Vastu Tips: बिजनेस में चाहिए ग्रोथ तो आजमाएं ये आसान वास्तु टिप्स, किस्मत जाएगी चमक, व्यापार में मिलेगी मनचाही सफलता
Vastu Tips For Business Growth:बिजनेस में सफलता सिर्फ मेहनत से नहीं, बल्कि सही दिशा और ऊर्जा से भी मिलती है। कुछ छोटे-छोटे वास्तु टिप्स आपके व्यापार को ऊंचाईयों पर ले जाने में बहुत मदद कर सकते हैं। अगर आप इन्हें अपनाते हैं तो आपकी किस्मत भी साथ देने लगेगी और व्यापार में तरक्की अपने आप मिलने लगेगी। चलिए जानते हैं कुछ ऐसे ही सरल वास्तु टिप्स...

Vastu Tips For Business Growth
Vastu Tips For Business Growth: अगर आप भी सोचते हैं कि खूब मेहनत करने के बावजूद बिजनेस में मनचाहा फल नहीं मिल रहा है, तो हो सकता है वजह आपके ऑफिस या दुकान की वास्तु दिशा में छुपी हो। वास्तु शास्त्र में कुछ ऐसे आसान उपाय बताए गए हैं, जो न सिर्फ काम में पॉजिटिव एनर्जी लाते हैं, बल्कि तरक्की के रास्ते भी खोलते हैं। तो चलिए जानते हैं वो वास्तु टिप्स जो आपके व्यापार की किस्मत चमका सकते हैं।
व्यापार बढ़ाने के लिए वास्तु टिप्स - Vastu Tips For Increasing Business In Hindi
तिजोरी की दिशा ठीक है या नहीं
बिजनेस में पैसा आना जितना जरूरी है, उसे रोक कर रखना भी उतना ही जरूरी होता है। वास्तु के अनुसार तिजोरी या जहां आप कैश रखते हैं, वो उत्तर दिशा में होना चाहिए। यह दिशा धन के देवता कुबेर की मानी जाती है। तिजोरी हमेशा दीवार से थोड़ा हटकर रखनी चाहिए और ध्यान रहे कि उसका मुंह उत्तर दिशा की ओर खुले। इससे धन प्रवाह बना रहता है।
ऑफिस का दरवाजा देता है पॉजिटिव या नेगेटिव एनर्जी
आपके ऑफिस या दुकान का मुख्य दरवाजा किस दिशा में है और कैसा दिखता है, ये आपके बिजनेस की ग्रोथ में बहुत असर डालता है। दरवाजा हमेशा साफ-सुथरा होना चाहिए, टूटा-फूटा या जाम न हो। दरवाजे पर शुभ संकेत या मंगल कलश जैसी चीजें लगाने से पॉजिटिव एनर्जी आती है, जो व्यापार में तरक्की लाने में मदद करती है।
बैठने की दिशा बदल कर देखिए कमाल
जब आप ऑफिस में बैठते हैं तो आपकी चेयर किस दिशा में है, इसका सीधा असर आपके काम और फैसलों पर पड़ता है। वास्तु के अनुसार बिजनेस करने वाले व्यक्ति को उत्तर या पूर्व दिशा की ओर मुंह करके बैठना चाहिए। इससे सोचने-समझने की शक्ति बढ़ती है और फैसले सही होते हैं, जिससे काम में तरक्की होती है।
ग्रीनरी से भी आती है ग्रोथ की एनर्जी
ऑफिस या दुकान में पौधे रखना सिर्फ सजावट के लिए नहीं होता, बल्कि इससे वातावरण भी शुद्ध होता है और सकारात्मक ऊर्जा भी बढ़ती है। मनी प्लांट, तुलसी या बांस का पौधा व्यापार में शुभ माना जाता है। वहीं, कांटेदार या सूखे पौधे नेगेटिव एनर्जी लाते हैं, इसलिए इन्हें ऑफिस से दूर ही रखें।
टेक्नोलॉजी भी हो सही दिशा में
आज के समय में कंप्यूटर, लैपटॉप, प्रिंटर जैसे तकनीकी सामान हर ऑफिस का अहम हिस्सा हैं। इन्हें दक्षिण-पूर्व दिशा में रखना शुभ माना गया है, क्योंकि यह दिशा अग्नि तत्व से जुड़ी होती है। यहां रखे उपकरण अच्छे से चलते हैं और काम में भी रुकावट नहीं आती।
सफाई और ईमानदारी को न करें नजरअंदाज
कई बार हम वास्तु के बड़े उपाय तो करते हैं लेकिन ऑफिस की सफाई या काम के प्रति ईमानदारी को नजरअंदाज कर देते हैं। वास्तु शास्त्र के अनुसार साफ-सफाई और नैतिकता भी सफलता के लिए बहुत जरूरी है। अगर आपका काम ईमानदारी से होता है और ऑफिस साफ-सुथरा रहता है, तो सकारात्मक ऊर्जा बनी रहती है और व्यापार में उन्नति होती है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। अध्यात्म (Spirituality News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
विनीत टाइम्स नाऊ नवभारत डिजिटल में फीचर डेस्क के साथ बतौर चीफ कॉपी एडिटर जुड़े हैं। वे मूल रूप से दिल्ली के रहने वाले हैं। इन्हें हेल्थ, फिटनेस और न्य...और देखें

कामिका एकादशी के दिन बन रहा ये दुर्लभ संयोग, ऐसे करें महादेव-नारायण की पूजा

21 जुलाई के पंचांग से आज का शुभ- अशुभ मुहूर्त, राहुकाल, दिशाशूल और आज कौन सा व्रत है

Janmashtami 2025 Date: कृष्ण जन्माष्टमी कब है 2025 में? यहां से जानें सही डेट और शुभ मुहूर्त

Mandir Darshan: शिवनगरी का तिलभांडेश्वर मंदिर, यहां तिल जितना बढ़ता है शिवलिंग, दर्शन से अश्वमेध यज्ञ का पुण्य

शुभ- अशुभ संकेत है राहु केतु का नक्षत्र परिवर्तन! इन 3 राशियों को रहना होगा सावधान, जानें 12 राशियों पर कैसा होगा प्रभाव
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited