Karwa Chauth Sargi Thali Items List (सरगी की थाली सामग्री लिस्ट): करवा चौथ एक पवित्र व्रत है जो सूर्योदय से लेकर चंद्रोदय तक चलता है। सूर्योदय से पहले सरगी करने का विधान है। सरगी असल में खाने की कुछ चीजें होती हैं, जो सुहागिन महिलाओं की सास उन्हें देती हैं। इस दिन सास की दी हुई सरगी खाकर ही व्रत शुरू किया जाता है। सूर्योदय से पहले ही सरगी करने की परंपरा है। सरगी की थाली में काफी कुछ होता है। इसके बारे में आप यहां से जान सकते हैं। यहां सरगी की थाली की सामग्री लिस्ट मौजूद है। साथ ही यहां ये भी बताय गया है कि सरगी में क्या-क्या खा सकते हैं।
आज, 10 अक्टूबर 2025 के दिन यानी करवा चौथ की सुबह 04 बजकर 40 मिनट से 05 बजकर 30 मिनट तक सरगी कर सकते हैं। इस दौरान आप सरगी ग्रहण करें और इस समय के बाद आपको निर्जला उपवास रखना है।
करवा चौथ की सरगी की थाली आमतौर पर सास अपनी बहू को देती है। अगर सास न हो तो जेठानी या भाभी भी सरगी दे सकती हैं। सरगी की इस थाली में खाने-पीने की चीजों के अलावा कपड़े, सिंदूर, चूड़ियां, बिछिया और अन्य सुहाग सामग्री शामिल होती है।
करवा चौथ के दिन सुबह सूर्योदय से पहले स्नान कर शिव-पार्वती की पूजा करें। फिर बड़ों का और पति का आशीर्वाद लेकर सरगी ग्रहण करें। ध्यान दें कि आपको सूर्योदय के पहले ही सरगी खा लेनी है। इसके बाद आपको कुछ खाना नहीं है और पानी भी नहीं पीना है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। अध्यात्म (Spirituality News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।