता’ को बढ़ावा देने के लिए 10 सूत्रीय नीति जारी की है जिसमें घरेलू क्रिकेट में खेलना अनिवार्य, दौरे पर परिवार और निजी स्टाफ की मौजूदगी पर पाबंदी और सीरीज के दौरान व्यक्तिगत विज्ञापन करने पर प्रतिबंध जैसे कई उपाय शामिल हैं। इस नीति का पालन नहीं करने पर खिलाड़ियों पर जुर्माना लगाए जाने जैसे प्रावधान भी किए गए हैं जिसमें केंद्रीय अनुबंधों की रिटेनर फीस में कटौती और इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में भाग लेने पर रोक जैसे उपाय शामिल हैं। इस नीति के लागू होने के बाद टीम इंडिया में कोच की भूमिका सुपरबॉस जैसी हो गई है। वो नीति में मु्ख्य चयनकर्ता की सहमति से बदलाव भी कर सकते हैं।
ऑस्ट्रेलिया दौरे की समीक्षा के बाद आई नीति
ऑस्ट्रेलिया के दौरे में टीम के खराब प्रदर्शन के बाद इन निर्देशों की घोषणा की गई है जिसके पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैच की घरेलू टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया का सूपड़ा साफ हो गया था। ऐसे में 11 जनवरी को मुंबई में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम इंडिया के खराब प्रदर्शन की समीक्षा इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैच की टी20 सीरीज के लिए टीम के ऐलान के दिन की गई। समीक्षा बैठक में टीम के हेड कोच गौतम गंभीर और कप्तान रोहित शर्मा शामिल हुए थे।
कई तरह की लगी पाबंदियां
बोर्ड ने विदेशी दौरों के दौरान खिलाड़ियों के साथ परिवारों के रहने के लिए अधिकतम दो सप्ताह की अवधि को मंजूरी दी है, इसके अलावा निजी स्टाफ और व्यावसायिक फोटो शूट पर प्रतिबंध लगाए हैं। बोर्ड की नीति में कहा गया है,'इसमें किसी भी अपवाद या विचलन को चयन समिति के अध्यक्ष और मुख्य कोच द्वारा पूर्व-अनुमोदित किया जाना चाहिए। इसका पालन नहीं करने पर बीसीसीआई द्वारा उचित समझी जाने वाली अनुशासनात्मक कार्रवाई हो सकती है।'
बीसीसीआई करेगा नाफरमानी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई
इसके अलावा बीसीसीआई किसी खिलाड़ी के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करने का अधिकार सुरक्षित रखता है जिसमें संबंधित खिलाड़ी को आईपीएल सहित बीसीसीआई द्वारा आयोजित सभी टूर्नामेंटों में भाग लेने से रोकना और बीसीसीआई के खिलाड़ी अनुबंध के अंतर्गत रिटेनर राशि या मैच फीस से कटौती करना शामिल हो सकता है। इस दस्तावेज में यह भी कहा गया है कि अब से खिलाड़ियों को दौरे के दौरान अलग से यात्रा करने की अनुमति नहीं होगी तथा दौरे या मैच के जल्दी समाप्त होने की स्थिति में उन्हें जल्दी नहीं जाने दिया जाएगा।
बीसीसीआई द्वारा जारी की गई नीति के 10 सूत्रीय नीति के ये हैं प्वाइंट्स
1. घरेलू मैचों में भागीदारी:
"बीसीसीआई द्वारा जारी किए दिशानिर्देशों के मुताबिक, राष्ट्रीय टीम में चयन और केंद्रीय अनुबंध के लिए पात्र बने रहने के लिए घरेलू मैचों में भागीदारी अनिवार्य है। यह नीति सुनिश्चित करती है कि खिलाड़ी घरेलू क्रिकेट के इकोसिस्टम(पारिस्थितिकी तंत्र) से जुड़े रहें, प्रतिभा विकास को बढ़ावा दें, मैच फिटनेस बनाए रखें और घरेलू क्रिकेट की संरचना को मजबूत करें। यह घरेलू खिलाड़ियों को भी प्रेरित करेगा क्योंकि उन्हें देश के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटरों के साथ प्रतिस्पर्धा करने का अवसर मिलेगा, नए प्रतिभाशाली खिलाड़ियों प्रगति में निरंतरता सुनिश्चित करेगा। इसमें किसी भी अपवाद या विचलन पर असाधारण परिस्थितियों में विचार किया जाएगा, इसके लिए चयन समिति के अध्यक्ष और मुख्य कोच के अनुमोदन की आवश्यक्ता होगी जो मामले में निष्पक्षता और पारदर्शिता सुनिश्चित करेगा।
2. परिवार के साथ अलग से यात्रा करने वाले खिलाड़ी:
"सभी खिलाड़ियों से अपेक्षा की जाती है कि वे मैचों और अभ्यास सत्रों के लिए टीम के साथ यात्रा करेंगे। अनुशासन और टीम में एकजुटता बनाए रखने के लिए परिवारों के साथ अलग से यात्रा की व्यवस्था को हतोत्साहित किया जाता है। यदि कोई अपवाद है, तो उसे मुख्य कोच और चयन समिति के अध्यक्ष द्वारा पूर्व-अनुमोदित किया जाना चाहिए।'
3. एक्सेस बैगेज लिमिट:
"खिलाड़ियों को तय सामान सीमा का पालन करना आवश्यक होगा। किसी भी तरह के अतिरिक्त सामान की लागत का भुगतान खिलाड़ी द्वारा व्यक्तिगत तौर पर किया जाएगा। यह नीति लॉजिस्टिक्स को सुव्यवस्थित करने और अनावश्यक खर्चों की कटौती में मददगार होगी।"
बैगेज पॉलिसी
विदेश दौरा (30 दिन से अधिक)
खिलाड़ी-पांच पीस(तीन सूटकेस+ दो किटबैग) या अधिकतम 150 किलो
सपोर्ट स्टाफ-दो पीस( दो सूटकेस) या अधिकतम 80 किलो
विदेश दौरा( 30 दिन से कम)
खिलाड़ी-चार पीस(दो सूटकेस+ दो किटबैग) या अधिकतम 120 किलो
सपोर्ट स्टाफ-दो पीस( दो सूटकेस) या अधिकतम 60 किलो
घरेलू सीरीज
खिलाड़ी-चार पीस(दो सूटकेस+ दो किटबैग) या अधिकतम 120 किलो
सपोर्ट स्टाफ-दो पीस( दो सूटकेस) या अधिकतम 60 किलो
4. टूर/सीरीज़ पर निजी स्टाफ पर प्रतिबंध
किसी भी टूर या सीरीज के दौरान खिलाड़ियों के निजी स्टाफ (पर्सनल स्टाफ, शेफ, सहायक और सुरक्षा) के साथ रहने और साथ यात्रा पर तब तक प्रतिबंध रहेगा जबतक साथ रहने के लिए बीसीसीआई द्वारा स्पष्ट रूप से अनुमोदन ना किया जाए। यह टीम संचालन के साथ-साथ लॉजिस्टिक चुनौतियों को कम करेगा।
5. उत्कृष्टता केंद्र में अलग से बैग भेजना
खिलाड़ियों को बेंगलुरू स्थित सेंटर ऑफ एक्सिलेंस में इक्युपमेंट और व्यक्तिगत सामग्री भेजने के लिए टीम प्रबंधन के साथ समन्वय करना होगा। अलग व्यवस्था के लिए होने वाले अतिरिक्त खर्च या लागत के भुगतान की जिम्मेदारी खिलाड़ी की होगी।
6. अभ्यास सत्र को जल्दी छोड़ना
सभी खिलाड़ियों को निर्धारित अभ्यास सत्रों के दौरान पूरे समय उपलब्ध रहना होगा। अभ्यास स्थल तक आने और वापस जाने के दौरान टीम के साथ यात्रा करना आवश्यक है। यह नियम प्रतिबद्धता सुनिश्चित करता है और टीम के भीतर एक मजबूत कार्य नीति को बढ़ावा देता है।
7. सीरीज़/टूर के दौरान व्यक्तिगत शूट
खिलाड़ियों को किसी भी चल रही सीरीज़ या टूर के दौरान व्यक्तिगत शूट या विज्ञापन में शामिल होने की अनुमति नहीं है। इससे ध्यान भंग होता है और यह सुनिश्चित करता है कि खिलाड़ियों का ध्यान क्रिकेट और टीम की जिम्मेदारियों पर बना रहे।
8. परिवार यात्रा नीति
परिवार यात्रा नीति खिलाड़ियों की व्यक्तिगत बेहतरी और टीम प्रतिबद्धताओं के बीच संतुलन सुनिश्चित करती है।
पात्रता: विदेशी दौरों के दौरान 45 दिनों से अधिक समय तक भारत से दूर रहने वाले खिलाड़ियों के साथ सीरीजवार पत्नी और बच्चे(18 वर्ष से कम) दो सप्ताह तक के लिए एक बार उनके साथ रह सकते हैं।
प्रावधान: सभी अन्य खर्चे खिलाड़ी द्वारा वहन किए जाएंगे।
समन्वय: मुख्य कोच, कप्तान और जीएम ऑपरेशंस द्वारा सहमत तिथियों के दौरान एक ही समय में यात्राओं का शेड्यूल बनाया जाना चाहिए।
अपवाद: इस नीति में किसी भी बदलाव को मुख्य कोच, कप्तान और जीएम ऑपरेशंस द्वारा पूर्व-अनुमोदित किया जाना चाहिए। आगंतुक अवधि से बाहर होने वाले अतिरिक्त खर्चों को बीसीसीआई द्वारा वहन नहीं किया जाएगा।
9. बीसीसीआई के आधिकारिक शूट और कार्यों में भागीदारी
खिलाड़ियों को बीसीसीआई के आधिकारिक शूट, प्रमोश्नल एक्टिविटीज और समारोह के लिए उपलब्धता सुनिश्चित करना आवश्यक है। ये सभी कार्य हितधारकों के प्रति बीसीसीआई की प्रतिबद्धताओं को बनाए रखने और खेल को प्रभावी ढंग से बढ़ावा देने के लिए आवश्यक हैं।
10. मैच जल्दी समाप्त होने पर खिलाड़ियों की घर वापसी
खिलाड़ियों को मैच, सीरीज़ या टूर के निर्धारित तिथि पर समाप्त होने तक टीम के साथ रहना आवश्यक है, भले ही मैच समय से पहले समाप्त हो जाएं। इससे टीम की एकजुटता सुनिश्चित होती है, टीम बॉन्डिंग को बढ़ती है और यह टीम डायनमिक्स को अवरोध से बचाता है।
(भाषा इनपुट के साथ)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर के रहने वाले हैं। इनके पास ...और देखें

Indian Sportswoman of the Year: साल की सर्वश्रेष्ठ भारतीय महिला खिलाड़ी चुनी गईं मनु भाकर

GG vs MI WPL 2025 Pitch Report: गुजरात जायंट्स बनाम मुंबई इंडियंस मैच की पिच रिपोर्ट

RCB W vs DC W Highlights: मंधाना के तूफान में उड़ी दिल्ली, आरसीबी ने दर्ज की लगातार दूसरी जीत

Champions Trophy 2025:पीसीबी ने बताया कि स्टेडियमों से भारतीय झंडा क्यों था गायब

ICC Champions Trophy 2025 Live Streaming Online:चैंपियंस ट्रॉफी में बदल जाएगा समय और प्लेटफॉर्म, जानें भारत में कैसे देखें लाइव टेलीकास्ट
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited