बॉर्डर गावस्कर में संकटमोचक बने अक्षर पटेल, विराट, स्मिथ और लाबुशेन जैसे दिग्गज भी छूटे पीछे
अक्षर पटेल मौजूदा बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में बल्ले से धमाल मचा रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगातार दूसरा अर्धशतक जड़कर अक्षर सीरीज में शिरकत कर रहे विराट और स्मिथ जैसे दिग्गजों को रनों के मामले में बड़े अंतर से पीछे छोड़ दिया है।
अक्षर पटेल
नई दिल्ली: शादी के बाद टीम इंडिया में वापस लौटे स्टार ऑलराउंडर अक्षर पटेल बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में धमाकेदार बल्लेबाजी कर रहे हैं। लेडी लक उनके साथ दिख रहा है और वो भारतीय टीम के लिए नए संकटमोचक बनकर उभरे हैं। गेंदबाजी तो उनकी मजबूत कड़ी पहले से ही थी लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वो बल्ले से धमाल मचा रहे हैं और टीम को मुश्किल से उबारते हुए जीत दिला रहे हैं।
नागपुर में खेली थी 84 रन की पारीनागपुर टेस्ट में 240 रन पर 7 विकेट के स्कोर पर बैटिंग करने उतरे अक्षर पटेल ने 84 रन बनाकर आउट हुए थे। उनकी इस अर्धशतकीय पारी की बदौलत टीम इंडिया ने 400 रन का स्कोर खड़ा किया था। वो अपने करियर का पहला टेस्ट शतक जड़ने से चूक गए थे लेकिन अपनी शानदार पारी के बल पर सबको अपना मुरीद बना लिया।
दिल्ली में अश्विन के साथ की शतकीय साझेदारीअक्षर पटेल का बल्ले का रन उगलने का सिलसिला नागपुर से दिल्ली भी पहुंच गया। शनिवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट में भी जारी रहा। दिल्ली टेस्ट के दूसरे दिन अक्षर पटेल जब बल्लेबाजी करने उतर उस वक्त ऑस्ट्रेलिया के 263 रन के जवाब में भारत ने 139 रन पर 7 विकेट गंवा दिए थे। ऐसे में अक्षर ने रविचंद्रन अश्विन के साथ आठवें विकेट के लिए 114 रन की साझेदारी करके टीम को 261 रन के स्कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका अदा की। अक्षर ने 6 चौके और 2 छक्के की मदद से अपना अर्धशतक पूरा किया। लेकिन 74 रन की पारी खेलने के बाद शानदार ढंग से पैट कमिंस के हाथों लपके गए।
सीरीज में सबसे ज्यादा रनअक्षर पटेल बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में लगातार दूसरा अर्धशतक सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में रोहित शर्मा, विराट कोहली, स्टीव स्मिथ और मार्नल लाबुशेन जैसे धाकड़ खिलाड़ियों को पछाड़कर पहले पायदान पर पहुंच गए हैं। अक्षर के नाम 2 मैच की 2 पारियों में 79 के औसत से 158 रन दर्ज हो गए हैं। उनके बाद दूसरे पायदान पर 152 रन के साथ रोहित शर्मा हैं। वहीं विराट कोहली के नाम 56, स्टीव स्मिथ के नाम 62 और मार्नस लाबुशेन के नाम 100* रन हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर के रहने वाले हैं। इनके पास ...और देखें
SA20 League: जैक कैलिस को है उम्मीद, कार्तिक के डेब्यू के बाद लीग से जुड़ेंगे और भारतीय
IND vs AUS 3rd Test: गाबा टेस्ट से पहले मैथ्यू हेडेन ने टीम इंडिया के गेंदबाजों को दी अहम सलाह
Aaj ka Toss koun Jeeta: जिंबाब्वे के खिलाफ अफगानिस्तान ने जीता टॉस, लिया यह फैसला
Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी को बॉयकॉट करने से लुट जाएगा PCB, केस भी होगा दर्ज
ICC Test Rankings: दुनिया का नंबर 1 टेस्ट बल्लेबाज बना ये 25 वर्षीय खिलाड़ी, जो रूट से छीना ताज
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited