करवा चौथ पर क्या करें, क्या न करें (pic credit: canva)
Karwa Chauth Niyam (करवा चौथ पर क्या करें, क्या न करें): करवा चौथ का व्रत सुहागिन महिलाएं अपने पति के लिए बड़ी श्रद्धा के साथ रखती हैं। इस व्रत को रखने पति की आयु लंबी होती है। वैसे इस व्रत को करने से पहले आपको इसके नियमों की जानकारी भी होनी चाहिए। करवा चौथ के दिन बाल धोना चाहिए या नहीं? करवा चौथ पर कपड़े धो सकते हैं? करवा चौथ की सुबह सरगी के समय सोते हुए पति को जगा सकते हैं? ऐसे कई तरह के सवाल महिलाओं के मन में आते हैं और इनका जवाब ही हम यहां लेकर आए हैं। ये जवाब आपकी मदद करेंगे।
Karva Chauth Wishes in Hindi, Quotes and Status
करवा चौथ के दिन सुहागिन महिलाओं को बाल नहीं धोना चाहिए। सरगी से पहले बाल धोना ही सही है। सरगी करने के बाद आपको बाल नहीं धोना चाहिए।
वैसे तो करवा चौथ का व्रत पति के लिए ही किया जाता है तो कोशिश ये रहनी चाहिए कि इस दिन पति को किसी तरह की परेशानी न हो। लेकिन अगर आपको सरगी में कोई मदद चाहिए तो आप अपने पति को नींद से जगा सकती हैं। इसमें कोई धार्मिक बाधा नहीं है। ये आपके प्यार और रिश्ते के समझ पर निर्भर करता है।
कुछ जगहों पर ऐसी मान्यता है कि करवा चौथ का दिन पूजा-पाठ, व्रत और श्रृंगार को समर्पित रहना चाहिए और इस दिन दिनचर्या वाली चीजें जैसे कपड़े धोना और जूठे बर्तन धोना नहीं करनी चाहिए।
नहीं, करवा चौथ के दिन नमक नहीं खा सकते हैं। सरगी में नमक का इस्तेमाल कर सकते हैं, लेकिन व्रत के दौरान नमक का इस्तेमाल न करें।
नहीं, करवा चौथ के दिन नाखून काटना शुभ नहीं माना जाता है। इस दिन नाखून या बाल कुछ नहीं काटना चाहिए।
करवा चौथ पर दिन में सोना मान्यताओं के अनुसार सही नहीं है। व्रत रखने पर दिन के वक्त सोना अच्छा नहीं माना जाता है। इसलिए कोशिश करें अगर आपने व्रत रखा है तो दिन के समय में सोने से बचना बेहतर है।
जो महिलाएं करवा चौथ का व्रत रखती हैं, उन्हें इस दिन कपड़े की सिलाई करे से बचना चाहिए। शास्त्रों में ऐसा करना वर्जित बताया गया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। अध्यात्म (Spirituality News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।