चैंपियंस ट्रॉफी से पहले पैट कमिंस के घर गूंजी किलकारी, पत्नी बेकी ने दिया बेटी को जन्म

Pat Cummins Daughter: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी से चोट के चलते बाहर हुए ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस को एक खुशखबरी मिली है। दरअसल उनकी पत्नी बेकी ने एक बच्ची को जन्म दिया है। ये इस स्टार कपल का दूसरा बच्चा है। कमिंस ने एक बेहतरीन इंस्टाग्राम पोस्ट भी कर दिया है।

Pat Cummins daughter

पैट कमिंस (फोटो- X)

Pat Cummins Daughter: ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के कप्तान पैट कमिंस और उनकी पत्नी बेकी ने अपने दूसरे बच्चे के जन्म की खुशखबरी साझा की है। उनकी बेटी का नाम एडिथ (एडी) रखा गया है। इससे पहले, कमिंस दंपति ने 2021 में अपने पहले बच्चे, बेटे अल्बी के जन्म की खबर इंस्टाग्राम पर साझा की थी।

बेकी कमिंस ने इंस्टाग्राम पर नवजात बच्ची की तस्वीर साझा करते हुए लिखा, "वह आ गई है। हमारी प्यारी बेटी, एडी... हम इस समय जितने खुश और प्यार से भरे हुए हैं, उसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता।"

कमिंस श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज और चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर

पैट कमिंस को श्रीलंका के खिलाफ चल रही दो मैचों की टेस्ट सीरीज और अगले महीने पाकिस्तान में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर रखा गया है। इसका कारण उनकी टखने की चोट और दूसरे बच्चे के जन्म के बाद की देखभाल है। कमिंस ने हाल ही में भारत के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान टखने की चोट का सामना किया था, जिसके बाद से वह ट्रेनिंग नहीं कर पाए हैं।

ऑस्ट्रेलिया के हेड कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड ने सेन रेडियो को दिए इंटरव्यू में कहा, "पैट कमिंस अभी तक किसी भी तरह की बॉलिंग प्रैक्टिस नहीं कर पाए हैं, इसलिए उनके चैंपियंस ट्रॉफी में शामिल होने की संभावना नहीं है। इसका मतलब है कि हमें एक नए कप्तान की आवश्यकता होगी। स्टीव स्मिथ और ट्रैविस हेड के साथ हम चर्चा कर रहे हैं, और यही दोनों खिलाड़ी लीडरशिप की भूमिका के लिए हमारे विकल्प होंगे।"

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की तैयारियां जारी

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन पाकिस्तान और यूएई में 19 फरवरी से किया जाएगा। ऑस्ट्रेलिया ने इस टूर्नामेंट के लिए अपनी टीम जारी की है, जिसमें जोश हेजलवुड और पैट कमिंस शामिल हैं। हालांकि, नियमों के अनुसार, टीम में 12 फरवरी तक बदलाव किए जा सकते हैं।

क्या है पैट कमिंस का अगला कदम?

कमिंस की अनुपस्थिति ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए एक बड़ी चुनौती है, लेकिन स्टीव स्मिथ और ट्रैविस हेड जैसे अनुभवी खिलाड़ी टीम की कमान संभालने के लिए तैयार हैं। कमिंस के स्वास्थ्य और फिटनेस पर नजर रखी जा रही है, और उम्मीद है कि वह जल्द ही मैदान में वापसी करेंगे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

SIddharth Sharma author

सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited