IPL में एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज

Most Run Against Single Opponent: विराट ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ आईपीएल के 52वें मैच में शानदार अर्धशतक लगाया। उन्होंने इस पारी के दौरान आईपीएल में बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। वह किसी टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए। उन्होंने इस मामले में डेविड वॉर्नर को पीछे छोड़ दिया।

विराट की अर्धशतकीय पारी
01 / 06

विराट की अर्धशतकीय पारी

चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ सीजन के अपने दूसरे मुकाबले में विराट कोहली ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। उन्होंने 33 गेंद में 187 की स्ट्राइक रेट से 63 रन की पारी खेली। उन्होंने अपनी पारी में 5 चौके और इतने ही छक्के लगाए।

पहले विकेट के लिए 97 की साझेदारी
02 / 06

पहले विकेट के लिए 97 की साझेदारी

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी आरसीबी की ओर से जैकब बेथल और विराट कोहली ने पारी की शुरुआत की। दोनों ने चेन्नई के गेंदबाजों की जमकर खबर ली और पहले विकेट के लिए 59 गेंद में 97 रन जोड़े।

एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा रन
03 / 06

एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा रन

विराट ने 62 रन की इस पारी के दम पर आईपीएल में किसी एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। अब सीएसके के खिलाफ विराट के नाम 1146 रन है जो सर्वाधिक है।

तोड़ा वॉर्नर का रिकॉर्ड
04 / 06

तोड़ा वॉर्नर का रिकॉर्ड

विराट ने डेविन वॉर्नर का रिकॉर्ड तोड़ दिया। इससे पहले वॉर्नर के नाम पंजाब किंग्स के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड था। उनके नाम पंजाब के खिलाफ 1134 रन बनाए थे।

तीसरे और चौथे नंबर पर भी विराट
05 / 06

तीसरे और चौथे नंबर पर भी विराट

एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वालों की लिस्ट में तीसरे और चौथे नंबर पर भी विराट कोहली हैं। विराट ने दिल्ली के खिलाफ 1130 और पंजाब किंग्स के खिलाफ 1104 रन बनाए हैं।

5वें नंबर पर वॉर्नर
06 / 06

5वें नंबर पर वॉर्नर

इस लिस्ट में 5वें नंबर पर एकबार फिर डेविड वॉर्नर का नाम है जिन्होंने कोलकाता के खिलाफ 1093 रन बनाए हैं। किसी विरोधी टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 5 बल्लेबाजों की लिस्ट में 3 में विराट और 2 में वॉर्नर हैं।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited