28 February 2024 Rashifal: मेष, वृषभ और मिथुन राशि के व्यापारी लोगों के लिए आज का दिन शुभ, जानिए बाकी राशियों का हाल
28 February 2024 Rashifal: मेष राशि के लोगों को करियर में मिलेगी सफलता लेकिन नौकरी में बरतनी होगी सवाधानी। जानिए आज का राशिफल यहां।
Aaj Ka Rashifal 28 Feb 2024
8 February 2024 Rashifal: आज का दिन मेष राशि वालों के लिए सफलता भरा साबित होगा। तो वहीं वृषभ राशि वाले आज अपनी वाणी पर संयम बरतें किसी से झगड़ा हो सकता है। मिथुन राशि वालों को नौकरी में लाभ प्राप्त करने के कई नए अवसर प्राप्त होंगे। आपको रूका हुआ धन प्राप्त होगा। स्वास्थ्य भी अच्छा रहेगा। जानिए बाकी राशि वालों के लिए आज का दिन कैसा रहेगा।
8 Feb 2024 Horoscope In Hindi
मेष- मंगल व चन्द्रमा अनुकूल हैं। गुरु इसी राशि में हैं। बिजनेस के लिए आज का दिवस सफलता भरा रहेगा। हेल्थ प्राब्लम रहेगी। जॉब में सफलता के मार्ग में बाधाओं के समाधान के लिए आज प्रयास करें। युवा लव लाइफ में खुश व प्रफुल्लित रहेंगे। टीचिंग, आईटी व बैंकिंग जॉब में प्रमोशन में सफलता मिलेगी।
आज का उपाय ---भगवान विष्णु जी की उपासना व चने की दाल का दान करना आपके लिए हितकर रहेगा।
शुभ रंग --पीला व नारंगी ।
आज का शुभ अंक --02 व 03
वृष- शुक्र व चन्द्रमा अनुकूल हैं। व्यवसाय एक टीम वर्क है। बिजनेस अनुबंध का नए तरीके से प्रयास करें। छात्र पढ़ाई पर ध्यान केंद्रित करें। वाणी पर नियंत्रण रखें।जाँब में आप कुछ विशेष प्रोजेक्ट को सफल करने के पीछे लगे रहेंगे। बीपी के पेशेन्ट हेल्थ को लेकर चिंतित रहेंगे।
आज का उपाय --श्री सूक्तम का पाठ करें।गाय को पालक खिलाएं।
शुभ रंग --नीला व सफेद।
आज का शुभ अंक --02 व 03
मिथुन-बुध व शुक्र जॉब में नवीन अवसरों को देने वाला मंगलकारी व शुभ है। जॉब परिवर्तन के सुंदर अवसर को हाथ से जाने मत दें।बिजनेस में आज का दिन रोमांचकारी रहेगा। रुका हुआ धन प्राप्त होगा।हेल्थ को लेकर खुश रहेंगे। आज आपकी लव लाइफ अच्छी रहेगी। जल्द किसी न्यू बिजनेस की प्लानिंग करें।
आज का उपाय --सुन्दरकाण्ड का पाठ करें। तिल व गुड़ का दान करना अच्छा रहेगा।
शुभ रंग --हरा व नीला।
आज का शुभ अंक --01 व 09
कर्क- राशि स्वामी चन्द्रमा शुभ है। करियर में लगातार प्रयास करने के बावजूद भी सफलता नहीं मिल रही है।ऑफिस वर्क को लेकर नया मोड़ आ सकता है। मेहनत सफल रहेगी। आप भाग्यशाली हैं कि आपको इतना अच्छा लव पार्टनर मिला है। वाणी व व्यवहार में मृदुभाषिता हो।
आज का उपाय --हनुमान चालीसा का 07 पाठ करें। गुड़ व अनार का दान फलदायी है।
शुभ रंग --लाल व सफेद।
आज का शुभ अंक -05 व 08
सिंह-जॉब में न्यू पोस्ट को लेकर खुश रहेंगे। उच्चाधिकारियों की सहायता मिलेगी। न्यू बिजनेस डील के लिए प्रयास सफल रहेगा। लव लाइफ को और बेहतर करने के लिए कहीं लॉन्ग ड्राइव पर जाएं। धार्मिक यात्रा की संभावना है। स्टूडेंट्स सही दिशा में अध्ययन करें।
आज का उपाय --हनुमान जी की उपासना करें। अन्न व कम्बल का दान करें।
शुभ रंग --पीला व असमानी।
आज का शुभ अंक --07 व 08
कन्या--- जॉब में प्रमोशन व अग्रिम प्रोग्रेस हेतु विदेश जाने की प्लाननिंग कर सकते हैं। सुदूर यात्रा की योजनाओं को टालें मत। गुरु व मंगल गृह निर्माण सम्बन्धी कोई रुका कार्य पूर्ण करेगा। लव लाइफ बेहतर रहेगी। स्वास्थ्य पहले से अच्छा रहेगा।
आज का उपाय --भगवान विष्णु जी की उपासना करें तथा उनको पीला वस्त्र व फल अर्पित करें। कम्बल व ऊनी वस्त्रों का दान करें।
शुभ रंग --सफेद व हरा।
आज का शुभ अंक --05 व 07
तुला--शुक्र व चन्द्रमा आईटी व बैंकिंग जॉब में कुछ नवीन पद प्रदान करने का प्रयास करेंगे। स्टूडेंट्स लाभान्वित होंगे।व्यावसायिक गतिविधियों को लेकर प्रयासरत रहेंगे।लव लाइफ आपके मन को रोमांच व तनाव से मुक्त रखेगी।
ज्यादा मानसिक सोच हानिप्रद हो सकती है।
आज का उपाय --शिव उपासना करें व सप्त अन्न का दान करें।
शुभ रंग --हरा व आसमानी।
आज का शुभ अंक --05 व 08
वृश्चिक- मंगल व राहु धन का व्यय कराएंगे। जॉब व बिजनेस में सफलता मिलेगी। ऑफिस वर्क को लेकर चली आ रही कुछ चिंताएं अब समाप्त होंगी। उच्चाधिकारियों का सहयोग लाभप्रद रहेगा। लव लाइफ को लेकर तनाव में रहेंगे।
आज का उपाय -श्री विष्णु जी की उपासना करें। मूंग का दान करें।
आज का शुभ अंक --06 व 08।
शुभ रंग -पीला व नारंगी
धनु-धार्मिक कार्यों में सफलता से मन प्रसन्न रहेगा। बिज़नेस को और बेहतर करें। धन के निवेश को लेकर खुश रहेंगे। व्यावसायिक सफलता से आर्थिक संताप से मुक्ति मिलेगी। लव लाइफ को लेकर उत्साह व आनन्द में रहेंगे।
आज का उपाय --पिता का चरण स्पर्श कर आशीर्वाद लें। मसूर का दान उत्तम फलदायी है।
शुभ रंग --बैगनी व लाल ।
आज का शुभ अंक --02 व 08
मकर--व्यवसाय में थोड़ी परेशानी का सामना करना पड़ेगा। जॉब की स्थिति पहले से बेहतर होगी। बीपी के पेशेन्ट को खान पान के प्रति सचेत रहना होगा। संयमित दिनचर्या से ही जीवन को सही दिशा दे सकते हैं। लव लाइफ तनावग्रस्त हो सकती है।
आज का उपाय --हनुमान जी की उपासना आपकी सहायता करेगी। तिल का दान करें। सुन्दरकाण्ड का पाठ करें।
शुभ रंग --आसमानी व बैगनी।
आज का शुभ अंक --04 व 07
कुम्भ--परिवार व कार्य को लेकर अब खुश रह सकते हैं। सही समय पर उचित निर्णय लेना सीखें। छात्रों को निगेटिव सोच व निर्णय में अनिश्चितता प्रॉब्लम दे सकते हैं। आज बिजनेस में एक अच्छी बात ये रहेगी कि बहुत दिनों से रुका धन प्राप्त होने से मन प्रफुल्लित रहेगा।
आज का उपाय --भगवान शिव जी की उपासना करें। श्री विष्णुसहस्त्रनाम का पाठ करें।
शुभ रंग -हरा व आसमानी।
आज का शुभ अंक -01 व 09
मीन-जॉब वर्क में बिजी रहेंगे।कार्य पद्धति को सही दिशा देंगे। करियर सफल रहेगा व जॉब को लेकर खुश रहेंगे। व्यय की अधिकता रहेगी ।लव लाइफ में विवादों से बचें। थोड़ा तनाव संभावित है। लव पार्टनर को खूबसूरत पेंटिंग गिफ्ट करें।
आज का उपाय --सुन्दरकाण्ड के पाठ से दैहिक व दैविक समस्या का समाधान होगा। उड़द का दान करते रहें।
शुभ रंग --पीला व सफेद।
आज का शुभ अंक --02 व 03
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | राशिफल (rashifal News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
सुजीत जी महाराज ज्योतिष और वास्तु विज्ञान एक्सपर्ट हैं जिन्हें 20 वर्षों का ज्योतिष, तंत्र विज्ञान का अनुभव हासिल हैं। 25000 से ऊपर लेख देश के कई बड़...और देखें
13 December 2024 Rashifal: आज किन राशियों को मिलेगी सफलता तो किन्हें होगा नुकसान? जानने के लिए पढ़ें अपना दैनिक राशिफल यहां
Aaj Ka Rashifal 12 December 2024: गुरुवार के दिन इन राशियों को मिलेगी सफलता, रुके हुए काम हो सकते हैं पूरे
Aaj Ka Rashifal 11 December 2024: मोक्षदा एकादशी के दिन इन राशि वालों को रहना होगा संभलकर, करियर में आ सकती है परेशानी
Aaj Ka Rashifal 10 December 2024: आज के दिन मेष समेत इन राशि वालों को मिलेगा लाभ, बिजनेस में मिल सकती है सफलता
Aaj Ka Rashifal 9 December 2024: सोमवार के दिन इन राशि वालों की बढ़ेगी टेंशन, काम में आ सकती है मुसीबत
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited