जॉब्स

Powergrid Recruitment 2025: पारवग्रिड कॉर्पोरेशन में नौकरी के लिए आवेदन की आखिरी तारीख कल, फौरन करें अप्लाई

Powergrid Recruitment 2025: पावरग्रिड अप्रेंटिस के लिए वेकेंसी की कल यानी 6 अक्टूबर को आखिरी तारीख है। आप आयोग की वेबसाइट से आवेदन कर सकते हैं। जिन उम्मीदवारों ने अभी तक अप्लाई नहीं किया है, वे आखिरी तारीख से पहले जल्द ही अप्लाई कर लें।

पावरग्रिड कॉर्पोरेशन में आवेदन की आखिरी तारीख जल्द

PGCIl Apprentice Vacancy

PGCIL Apprentice Vacancy 2025: पावर कॉर्पोरेशन इंडिया लिमिलेड की तरफ से अप्रेंटिस के पदों पर 800 से भी ज्यादा पदों पर भर्ती की जाएगी। भर्ती प्रक्रिया की आखिरी तारीख कल है और ऐसे में जिन उम्मीदवारों ने अभी तक आवेदन नहीं किया है, वे जल्द ही कर लें। 6 अक्तूबर 2025 आवेदन की आखिरी तारीख तय की गई है। आप आयोग की आधिकारिक वेबसाइट careers.powergrid.com पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।

पावरग्रिड कॉर्पोरेशन की भर्ती के जरिये पूरे देश में अप्रेंटिस के पदों पर बहाली की जाएगी। इस भर्ती के जरिये विभिन्न विभागों आईटीआई/डिप्लोमा/ग्रेजुएट जिसमें कि इलेक्ट्रीशियन, सिविल , एग्जीक्यूटिव, असिस्टेंट, राजभाषा असिस्टेंट और अन्य शामिल हैं।

कैसे करें आवेदन?

  • उम्मीदवार सबसे पहले NATS (National Apprenticeship Training Scheme) पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करें।
  • इसके बाद PGCIL की आधिकारिक वेबसाइट https://www.powergrid.in/ पर जाएं।
  • Career सेक्श में जाकर Engagement of Apprentices लिंक पर क्लिक करें।
  • लॉगिन करके आवेदन फॉर्म भरें और जरूरी दस्तावेज अपलोड करें।
  • सबमिट करने के बाद आवेदन की प्रिंट कॉपी अपने पास सुरक्षित करके रख लें।
Also read: Explained: ऑस्ट्रेलिया क्यों बनता जा रहा भारतीय छात्रों की पहली पसंद? जानें क्या है वजह

  • इंजीनियरिंग ट्रेड के लिए बी.ई या फिर बी.टेक
  • नॉन टेक्निकल पदों के लिए- बीए, बीकॉम या समकक्ष
  • आईटीआई अप्रेंटिस के लिए किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से आईटीआई सर्टिफिकेट
  • साथ ही आवेदक की उम्र 18 साल से ज्यादा होनी चाहिए और अधिकतम उम्र के लिए कंपनी के नियम लागू होंगे।

बताते चलें कि पावरग्रिड देश की अग्रणी विद्युत ट्रांसमिशन कंपनी है, जो हर साल इंजीनियरिंग, आईटी, फाइनें, ह्यूमन रिसोर्स और टेक्निकल क्षेत्रों में अप्रेंटिस के पदों पर भर्ती निकालती है। जो उम्मीदवार इस परीक्षा में बैठेंगे, उनका चयन मेरिट लिस्ट के आधार पर किया जाएगा। उम्मीदवारों को संबंधित ट्रेड में डिप्लोमा, आईटीआई या फिर ग्रेजुएशन की डिग्री होनी अनिवार्य है। आवेदन सितंबर 2025 में शुरू हो गए थे और इसकी आखिरी तारीख 6 अक्टूबर 2025 तय की गई है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। जॉब्स (Sarkari-naukri News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

लेटेस्ट न्यूज

End of Article
Subscribe to our daily Sarkari-naukri Newsletter!