भारत-इंग्लैंड ODI सीरीज में टीम इंडिया प्लेइंग 11 की ताकत और कमजोरी
IND vs ENG ODI Playing XI Strength And Weakness: भारत और इंग्लैंड के बीच अब तीन वनडे मैचों की सीरीज का आगाज होने जा रहा है। टी20 सीरीज में सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में 4-1 से बड़ी जीत के बाद अब भारतीय वनडे टीम रोहित शर्मा की अगुवाई में 50 ओवर प्रारूप की सीरीज खेलने मैदान पर उतरेगी। भारत-इंग्लैंड वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग 11 लगभग तय नजर आ रही है, टीम के अधिकतर स्टार खिलाड़ियों को शीर्ष एकादश में मौका मिलेगा क्योंकि 19 फरवरी को शुरू होने वाली आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले ये भारत की अंतिम वनडे सीरीज है और मैच प्रैक्टिस का अंतिम मौका भी। इस स्थित में तकरीबन हर खिलाड़ी को तीन मैचों में प्लेइंग-11 में आजमाया जाना तय है।

अब 50 ओवर रोमांच की बारी
टी20 क्रिकेट का धमाल तो आपने देख लिया, अब अगले कुछ समय तक आप 50 ओवर फॉर्मेट का रोमांच देखेंगे। इसकी शुरुआत 6 फरवरी (बुधवार) को इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे मैच से होने जा रही है। आपको बताते हैं कि इस सीरीज के लिए चुनी गई टीम इंडिया में क्या ताकत और क्या कमजोरी नजर आ रही है।

भारत-इंग्लैंड वनडे सीरीज
भारत और मेहमान इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का पहला मैच 6 फरवरी को नागपुर में, दूसरा वनडे 9 फरवरी को कटक में और तीसरा वनडे 12 फरवरी को अहमदाबाद में खेला जाएगा। ये सभी डे-नाइट मैच होंगे जो दोपहर 1 बजे से शुरू होंगे। चैंपियंस ट्रॉफी से पहले प्लेइंग-11 में सबको मौका दिया ही जाएगा, ऐसे में क्या नजर आ रही खामियां और ताकत, आइए अब जानते हैं।

भारतीय प्लेइंग 11 की बड़ी कमजोरी
भारत ने जो टीम चुनी है उसकी प्लेइंग 11 में दो खिलाड़ियों का नाम होना तय है, वो हैं टीम के सबसे सीनियर खिलाड़ी कप्तान रोहित शर्मा और दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली। यही टीम की सबसे बड़ी कमजोरी ना बन जाए क्योंकि दोनों बल्लेबाजों ने पिछले 1 साल में कुल 3 वनडे मैच खेले हैं और अन्य प्रारूपों में उनका बल्ला पूरी तरह फ्लॉप साबित होता आया है।

टीम इंडिया की दूसरी कमजोरी
इंग्लैंड के खिलाफ इस वनडे सीरीज के लिए चुनी गई भारतीय टीम के ऑलराउंडर्स में कोई बल्लेबाजी में कमाल दिखा रहा है तो कोई गेंदबाजी में। ऑलराउंडर्स अपनी असल भूमिका में हर विभाग में दम दिखाते नहीं दिख रहे। खासतौर पर दो प्रमुख ऑलराउंडर अक्षर पटेल और हार्दिक पांड्या। हाल में टी20 सीरीज में अक्षर गेंद से तो हिट रहे लेकिन बैटिंग में फ्लॉप। वहीं पांड्या बल्लेबाजी में सुपरहिट दिखे लेकिन गेंदबाजी में वो धार नजर नहीं आई।

तीसरी बड़ी कमजोरी
पिछले काफी समय से टीम इंडिया अपने एक ही तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के दम पर काफी मुकाबले जीतने में सफल हुई है और वही पहले और दूसरे वनडे में टीम का हिस्सा नहीं होंगे, वो तीसरे वनडे में जुड़ेंगे। उनकी भरपाई के लिए हर्षित राणा को लाया गया है जिन्होंने टी20 में तो अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन वनडे में उनका दम देखना बाकी है। मोहम्मद शमी चोट से ठीक होकर वनडे वर्ल्ड कप 2023 के बाद अब 50 ओवर फॉर्मेट खेलने आ रहे हैं इसलिए उन पर भी नजरें रहेंगी।

भारत की सबसे बड़ी ताकत
टीम इंडिया की प्लेइंग 11 की सबसे बड़ी ताकत होगी आंकड़ों और कागजों में उसका बैटिंग ऑर्डर जहां एक से एक धुरंधर मौजूद हैं। अगर कुछ फ्लॉप भी रहे तो कुछ अन्य गजब बल्लेबाजी की क्षमता रखते हैं। जैसे विराट-रोहित के आउट ऑफ फॉर्म होने पर शुभमन, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, यशस्वी, पांड्या और पंत जैसे खिलाड़ी बड़ी भूमिका निभाने में सक्षम हैं।

प्लेइंग 11 की दूसरी ताकत
इस सीरीज में भारतीय वनडे टीम की दूसरी बड़ी ताकत होगी बेहतरीन स्पिनर्स की मौजूदगी। हाल में टी20 सीरीज में वरुण चक्रवर्ती का दम आपने देख लिया है, अब बताया जा रहा है कि वो वनडे सीरीज की प्लेइंग 11 के लिए भी तैयार हैं। उनका साथ देने के लिए कुलदीप यादव की अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी हो रही है और अनुभवी स्पिनर ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा भी टीम का हिस्सा होंगे। वहीं टीम में वॉशिंगटन सुंदर भी हैं।

बॉलीवुड की ननद No. 1 बनीं प्रियंका, शादी भर भाभी के पीछे पीछे घूमीं, श्वेता-करीना तो क्या ऐश्वर्या को भी छोड़ा पीछे, ऐसा है हर लड़की का ड्रीम ससुराल

पतली और हल्की आइब्रो को घना बनाना है तो अपनाएं ये 6 घरेलू उपाय, कुछ दिनों में सुधर जाएगी शेप, बढ़ेगी Eyebrows की ग्रोथ

Stars Spotted Today: भाई की बारात में प्रियंका चोपड़ा ने जमाया रंग, पति राघव चड्ढा संग शादी में पहुंचीं परिणीति चोपड़ा

Siddharth-Neelam Wedding: आंखों पर चश्मा चढ़ाकर नाची प्रियंका चोपड़ा, भाई सिद्धार्थ को लेकर पहुंची स्टेज पर

रोहित शर्मा की जगह ये तीन खिलाड़ी हो सकते हैं ODI के नए कप्तान

...अगर महाकुंभ में कर लिया ये छोटा सा काम, तो जीत लेंगे 21 लाख का पुरस्कार; तुरंत इस नंबर पर करें कॉल

फॉर्म से जूझ रहे रोहित शर्मा के लिए जामवंत बने रविचंद्रन अश्विन, शक्तियों की दिलाई याद

उत्तराखंड में 60 साल पर रिटायर्ड नहीं होंगे डॉक्टर, इस उम्र तक दे सकेंगे सेवा

नोएडा एयरपोर्ट से सीधे उत्तराखंड के लिए बस सेवा, इन शहरों का सफर हुआ आसान; जानें कब बुक होगी टिकट

सिर्फ दो दिन का विधानसभा सत्र क्यों रखा गया? सावंत सरकार पर विपक्ष हमलावर; पूछे तीखे सवाल
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited