Vastu tips for money: घर में करें वास्तु के ये फेर-बदल, धन धान्य से भर जाएगा जीवन

How to earn money vastu tips: पैसा कमाने की चाह हर किसी को होती है, और लगभग हर कोई ही जिंदगी में पैसा कमाने का निरंतर प्रयास करता रहता है। लेकिन कई बार वास्तु दोष के कारण जिंदगी में पैसा होकर भी प्राप्त नहीं हो पाता, यहां देखें वास्तु और ज्योतिष अनुसार धन प्राप्ति के लिए शानदार रामबाण टिप्स, जो बेशक ही आपके लिए बड़े काम की हो सकती हैं।

धन प्राप्ति के लिए वास्तु टिप्स

Vastu tips for money how to earn money totke upay

Vastu Tips for money: धन जीवन के लिए बहुत आवश्यक है। गृहस्थ जीवन में अर्थ का बहुत महत्व है। धन प्राप्ति का सम्बंध प्रारब्ध व कर्म से है।कुंडली के दशम व एकादश भाव से है। नवम का मजबूत हो ना यह बताता है कि धन आसानी से या बहुत परिश्रम से आएगा। द्वादश भाव व्यय का है। हम कितना बचा लेते हैं, यह भी भाग्य है। यदि घर में रोग या कोई आपदा नहीं है तो धन व्यय नहीं होगा।आप जहां रहते हैं वहां का वास्तु भी आपको प्रभावित करता है। हम कुछ वास्तु उपायों से आय प्राप्ति के स्रोत में वृद्धि कर सकते हैं। व्यय कम कर सकते हैं। धन का निवेश कर सकते हैं।

https://www.timesnowhindi.com/spirituality/when-is-karwa-chauth-2023-date-and-time-karwa-chauth-kab-hai-2023-mein-article-102419175

आइए जानते हैं कुछ वास्तु टिप्स

  • सर्वप्रथम घर में तिजोरी रखिये। घर के उत्तरी हिस्से में जो कि कुबेर का स्थान है, वहां तिजोरी बनवाइये उसमें चांदी के सिक्के, अन्य ज्वेलरी तथा रुपए रखिये। तिजोरी में वीसा यंत्र व श्री यंत्र भी रख सकते हैं।
  • घर में दक्षिणवर्ती शंख पूजा घर में रखें।
  • श्री यंत्र से धन का आगमन होता है। श्री यंत्र से धन का व्यय कभी रोग व अन्य दैविक आपदाओं पर नहीं होता है। यही श्री यंत्र की मुख्य विशेषता है। यदि हम जो धन प्राप्त कर रहे हैं वह रोग पर न व्यय हो बल्कि उसका हम उवभोग व कुछ अंश दान कर सकें तो धन की वही सदगति है। श्री यंत्र को सिद्ध करें। उसकी नियमित पूजा करें।
  • घर में खूब सफाई हो। गंदगी से धन नहीं आता।
  • कुबेर यंत्र को स्थापित करें। पूजागृह में रखें।
  • घर के उत्तर पूर्व दिशा में जल की व्यवस्था करें। वहां जल के लिए कोई टैंक रखें या छोटे पात्र में जल रखकर उसमें थोड़ा नमक डाल दें तो और बेहतर है।
  • घर के किचेन में ही कोई एक सदस्य लकड़ी के आसन पर बैठकर भोजन करे तो कभी धन का व्यय रोग पर नहीं होगा।
  • किचेन आग्नेय व नार्थ ईस्ट खुला हो।
  • घर में तुलसी का पेड़ अवश्य हो।
  • पश्चिम व साउथ का वेट ज्यादा हो तो धन का संतुलन बेहतर होगा।
  • घर से निकलते समय बायीं तरफ शमी व दाहिने तरफ अपराजिता का पेड़ हो।
  • घर में दीप व सुगन्धित धूप बत्ती जलती रहे।
पंडित सुजीत जी महाराज के अनुसार अगर आप भी अपने घर के वास्तु में ये छोटे मोटे से बदलाव करेंगे, तो बेशक ही आपका जीवन धन-धान्य और सुख समृद्धि से भर जाएगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | अध्यात्म (spirituality News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

सुजीत जी महाराज author

सुजीत जी महाराज ज्योतिष और वास्तु विज्ञान एक्सपर्ट हैं जिन्हें 20 वर्षों का ज्योतिष, तंत्र विज्ञान का अनुभव हासिल हैं। 25000 से ऊपर लेख देश के कई बड़...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited