5 रुपए का नाश्ता, 25 Rs मैं अनलिमिटेड खाना, घूम आओ दुनिया के सबसे सस्ते VIP रुम

Hotel Room At Rupees 1: घूमने-फिरने के दौरान खाने-पीने के अलावा रहने में पर्यटकों को काफी ज्यादा खर्च करना पड़ जाता है। ऐसे में हम आपको बताएंगे राजस्थान में बसी ऐसी जगह के बारे में जहां आप सिर्फ 1 रुपए खर्च करके VIP रुम में रह सकते हैं।

होटल को लेकर रहती हैं कंफ्यूजन
01 / 06

होटल को लेकर रहती हैं कंफ्यूजन

राजस्थान घूमने-फिरने का शौक रखने वालों को काफी ज्यादा पसंद आता है। पर्यटक अक्सर होटल को लेकर कंफ्यूज रहते हैं। महंगा होटल उनके बजट पर प्रभाव डालता है।

1 रुपए में VIP रुम
02 / 06

1 रुपए में VIP रुम

हम जिस जगह के बारे में आपको डिटेल में बताने जा रहे हैं वहां VIP रुम आपको सिर्फ 1 रुपए में मिल जाएगा। इसे दुनिया का सबसे सस्ता रुम कहना बिल्कुल भी गलत नहीं होगा।

हो जाओगे हक्के-बक्के
03 / 06

हो जाओगे हक्के-बक्के

रूम देखने के बाद आप हक्के-बक्के भी हो सकते हैं। सिर्फ 1 रुपए खर्च करके आपको शानदार किंग साइज बेड, AC और अटेच वॉशरूम भी मिल जाएगा।

सफाई का पूरा ध्यान
04 / 06

सफाई का पूरा ध्यान

यहां साफ-सफाई का पूरा ध्यान रखा गया है। कमरे में आपको तोलिया और साबुन भी मिल जाएगा। बाथरुम में गीजर लगा हुआ है ऐसे में सर्दियों में भी आप यहां जा सकते हैं।

5 रुपए में कर लो नाश्ता
05 / 06

5 रुपए में कर लो नाश्ता

गौर करने वाली बात ये है कि यहां पर आपको छाछ और चाय के लिए एक भी पैसा नहीं देना होगा। ये सेवा यहां पर बिल्कुल निशुल्क है इसके अलावा 5 रुपए में आपको नाश्ता और 25 रुपए में भोजन मिल जाएगा।

लोकेशन
06 / 06

लोकेशन

लोकेशन की बात करें तो यो गौ चिकित्सालय राजस्थान के नागौर में जोधपुर रोड पर स्थित है। सड़क मार्ग से ये जगह अच्छी तरह से कनेक्टेड है जहां आप बड़े ही आराम से पहुंच सकते हैं।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited