PSL 2025 में आखिर गरज उठा 38 साल के डेविड वॉर्नर का बल्ला, बनाया नया टी20 रिकॉर्ड
David Warner First Fifty In PSL 2025: आईपीएल से नजरअंदाज होने के बाद पाकिस्तान सुपर लीग (Pakistan Super League) पहुंचे ऑस्ट्रेलिया के महान बल्लेबाज डेविड वॉर्नर अब तक पाकिस्तानी पिचों पर संघर्ष करते नजर आ रहे थे, लेकिन कराची किंग्स के लिए कप्तानी कर रहे लीग के इस सबसे महंगे खिलाड़ी ने आखिरकार अपना दम दिखा ही दिया है। डेविड वॉर्नर ने कराची और पेशावर के बीच हुए पीएसएल 2025 मैच में कप्तानी पारी खेली जिसने एक बार फिर इस 38 वर्षीय बल्लेबाज का सबको मुरीद बना दिया। यहां जानिए उनकी पारी के बारे में और कैसा रहा मैच का हाल।

कमाल के डेविड वॉर्नर
IPL इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाला विदेशी बल्लेबाज अब पाकिस्तान सुपर लीग में भी अपना दम दिखाने लगा है। शुरुआती कुछ झटकों के बाद उनकी गाड़ी आखिरकार पटरी पर आ गई, और ऐसी आई कि कप्तानी पारी से टीम को जीत दिलाई।

पेशावर और कराची का मुकाबला
पीएसएल 2025 में पेशावर जल्मी और कराची किंग्स के बीच सीजन का 11वां मुकाबला खेला गया। इस मैच में पेशावर की टीम पहले बैटिंग करने उतरी और उसने 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 147 रनों की पारी खेली।

कराची ने दिया मुंहतोड़ जवाब
कराची किंग्स के सामने अब 148 रनों का लक्ष्य था। पारी की पहली ही गेंद पर टिम साइफर्ट का विकेट शून्य के स्कोर पर गिर गया। फिर भी कप्तान वॉर्नर और खुशदिल शाह की पारियों के दम पर कराची किंग्स ने 19.3 ओवर में टारगेट हासिल कर लिया और अपनी तीसरी जीत दर्ज की।

38 वर्षीय वॉर्नर का कमाल
इस बार डेविड वॉर्नर को IPL में किसी ने नहीं खरीदा और वो पीएसएल में खेलने पहुंच गए। वॉर्नर शुरुआती मैचों में बार-बार लड़खड़ाते दिखे और ऐसा लगा कि अब इस बल्लेबाज का करियर खत्म होने की तरफ बढ़ चुका है, लेकिन पेशावर टीम के खिलाफ वॉर्नर ने टीम की खराब शुरुआत के बावजूद 47 गेंदों में 60 रनों की पारी खेलकर सबका दिल जीत लिया। इस दौरान उन्होंने 8 चौके लगाए।

बना दिया नया टी20 रिकॉर्ड
इस पारी के दौरान डेविड वॉर्नर टी20 क्रिकेट में 13 हजारी क्लब में शामिल होने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। हाल में वो विराट कोहली ने आईपीएल में 13000 टी20 रन पूरे किए थे और अब वॉर्नर ने भी ये कमाल कर दिखाया है। वो दुनिया में छठे खिलाड़ी बन गए हैं जिसने टी20 क्रिकेट में 13,000 रन का आंकड़ा पार किया है।

इतनी है डेविड वॉर्नर की PSL में कीमत
डेढ़ दशक लंबे अपने आईपीएल करियर में तकरीबन 84 करोड़ रुपये कमा चुके डेविड वॉर्नर को आईपीएल में हमेशा शीर्ष खिलाड़ी माना गया, पीएसएल में भी यही हुआ और उनको पाकिस्तानी खिलाड़ियों से भी ऊपर तरजीह देते हुए टूर्नामेंट का सबसे महंगा खिलाड़ी बनाया गया। हालांकि वहां उनकी कीमत सिर्फ 2 करोड़ 57 लाख रुपये है।

IPL में डेविड वॉर्नर के कितने हैं रन
आईपीएल में डेविड वॉर्नर के नाम 6565 रन हैं जिसमें चार सेंचुरी और 62 हाफ सेंचुरी उनके नाम दर्ज हैं। वो सर्वाधिक आईपीएल रन बनाने वाले टॉप-5 खिलाड़ियों में चौथे स्थान पर हैं और टॉप 5 में एकमात्र विदेशी खिलाड़ी हैं।

इस जीव के शरीर में होते हैं 1306 पैर, नाम भी है बेहद खतरनाक, सच्चाई जान हैरान रह जाएंगे

15 साल की उम्र में TV की इस हसीना ने घर से भागकर लिये फेरे, हुआ तलाक; दूसरी शादी से पहले हो गई थी प्रेग्नेंट

खूबसूरत नजारों के साथ बिताने हैं सुकून के दो पल तो घूम आएं ये 5 जगह, खुशी से झूम उठेगा तन-मन

क्या होता है 'Bunker Buster Bomb'? ईरान के 3 परमाणु संयंत्रों पर अमेरिका ने 14000 Kg का बम क्यों गिराया

पसीने की वजह से सफेद कपड़े हो गए हैं पीले, तो अपनाकर देखें ये Easy Hacks, लौट आएगी सफेदी

ईरान पर अमेरिका की एयर स्ट्राइक से घबराया पाकिस्तान! बुलाई राष्ट्रीय सुरक्षा कमेटी की आपात बैठक, मुश्किल में आसिम मुनीर

Baghpat News: विशालकाय अजगर का निवाला बने दो बंदर, ग्रामीणों में हड़कंप, वन विभाग टीम के रेस्क्यू का वीडियो वायरल

जिसे समझा था मरा, वह लौटी जिंदा; छपरा में महिला की वापसी से गांव में सनसनी, 11 जून को हुआ था श्राद्ध

बिहार में गैंगरेप का मामला; दो नाबालिगों की हैवानियत का शिकार बनी मासूम, गांव में छाया आक्रोश

SSC CHSL Notification 2025: जून माह की 5वीं बंपर भर्ती! आज जारी हो सकता है एसएससी सीएचएसएल का नोटिफिकेशन
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited