चैंपियंस ट्रॉफी से पहले कोच गौतम पर वर्ल्ड कप विनर ने लगाया गंभीर आरोप

Champions Trophy 2025: टीम इंडिया के हेड कोच हमेशा सुर्खियों में बने रहते हैं। वह कुछ करें उसके लिए तो आलोचना होती ही है, लेकिन कभी-कभी बिना कुछ किए भी वह निशाने पर आ जाते हैं। अब उनकी योजना पर 1983 वर्ल्ड कप विनर खिलाड़ी ने सवाल खड़े किए हैं। क्या है वह आरोप और आखिर क्यों हैं गंभीर निशाने पर चलिए समझते हैं।

गंभीर की प्लानिंग पर उठा सवाल
01 / 07

गंभीर की प्लानिंग पर उठा सवाल

इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा वनडे सीरीज में टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर के प्लानिंग पर 1983 वर्ल्ड कप विनर खिलाड़ी कृष्णमाचारी श्रीकांत ने सवाल उठाया है। उन्होंने यह सवाल केएल राहुल की बैटिंग पोजिशन को लेकर पूछा है।

फॉर्म में नहीं हैं केएल राहुल
02 / 07

फॉर्म में नहीं हैं केएल राहुल

इंग्लैंड के खिलाफ 3 मैच की मौजूदा वनडे सीरीज में केएल राहुल को ऋषभ पंत की जगह तरजीह दी गई है और वह अब तक हुए दो वनडे मैच में प्लेइंग इलेवन का हिस्सा भी थे, लेकिन बल्ले से उन्होंने निराश किया है। पहले वनडे में राहुल 2 और दूसरे वनडे में वह 10 रन बनाकर आउट हुए थे।

राहुल की बैटिंग पोजिशन पर उठा सवाल
03 / 07

राहुल की बैटिंग पोजिशन पर उठा सवाल

इंग्लैंड के खिलाफ केएल राहुल कभी नंबर 6 पर तो कभी 7 पर बैटिंग करने उतर रहे हैं। श्रीकांत ने राहुल को नंबर 5 पर न उतारने पर सवाल खड़े किए हैं।

राहुल के साथ हो रहा है गलत
04 / 07

राहुल के साथ हो रहा है गलत

श्रीकांत ने राहुल की बैटिंग पोजिशन को लेकर सवाल खड़े करते हुए कहा 'मुझे राहुल के लिए बुरा लग रहा है। अक्षर पटेल जरूर अच्छा कर रहे हैं, लेकिन जो राहुल के साथ किया जा रहा है वह दुर्भाग्यपूर्ण है।

नंबर 5 पर है है राहुल का शानदार रिकॉर्ड
05 / 07

नंबर 5 पर है है राहुल का शानदार रिकॉर्ड

श्रीकांत यहीं नही रुके उन्होंने कहा नंबर 5 पर राहुल का रिकॉर्ड अद्भुत है और ऐसे में उन्हें इस नंबर पर न खिलाना ठीक नहीं है। वह नीचे उतरेंगे तो ऐसे ही 6 या 7 रन बनाकर आउट हो जाएंगे जो उनके लिए ठीक नहीं है।

तोड़ा जा रहा है राहुल का मनोबल
06 / 07

तोड़ा जा रहा है राहुल का मनोबल

श्रीकांत ने कहा 'ऐसा करके केएल राहुल का मनोबल तोड़ा जा रहा है। उन्होंने गंभीर से सीधे-सीधे सवाल किया है कि लेफ्ट-राइट कॉम्बिनेशन अच्छी बात है, लेकिन यह क्या केवल 5वें पोजिशन के लिए है। एक ऐसे खिलाड़ी के साथ जिन्होंने वर्ल्ड क्रिकेट में अच्छा किया है उसके साथ ऐसा करना सही नहीं है।

चैंपियंस ट्रॉफी में खेलन पर भी सवाल
07 / 07

चैंपियंस ट्रॉफी में खेलन पर भी सवाल

श्रीकांत ने कहा ऐसा ही चलता रहा तो मुझे लगता है कि केएल राहुल को चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान खेलने का मौका नहीं मिलेगा। अगर ऐसा है तो ऋषभ पंत को शामिल कीजिए। पंत को नंबर 6 पर खिलाया जा सकता है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited