Aaj Ka Ank Jyotish 22 May 2023: आज इन मूलांक वालों की जॉब में होगी पदोन्नति, जानिए क्या बताता है आपका अंक राशिफल
Ank Jyotish Numerology Predictions 22 May 2023: दैनिक अंक ज्योतिष भविष्यवाणी अनुसार आज का दिन कुछ मूलांक वालों के लिए बेहद शुभ रहने वाला है। जानिए ये कौन से मूलांक हैं। साथ ही आपके अंकफल आपके बारे में क्या कहते हैं, ये भी जानिए।
Ank Jyotish Numerology Predictions 22 May 2023, 22 मई 2023 का अंकफल:- 22 का संयुक्त चन्द्रमा से सम्बद्ध बहुत ही संघर्ष शील लेकिन शुभ है। यह वैभव व प्रसिद्धि का कारक है। यह एकल अंक 04 के जैसा कार्य करेगा। 04 का स्वामी राहु है। 22-05-2023 का भाग्यांक 07 रहेगा , जिसका स्वामी केतु है जो शनि का परम मित्र हैं। अंक 04 के मित्र अंक 05,06 तथा 08 हैं। भाग्यांक 07 तंत्र, धर्म, आत्मबल व पॉलिटीक्स का प्रतीक है। अपने जन्मांक के अनुसार आप आज अपना अंकफल देखें।
नौकरी व व्यवसाय- सूर्य, चन्द्रमा व मित्र ग्रह गुरु का सपोर्ट है। नौकरी में प्रोमोशन व व्यवसाय में उन्नति होगी। भाग्यांक 07 व जन्मांक 08 का व्यक्ति आपको व्यवसाय में लाभ दे सकता है।
स्वास्थ्य- उदर व नेत्र रोग से परेशानी हो सकती है।
2. जन्मांक 02-शुभ अंक-01 व 09
नौकरी व व्यवसाय- नौकरी में उन्नति को लेकर प्रसन्नता रहेगी। नामांक 05 व 06 का व्यक्ति व्यवसाय में लाभ दे सकता है।
स्वास्थ्य-आज आपकी हेल्थ अच्छी रहेगी।
3. जन्मांक 03- शुभ अंक-02 व 09
नौकरी व व्यवसाय- गुरु ,केतु व मंगल का सपोर्ट है। आज का दिन नौकरी के लिए प्रगति का है। व्यवसाय में किसी नए उत्तरदायित्व के आरम्भ के संकेत हैं।
स्वास्थ्य-कफ जनित विकार से कष्ट हो सकता है।
4. जन्मांक 04-शुभ अंक-05 व 09
नौकरी व व्यवसाय- गुरु व चन्द्रमा सपोर्टिंग हैं। आज व्यवसाय में किसी बिजनेस डील को लेकर लाभ होने का संकेत है। नौकरी में अंक 06 व 08 नामांक के उच्चाधिकारियों की सहायता से प्रगति संभावित है।
स्वास्थ्य-स्वास्थ्य में सुधार के लिए सप्त अन्न का दान करें।
5. जन्मांक 05-शुभ अंक-04 व 08
नौकरी व व्यवसाय-व्यवसाय में भाग्यांक07 का स्वामीग्रह केतु व मित्र शनि लाभ देंगे। नौकरी में नामांक 04 व 06 के उच्चाधिकारियों का सहयोग है।
स्वास्थ्य- स्वास्थ्य को लेकर खुश रहेंगे।
6. जन्मांक 06-शुभ अंक-04 व 08
नौकरी व व्यवसाय-आज नौकरी में प्रोग्रेस है। भाग्यांक 07 के स्वामी केतु व अंक स्वामी शुक्र का सहयोग उच्चाधिकारियों द्वारा आपको नौकरी में प्रोमोशन का अवसर देगा।
स्वास्थ्य- बीपी के मरीज सावधानी बरतें।
7. जन्मांक 07-शुभ अंक-04 व 06
नौकरी व व्यवसाय- आज का भाग्यस्वामी केतु व इस अंक का स्वामी भी केतु है। व्यवसाय में शुक्र,शनि व केतु कोई नया अनुबंध दे सकता है। नौकरी में उच्चाधिकारियों के सहयोग से प्रोमोशन को लेकर आशान्वित रह सकते हैं।
स्वास्थ्य-स्वास्थ्य में श्वांस के रोगी सावधानी बरतें।
8. जन्मांक 08-शुभ अंक-04 व 06
नौकरी व व्यवसाय-आज का भाग्यस्वामी केतु है। इस अंक का स्वामी शनि है। व्यवसाय को लेकर कोई बड़ा लाभ हो सकता है। शनि व शुक्र कोई न्यू बिजनेस डील दे सकते हैं ।
स्वास्थ्य-स्वास्थ्य सुख बेहतर रहेगा।
9. जन्मांक 09-शुभ अंक-01 व 02
नौकरी व व्यवसाय-मङ्गल व केतु सपोर्टिंग हैं। इस अंक के स्वामी मंगल व भाग्यस्वामी केतु व्यवसाय को नई दिशा देंगे। नौकरी में नामांक 06 तथा 07 के उच्चाधिकारियों के सहयोग से पदोन्नति का मार्ग प्रशस्त कर सकते हैं।
स्वास्थ्य- स्वास्थ्य सुख बेहतर रहने की संभावना है।