NZ vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए न्यूजीलैंड की टीम का ऐलान, धाकड़ खिलाड़ी बाहर
NZ vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ खेली जाने वाली तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम का ऐलान कर दिया गया है। इसमें भारत के खिलाफ सीरीज में जीत के हीरो रहे एजाज पटेल को बाहर को रास्ता दिखा दिया गया है। इसके अलावा भी टीम में कई बदलाव हुए हैं।
न्यूजीलैंड टेस्ट टीम (फोटो- ICC)
NZ vs ENG: भारत के खिलाफ इस महीने के शुरू में तीसरे टेस्ट में 11 विकेट लेकर न्यूजीलैंड के ऐतिहासिक क्लीन स्वीप में अहम भूमिका निभाने वाले स्पिनर अजाज पटेल को इंग्लैंड के खिलाफ श्रृंखला के लिए टीम में नहीं चुना गया है।पटेल ने भारत के खिलाफ मुंबई में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में 160 रन देकर 11 विकेट लिए जिससे न्यूजीलैंड ने यह मैच 26 रन से जीता। वह तीन या इससे अधिक टेस्ट मैच की श्रृंखला में भारत का उसकी धरती पर सूपड़ा साफ करने वाली पहली टीम बन गई।
न्यूजीलैंड के चयनकर्ताओं ने इंग्लैंड के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला के लिए शुक्रवार को 14 सदस्यीय टीम की घोषणा की जिसमें पटेल को जगह नहीं दी गई है।भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में 157 रन देकर 13 विकेट लेने वाले मिशेल सेंटनर टीम में शामिल एकमात्र विशेषज्ञ स्पिनर हैं, हालांकि वह केवल दूसरे और तीसरे टेस्ट में ही खेलेंगे।
केन विलियमसन की वापसी
चोटिल होने के कारण भारत के खिलाफ श्रृंखला में नहीं खेल पाने वाले स्टार बल्लेबाज केन विलियमसन की टीम में वापसी हुई है लेकिन टॉम लैथम की कप्तानी बरकरार रखी गई है। टीम में नाथन हैरिस के रूप में नया चेहरा भी शामिल है।इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच पहला टेस्ट मैच क्राइस्टचर्च में 28 नवंबर से शुरू होगा। दूसरा टेस्ट छह दिसंबर से वेलिंगटन में और तीसरा टेस्ट 14 दिसंबर से हैमिल्टन में खेला जाएगा।
इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला के लिए न्यूजीलैंड की टीम इस प्रकार है: टॉम लैथम (कप्तान), टॉम ब्लंडेल, डेवोन कॉनवे, जैकब डफी, मैट हेनरी, डेरिल मिशेल, विल ओ'रूर्के, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, मिशेल सेंटनर, नाथन स्मिथ, टिम साउदी, केन विलियमसन और विल यंग।
(भाषा)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस...और देखें
लाइव क्रिकेट स्कोर, IND VS AUS 3rd Test: बारिश के चलते समाप्त हुआ पहले दिन का खेल, केवल 13.2 ओवर का हो सका मैच
IND vs WI: वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 और वनडे सीरीज के लिए भारतीय महिला टीम का ऐलान, इन खिलाड़ियों को मिली जगह
ZIM vs AFG 3rd T20 Dream11 Prediction: जिम्बाब्वे और अफगानिस्तान के बीच तीसरे टी20 मुकाबले से पहले यहां देखें परफेक्ट ड्रीम-11 टीम
EXPLAINED: बारिश के चलते रद्द हुआ गाबा टेस्ट तो क्या WTC फाइनल की रेस से बाहर हो जाएगी टीम इंडिया ? जानें समीकरण
ZIM vs AFG 3rd T20 Pitch Report: जिम्बाब्वे-अफगानिस्तान तीसरे टी20 मैच की पिच रिपोर्ट
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited