PWR DUPR India Masters Men's Singles Final: कांटे की टक्कर में भारत के अरमान भाटिया ने जीता खिताब; अमेरिका के डस्टी बॉयर की हार । Match Report

DUPR India Masters Men’s Singles Final Match Report: भारत के मशहूर पिकलबॉल खिलाड़ी अरमान भाटिया ने टूर्नामेंट में पहली वरीयता प्राप्त अमेरिका के डस्टी बॉयर को तीन गेम तक चले कड़े मुकाबले में रोमांचक अंदाज में मात देकर पीडब्लूआर डीयूपीआर इंडिया मास्टर्स 2024 का पुरुष एकल खिताब अपने नाम कर लिया।

Armaan Bhatia

अरमान भाटिया

नई दिल्ली: राजधानी के आरके खन्ना टेनिस अकादमी में खेले गए पीडब्लूआर डीयूपीआर इंडिया मास्टर्स के प्रो(ओपन) पुरुष एकल के फाइनल में भारत के नंबर एक खिलाड़ी अरमान भाटिया ने टूर्नामेंट में पहली वरीयता प्राप्त अमेरिका के डस्टी बॉयर को 8-11, 11-9, 11- 8 के अंतर से मात देकर खिताब अपने नाम कर लिया। मैच बेहद रोमांचक रहा। पहले गेम में हार के बाद अरमान भाटिया ने जांघ की मांसपेशियों में खिंचाव आने के बावजूद शानदार वापसी की और अगले दो गेम में बॉयर को 11-9 और 11-8 के अंतर से मात देकर खिताबी जीत हासिल की। तीसरे गेम में तो अरमान ने बेहद रोमांचक अंदाज में 8 अंक से पिछड़ने के बाद लगातार 11 अंक हासिल किए और गेम के साथ-साथ खिताब अपने नाम कर लिया।

पहले गेम में हुई कांटे की टक्कर

पुरुषों के एकल फाइनल मुकाबले में अमेरिका के डस्टी बॉयर और भारत के अरमान भाटिया के बीच खिताबी टक्कर कांटे की हुई। भारत के अरमान भाटिया ने टूर्नामेंट में पहली वरीयता प्राप्त डस्टी बॉयर के खिलाफ शानदार शुरुआत करके पहले गेम में 3-0 की शुरुआती बढ़त बनाई। लेकिन बॉयर ने वापसी करते हुए लगातार चार अंक हासिल किए और 4-3 के अंतर से बढ़त बना ली। उन्होंने ब्रेक तक अपनी बढ़त को बढ़ाकर 6-3 कर लिया। लगातार 6 अंक हासिल करके बॉयर ने बता दिया कि उन्हें टूर्नामेंट में क्यों पहली वरीयता मिली है। अरमान ने पहले गेम में वापसी की कोशिश तो की लेकिन असफल रहे। एक वक्त अरमान ने 6-6 की बराबरी कर ली थी। उन्होंने एक अंक की बढ़त भी बना ली थी लेकिन इसे बरकरार नहीं रख सके। पहले गेम में दोनों प्लेयर्स को एक-एक अंक हासिल करने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। मुकाबला पहले 7-7, 8-8 से बराबर हुआ लेकिन बॉयर ने एक बार फिर वापसी करते हुए 10-8 की बढ़त बना ली और अंत में 11-8 के अंतर से पहला गेम अपने नाम कर लिया।

अरमान ने की दूसरे गेम में शानदार वापसी

गर्मी की वजह से अरमान की जांघ की मांसपेशियों में पहले गेम के बाद खिंचाव आ गया था। बावजूद इसके वो दूसरे गेम में खेलने उतरे शानदार वापसी करने में सफल रहे। अमेरिकी खिलाड़ी बॉयर ने दूसरे सेट की शुरुआत में ही 2-0 की बढ़त हासिल कर ली। अरमान ने वापसी की कोशिश की लेकिन बॉयर 5-2 की बढ़त बनाए रखी। लेकिन दर्शकों के समर्थन के साथ अरमान ने शानदार वापसी की। भारतीय स्टार ने एक वक्त स्कोर 6-4 कर लिया था। लेकिन बॉयर ने अपना दबदबा बनाए रखा और 9-4 की बढ़त बनाते हुए खिताब जीतने के करीब पहुंच गए। ऐसे में अरमान ने पलटवार करते हुए लगातार तीन अंक बटोरे और स्कोर लाइन को 9-7 कर दिया। अंत में अरमान दूसरा गेम 11-9 से अपने नाम कर लिया। और मैच में 1-1 की बराबरी पर आ गए।

तीसरे गेम में 0-8 से पिछड़ने के बाद अरमान ने जीता खिताब

तीसरे गेम की शुरुआत में बॉयर ने आक्रामक अंदाज में शुरुआत की और अरमान भाटिया 0-8 के अंतर से निर्णायक बढ़त बना ली थी। इसके बाद भाटिया ने मैच में वापसी की अंतिम लेकिन कामयाब कोशिश करते हुए तीन अंक हासिल किए और स्कोर लाइन को 3-8 तक ले आए। ऐसे में बॉयर ने टाइम आउट मांगा जिसका फायदा अरमान को हुआ और उन्होंने ब्रेक के बाद लगातार सात अंक हासिल करके स्कोर को 10-8 कर दिया और धमाकेदार वापसी करते हुए खिताब अपने नाम कर लिया। विनिंग प्वाइंट का फैसला वीडियो रेफरल से हुआ तीसरी गेम अरमान ने 11-8 के अंतर से लगातार 11 अंक बटोरकर धमाकेदार अंदाज में अपने नाम किया।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। स्पोर्ट्स (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

लेटेस्ट न्यूज

नवीन चौहान author

नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर के रहने वाले हैं। इनके पास ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited