भारत में लॉन्च हुआ iQOO का सस्ता गेमिंग स्मार्टफोन, 6,400mAh बैटरी के साथ मिलेगा फ्लैगशिप प्रोसेसर

iQOO Neo 10R Launched in India: स्मार्टफोन ब्रांड आईकू ने आखिरकार अपने सस्ते फ्लैगशिप फोन iQOO Neo 10R को भारत में लॉन्च कर दिया है। इस फोन को Snapdragon 8s Gen 3 चिपसेट और 6,400mAh की बैटरी से लैस किया गया है। फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट वाला AMOLED डिस्प्ले, IP65 डस्ट और स्प्लैश-रेसिस्टेंट बिल्ड के साथ 80W चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है। फोन में 50 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा भी है।

भारत में लॉन्च हुआ iQOO का सस्ता गेमिंग स्मार्टफोन 6400mAh बैटरी के साथ मिलेगा फ्लैगशिप प्रोसेसर
01 / 06

भारत में लॉन्च हुआ iQOO का सस्ता गेमिंग स्मार्टफोन, 6,400mAh बैटरी के साथ मिलेगा फ्लैगशिप प्रोसेसर

iQOO Neo 10R में 6.78 इंच का AMOLED डिस्प्ले मिलता है, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट, 4,500 निट्स की पीक ब्राइटनेस और HDR10+ का सपोर्ट है। इसमें 50 मेगापिक्सल का Sony IMX882 मेन कैमरा और 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस मिलता है। चलिए जानते हैं फोन की कीमत और अन्य स्पेसिफिकेशन के बारे में...

iQOO Neo 10R Price कीमत
02 / 06

iQOO Neo 10R Price: कीमत

फोन के 8GB + 128GB स्टोरेज की कीमत 24,999 रुपये और 8GB + 256GB स्टोरेज की कीमत 26,999 रुपये और 12GB+256GB स्टोरेज की कीमत 28,999 रुपये है। iQOO Neo 10R को मूननाइट टाइटेनियम और रेजिंग ब्लू कलर में खरीदा जा सकेगा।

iQOO Neo 10R Display डिजाइन और डिस्प्ले
03 / 06

iQOO Neo 10R Display: डिजाइन और डिस्प्ले

iQOO Neo 10R में 6.78 इंच का AMOLED डिस्प्ले मिलता है, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट, 4,500 निट्स की पीक ब्राइटनेस और HDR10+ का सपोर्ट है। डिस्प्ले को गेमिंग के लिए 300Hz टच सैंपलिंग रेट देने के लिए कहा गया है और इसमें Schott Xensation Up ग्लास प्रोटेक्शन है।

iQOO Neo 10R प्रोसेसर और पावर
04 / 06

iQOO Neo 10R: प्रोसेसर और पावर

फोन में ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 8s Gen 3 चिपसेट और 12 जीबी तक LPDDR5X रैम के साथ 256 जीबी तक UFS 3.1 स्टोरेज मिलती है। इसमें Adreno 735 GPU और एंड्रॉयड 15-आधारित फनटच OS 15 मिलता है।

iQOO Neo 10R कैमरा
05 / 06

iQOO Neo 10R: कैमरा

iQOO Neo 10R में डुअल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 50 मेगापिक्सल का Sony IMX882 मेन कैमरा और 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस मिलता है। फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32 मेगापिक्सल का CMOS सेंसर है।

iQOO Neo 10R बैटरी
06 / 06

iQOO Neo 10R: बैटरी

iQOO Neo 10R में 80W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 6,400mAh की बैटरी है। iQOO Neo 10R में कनेक्टिविटी के लिए 5G, Wi-Fi 7, ब्लूटूथ 5.4, GPS, GLONASS, GALILEO, BeiDou, NavIC, GNSS, QZSS और USB टाइप-C पोर्ट शामिल हैं।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited