मुंबई इंडियंस की हार से इन टीमों की खुली किस्मत, IPL 2025 प्लेऑफ में पहुंचना हुआ आसान
IPL 2025 Playoffs Qualification Scenario: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में हर रोज कई रोमांचक मैच खेले जा रहे हैं जिनके नतीजों से प्लेऑफ की रेस भी रोमांचक होती जा रही है। हर मैच के बाद किसी टीम की जीत या हार से किसी को फायदा या फिर नुकसान हो रहा है। इसी कड़ी में मुंबई इंडियंस की टीम को मंगलवार को गुजरात टाइटंस के खिलाफ करारी हार का सामना करना पड़ा। इस हार से जहां टीम के खिलाड़ी दुखी थे वहीं दो ऐसी टीमें भी थी जो कि खुश हो गई है। आइए जानते हैं कि प्लेऑफ में अब कौन सी चार टीमें पहुंच सकती है।

मुंबई को ऐसे मिली हार
मुंबई के वानखेड़ें स्टेडियम में खेले गए मैच में मुंबई इंडियंस की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए केवल 155 रन बनाए। इसका पीछा करते हुए उतरी गुजरात टाइटंस की टीम जीत की ओर बढ़ रही थी लेकिन अचानक बारिश आ गई जिसके बाद दोबारा जब मैच शुरू हुआ तब मुंबई इंडियंस ने धमाकेदार वापसी की और लगातार गुजरात टाइटंस के 5 विकेट गिरा दिए। जिसके चलते गुजरात की टीम को अंत में 2 ओवर में 24 रन की जरूरत थी लेकिन बारिश फिर आ गई और इसके बाद मैच जब शुरू हुआ तब गुजरात को एक ओवर में 15 रन की जरूरत थी। ऐसे में गुजरात टाइटंस ने हार नहीं मानी और 15 रन बनाकर जीत दर्ज कर ली।

मुंबई की राह हुई मुश्किल
इस हार के बाद मुंबई इंडियंस की राह मुश्किल हो गई है। टीम के 14 अंक है। अगर वे बचे हुए 2 मैच जीत जाते हैं तो प्लेऑफ में पहुंच जाएंगे। अगर वे एक मैच हार जाते हैं तो उन्हें दूसरी टीम पर निर्भर रहना पड़ेगा। अगर मुंबई दोनों मैच हार जाती है तो वे बाहर हो जाएंगे। वहीं अगर दिल्ली कैपिटल्स तीनों मैच जीत जाती है तो मुंबई इंडियंस तब भी बाहर हो जाएगी क्योंकि दिल्ली का एक मैच मुंबई के खिलाफ ही है।

आरसीबी की टॉप 2 की दावेदारी मजबूत
मुंबई इंडियंस की टीम की हार के बाद अब उनका टॉप 2 में पहुंचना मुश्किल हो गया है। आरसीबी अगर बचे हुए तीन में से दो भी जीत जाती है तो भी मुंबई उन्हें टॉप 2 के लिए चैलैंज नहीं कर पाएगी।

दिल्ली को हुआ फायदा
इस जीत से दिल्ली कैपिटल्स को फायदा हो गया है। उनके अब तीन मैच बचे हैं और अगर वे तीनों जीत जाते हैं तो अब उन्हें कंफर्म तरीके से प्लेऑफ का टिकट मिल जाएगा। वहीं अगर वे मुंबई को भी खास तौर पर हरा देते हैं और एक मैच हार भी जाते है तब भी उनके 17 अंक हो जाएंगे जहां तक मुंबई की टीम नहीं पहुंच पाएगी।

केकेआर के भी मौके बढ़े
केकेआर की टीम के भी चांस बढ़ते नजर आ रहे हैं। अगर वे सारे मैच जीत जाते हैं तो वे 17 तक पहुंच जाएंगे। वहीं मुंबई एक मैच हार जाती है तो वे केकेआर से पीछे छूट जाएंगे और टीम के प्लेऑफ में पहुंचने के चांस बढ़ जाएंगे।

लखनऊ के पास भी मौका
मुंबई की हार के बाद अब लखनऊ के पास भी मौका है कि वे चमत्कार करते हुए प्लेऑफ में पहुंच जाए। लखनऊ अगर तीनों मैच जीत जाती है तो वे 16 तक पहुंच जाएंगे। वहीं अगर मुंबई एक मैच हारती है तो वे भी 16 तक ही पहुंच पाएंगे। इसके अलावा अगर केकेआर एक और दिल्ली दो मैच हार जाए तो 16 अंको पर अच्छी नेट रनरेट के साथ वे पहुंच सकते हैं।

दुनिया के टॉप 10 अमीरों की लिस्ट से बाहर हुए बिल गेट्स, सिर्फ 7 दिन में 30% घट गई दौलत

Anupamaa 7 Maha Twist: डर को ताक पर रख पैरों में घुंघरू बांधकर नाचेगी अनुपमा, बा का झूला बेचकर पैसे कमाएगा तोषू

25 साल बाद फिर दिखी 'तुलसी विरानी' की झलक, बालों में बनाया जूड़ा तो पहनी बनारसी साड़ी, देखें लुक की 5 खास बातें

तस्वीर में आपको कितने ब्लैक डॉट्स दिखे? अगर बता दिया तो जीनियस कहलाएंगे

700 KM कम हो जाएगी आइजोल-कोलकाता के बीच दूरी, कलादान परियोजनाओं पर सोनोवाल ने दिया बड़ा अपडेट

Bigg Boss 19: सलमान खान के साथ होस्टिंग करते दिखेंगे अनिल कपूर, फराह खान और करण जौहर, टीवी से पहले ओटीटी पर दस्तक देगा शो

SSMB29: महेश बाबू के पिता का किरदार निभाएगा ये धांसू एक्टर !! नाम जानकर होगी खुशी

'मैं थक चुकी हूं इस सवाल से'- प्रेग्नेंसी की खबरों पर अंकिता लोखंडे ने तोड़ी चुप्पी, घर में भी दिन-रात होती है बात

UGC NET Result 2025 June: जारी होने जा रहा यूजीसी नेट रिजल्ट, जानें कब आएगी फाइनल आंसर-की

RTMNU Result 2025: बीटेक चौथे सेमेस्टर का परिणाम हुआ जारी, rtmnuresults.org से करें चेक
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited