Asian Games 2023: 41 साल का इंतजार खत्म, भारत ने घुड़सवारी में जीता गोल्ड मेडल

Asian Games 2023, India win gold medal in Equestrian after 41 years: भारत इस बार के एशियन गेम्स में एक से एक कमाल करके दिखा रहा है। अब ताजा सफलता घुड़सवारी में मिली है। भारत ने घुड़सवारी में 41 साल के लंबे इंतजार के बाद स्वर्ण पदक अपने नाम करके नया इतिहास रचा है।

Asian Games 2023, India win Gold Medal in Equestrian

भारत ने घुड़सवारी में जीता गोल्ड मेडल (SAI Media)

तस्वीर साभार : भाषा
मुख्य बातें
  • एशियन गेम्स 2023- घुड़सवारी
  • भारत ने घुड़सवारी में रचा नया इतिहास
  • 41 साल बाद घुड़सवारी में जीता गोल्ड मेडल

Asian Games 2023: भारत ने मंगलवार को यहां एशियाई खेलों की घुड़सवारी (Equestrian) प्रतियोगिता में टीम ड्रेसेज स्पर्धा में शीर्ष पर रहकर स्वर्ण पदक के 41 साल के इंतजार को खत्म किया।एड्रेनेलिन फिरफोड पर सवार दिव्यकीर्ति सिंह, हृदय विपुल छेड (चेमक्सप्रो एमरेल्ड) और अनुश अग्रवाला (एट्रो) ने कुल 209.205 प्रतिशत अंक के साथ शीर्ष स्थान हासिल किया।

सुदीप्ति हजेला भी टीम का हिस्सा थी लेकिन सिर्फ शीर्ष तीन खिलाड़ियों के स्कोर गिने जाते हैं। चीन की टीम 204.882 प्रतिशत अंक के साथ दूसरे स्थान पर रही जबकि हांगकांग ने 204.852 प्रतिशत अंक के साथ कांस्य पदक हासिल किया।

खेल के इतिहास में यह पहला मौका है जब भारत ने ड्रेसेज स्पर्धा में टीम स्वर्ण पदक जीता। भारत ने कांस्य पदक के रूप में ड्रेसेज में पिछला पदक 1986 में जीता था। भारत ने घुड़सवारी में पिछला स्वार्ण पदक नयी दिल्ली में 1982 में हुए एशियाई खेलों में जीता था।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। स्पोर्ट्स (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited