Aaj Ka Panchang 11 June 2025: आज से शुरू हो रहा है आषाढ़ महीना, नोट कर लें दिन भर के शुभ मुहूर्त और राहुकाल समय
Aaj Ka Panchang 11 June 2025: आज ज्येष्ठ माह शुक्ल पक्ष पूर्णिमा तिथि दिवस मंगलवार है, 01:14 pm के बाद आषाढ़ लग जायेगा। उदया तिथि को देखते हुए आज ज्येष्ठ पूर्णिमा का पावन व्रत रख सकते हैं। आज व्रत का महान पुण्य है।

Aaj Ka Panchang 11 June 2025
Aaj Ka Panchang 11 June 2025: विष्णु पूजा अवश्य करें। आज उपवास का नियम पूर्वक पालन करें। शिव उपासना भी करें।आज पार्थिव शिवलिंग बनाकर उनकी पूजा बहुत ही पुण्यदायी होती है। मन्दिर में शंकर जी की उपासना करें। शिवपुराण का पाठ करें।किसी भी शिव मंदिर परिसर में पाकड़, गूलर पीपल, बेल व आम सहित कुछ वृक्षारोपण करें, इस महान कृत्य से पापों का शमन होता है। ज्येष्ठ माह में जल भरा घड़ा व फलों का दान करना बहुत फलित होता है। मन का निर्मल व सात्विक होना बहुत ही आवश्यक है। घर की छत पर विहंगों को दाना -पानी दें। गौ शाला जाएं, वहां गौ माता को रोटी, गुड़, चारा, पालक इत्यादि खिलाने से अखण्ड पुण्य की प्राप्ति होती है। गणेश जी की मंगलदायक उपासना भी बुधवार को होती है। यह व्रत बहुत ही शुभ होता है। गणेश जी के निमित्त व्रत भी लोग रखते हैं। श्री सूक्त का पाठ करें।
Aaj Ka Panchang 11 June 2025
संवत--- विक्रम संवत 2082
माह-ज्येष्ठ,शुक्ल पक्ष
तिथि - पूर्णिमा 01:14 pm फिर प्रतिपदा
पर्व- ज्येष्ठ पूर्णिमा व्रत 01:14 pm के बाद आषाढ़ कृष्ण पक्ष प्रतिपदा
दिवस -बुधवार
सूर्योदय- 05:23 am
सूर्यास्त-7:17 pm
नक्षत्र- ज्येष्ठा 08;11 pm तक फिर मूल
चन्द्र राशि - वृश्चिक
सूर्य राशि- वृष
करण-- बव 01:12pm तक फिर बालव
योग- साध्य 02:05 pm तक फिर साध्य
शुभ मुहूर्त
अभिजीत-नहीं है।
विजय मुहूर्त-02:23pm से 03:28pm तक
गोधुली मुहूर्त--06:24pm से 07:26pm तक
ब्रम्ह मुहूर्त-4:09m से 05:05am तक
अमृत काल-06:04am से 07:43am तक
निशीथ काल मुहूर्त-रात्रि 11:42से 12:24तक रात
संध्या पूजन-06:21pm से 07:07pm तक
दिशा शूल- उत्तर दिशा। इस दिशा में यात्रा से बचें। दिशाशूल के दिन उस दिशा की यात्रा करने से बचते हैं, यदि आवश्यक है तो एक दिन पहले प्रस्थान निकालकर फिर उसको लेकर यात्रा करें।
अशुभ मुहूर्त--राहुकाल-दोपहर 12 बजे से 01:30 बजे तक
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। अध्यात्म (Spirituality News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
सुजीत जी महाराज ज्योतिष और वास्तु विज्ञान एक्सपर्ट हैं जिन्हें 20 वर्षों का ज्योतिष, तंत्र विज्ञान का अनुभव हासिल हैं। 25000 से ऊपर लेख देश के कई बड़...और देखें

20 जून का पंचांग और पूजन-व्रत के संयोग, देखें आज कौन सा व्रत है, कौन सी तिथि आदि की सटीक जानकारी

Muharram 2025 Date in India: मुहर्रम का चांद कब होगा 2025 में- जानें तारीख, अर्थ और यह शोक का महीना क्यों है

देश में शनि देव के मंदिर कहां-कहां हैं, न्याय के देवता की कृपा के लिए यहां करें पूजा, देखें लिस्ट

शुक्रवार को कुंडली में चमत्कार कर देगा ये योग, शुभ कार्य करने का सबसे अच्छा ला रहा संयोग, अभी नोट करें टाइम

Yogini Ekadashi Vrat Katha: भगवान कृष्ण ने युधिष्ठिर को सुनाई थी योगिनी एकादशी की ये व्रत कथा, जानें इसकी पौराणिक कहानी
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited