मुकेश अंबानी के महल जैसे घर में नहीं है एक भी AC, तपती गर्मी में भी ऐसे ठंडा रहता है पूरा एंटीलिया, जानें अंदर की बातें
मुकेश अंबानी का घर एंटीलिया भारत के सबसे महंगे घरों की लिस्ट में शामिल है, वहीं इसका नाम दुनिया के सबसे लग्जरी घरों में भी आता है। मुंबई में बना ये 15000 करोड़ का 27 मंजिला घर अपने साथ बहुत अनोखी चीजें लेकर आता है। जिनमें से एक ये है कि, अंबानियों के घर में AC नहीं है। देखें आखिर कैसे बिना AC के एंटीलिया ठंडा रहता है, मुकेश अंबानी का घर फोटो।

मुकेश अंबानी का घर एंटीलिया
मुकेश और नीता अंबानी का घर एंटीलिया हाउस दुनिया के सबसे खूबसूरत घरों की लिस्ट में शामिल है। 27 मंजिला एंटिलिया हाउस में ऐसी बहुत सी अनोखी चीजें हैं, जिनकी बनावट देख हर कोई दंग रह जाता है। जैसे कि, एंटीलिया में आइसक्रीम की दुकान है, बैंक्वेट हॉल है, स्नो रूप, थिएटर तो हेलिपैंड तक है। हालांकि एक और चीज है, जो इस घर को खास बनाती है।

ये है खास चीज
मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया में ऐशो आराम की कोई कमी नहीं है। 15000 करोड़ के आस पास की कीमत वाले इस सुपर लग्जरी घर में हालांकि गौरतलब है कि, एक भी आउटडोर AC नहीं है। और ये बात काफी हैरान करने वाली है।

कैसे रहता है ठंडा
एंटीलिया हाउस में एक भी आउटडोर एसी नहीं है, बल्कि उसके बजाय पूरे घर में सोफिस्टिकेटेड सेंट्रलाइज्ड कूलिंग सिस्टम लगा हुआ है।

मुंबई की गर्मी में कारगर
मुंबई की गर्मी में भी बिना आउटडोर एसी यूनिट के एंटीलिया ठंडा रहता है। ऐसा सेंट्रलाइज्ड सिस्टम पर निर्भर करता है, जो तापमान को प्राकृतिक रूप से नियंत्रित करने के लिए घर में लगे संगमरमर, फूलों और पौधों जैसे तत्वों का उपयोग करता है।

क्यों किया होगा ऐसा
एसी नहीं लगवाने के पीछे कई कारण हो सकते हैं। जिनमें एक घर का लुक खराब होना, दूसरा वास्तू भी बड़ा कारण माना जाता है। वहीं ऐसा करना प्रकृति के लिए भी अच्छा है, एंटीलिया पर करोड़ों खर्च कर उसे ऐसी चीजों का इस्तेमाल कर और स्ट्रेटेजी, इंटीरियर डिजाइन के साथ बनाया गया है कि, वो बिना एसी के भी ठंडा रह सके।

आखिर कितने फीट लंबे हैं वैभव सूर्यवंशी, जवाब सपने में भी नहीं सोचा होगा

वैभव सूर्यवंशी को सपने में भी नहीं भूलेंगे ये गेंदबाज

सचिन, युवराज नहीं.. ये दिग्गज है वैभव सूर्यवंशी का आइडियल

UPSC टॉपर IAS शक्ति दुबे ने दिए एग्जाम टिप्स, तैयारी के दौरान न करें ये गलती

गर्मी में गन्ने का जूस पिएं या नारियल पानी, कौन सी बेहतर हाइड्रेटिंग ड्रिंक, किससे बॉडी मिलती है सबसे ज्यादा ठंडक

जाति जनगणना के लिए पीएम मोदी को रेवंत रेड्डी ने कहा धन्यवाद; 'तेलंगाना की सोच को मिला राष्ट्रीय समर्थन'

ESIC की 13वीं उत्तरी अंचल खेल प्रतियोगिता का दिल्ली में हुआ आगाज, 8 राज्यों के 600 से ज्यादा एथलीट ले रहे हिस्सा

14 साल के बच्चे को लेकर चिंतित नहीं हूं, मैच से पहले ट्रेंट बोल्ट की वैभव को चुनौती

सुधरने को तैयार नहीं पाकिस्तान; फिर भारत को दी गीदड़भभकी, बोला- 'अगर कोई कार्रवाई हुई तो...'

अंतरराज्यीय अवैध हथियार सिंडिकेट का दिल्ली पुलिस ने किया भंडाफोड़, एनसीआर और हरियाणा में करते थे सप्लाई, दो आरोपी गिरफ्तार
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited