Mahakaleshwar: महाकालेश्वर मंदिर में सशुल्क दर्शन करने वालों को अब फ्री में मिलेगा प्रसाद
Mahakaleshwar Mandir Ujjain: बाबा महाकाल के भक्तों के लिए एक खुशखबरी है। अब महाकालेश्वर मंदिर में सशुल्क दर्शन करने वाले भक्तों को प्रसाद के लिए कोई शुल्क नहीं देना पड़ेगा, बल्कि उन्हें मंदिर समिति बिना शुल्क के प्रसाद देगी।
श्री महाकालेश्वर मंदिर में शुल्क देकर दर्शन करने वाले भक्तों के लिए खुशखबरी
Mahakaleshwar Mandir Ujjain: श्री महाकालेश्वर मंदिर में शुल्क देकर दर्शन करने वाले भक्तों के लिए खुशखबरी है। श्री महाकालेश्वर प्रबंध समिति ने बैठक में शुल्क देकर दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं के लिए खुशखबरी सुनाई है । जो व्यक्ति शुल्क दर्शन करता है उसे महाकाल का प्रसाद भी निशुल्क दिया जाएगा । भक्तों के लिए महाकाल के दर्शन सुलभ करवाने और व्यवस्था को सुचारू रूप से लागू करने के लिए समिति प्रयास करती रहती है । वैसे ही महाशिवरात्रि से ठीक पहले हुई बैठक में निशुल्क प्रोटोकॉल व्यवस्था को खत्म करते हुए श्रद्धालुओं के लिए 250रु की टिकट लेकर दर्शन करने की व्यवस्था शुरू की गई थी । जिससे श्रद्धालु आराम से महाकालेश्वर के दर्शन कर सके । इससे समिति को 6 करोड़ रुपए प्रतिमाह का मुनाफा हुआ साथ ही भक्तों के लिए भी लंबी लाइन में खड़े होने की समस्या खत्म हुई है । इसके साथ समिति ने निशुल्क प्रसाद देने की भी घोषणा की है । हालांकि अभी कितना प्रसाद दिया जाएगा यह निश्चित नहीं किया गया।
श्री महाकालेश्वर प्रबंध समिति ने शिवरात्रि से पहले बैठक में निशुल्क प्रसाद वितरण पर विचार किया । दरअसल यह सुविधा उन भक्तों के लिए है जो शुल्क देकर महाकाल के दर्शन करते हैं। अब शुल्क सुविधा शुरू करने के साथ समिति ने भक्तों के लिए निशुल्क प्रसाद वितरण पर भी विचार किया है। हालांकि प्रसाद की मात्रा पर अभी कोई बात नहीं हुई है। अभी यह निर्णय नहीं लिया गया की भक्तों को कितने पैकेट प्रसाद दिया जाएगा। इसे जल्द ही लागू करने पर विचार किया जा रहा है।
श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रशासन ने बताया कि भक्तों की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए और मंदिर की व्यवस्था को सुचारू रूप से लागू करने के लिए । मंदिर के गर्भगृह दर्शन और जलाभिषेक के लिए टिकट व्यवस्था शुरू की गई है । गर्भगृह दर्शन के लिए अब श्रद्धालु रसीद कटवा सकते हैं और आसानी से महाकाल के दर्शन कर सकते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | अध्यात्म (spirituality News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
Aaj Ka Panchang 14 December 2024: पंचांग से जानिए क्या रहेगा मार्गशीर्ष शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी तिथि के दिन पूजा का मुहूर्त, कितने बजे होगा सर्यास्त
Mahakumbh 2025: महाकुंभ मेला कब और कहां लगेगा, नोट कर लें शाही स्नान की डेट्स
Mahakumbh 2025 : साल 2025 में कब और कहां लगेगा महाकुंभ, यहां जानिए शाही स्नान की सारी डेट
Mahakumbh 2025: महाकुंभ के समय में कब से शुरू होगा कल्पवास, यहां नोट करें तारीख और इसका महत्व
Tilkut Chauth 2025 Date: साल 2025 में तिलकुट चौथ कब है? यहां जानिए सही तिथि, शुभ मुहूर्त और महत्व
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited