'वॉर 2' से लेकर 'अंदाज 2' सहित इन 6 फिल्में के सीक्वल बनाकर मेकर्स की हुई फजीहत, करोड़ों का झेला नुकसान

Bollywood sequels flops: ऋतिक रोशन-जूनियर एनटीआर की 'वॉर 2' से लेकर 'अंदाज 2' सहित बॉलीवुड की इन 6 फिल्मों के सीक्वल बनाने को कोई जरूरत नहीं थी। इन सीक्वल के फ्लॉप होने से मेकर्स को तगड़ा नुकसान भी हुआ। देखें लिस्ट...

इन 6 फिल्में के सीक्वल बनाकर मेकर्स की हुई फजीहत
01 / 07
Image Credit : Instagram

इन 6 फिल्में के सीक्वल बनाकर मेकर्स की हुई फजीहत...

Bollywood sequels flops: बीते कुछ सालों से बॉलीवुड में एक चलन सा चल गया है कि वो अपनी ब्लॉकबस्टर फिल्मों को फ्रेंचाइजी के रूप में बदल रहे हैं। हालांकि इन फिल्मों के सीक्वल कई बार हिट साबित हुई तो कई बुरी तरह फ्लॉप। आज हम अपनी इस रिपोर्ट में आपको बॉलीवुड की उन फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनके सीक्वल बनाने की कोई जरूरत नहीं थी। आइए इस लिस्ट पर डालें एक नजर...

छोरी 2
02 / 07
Image Credit : Instagram

छोरी 2

नुसरत भरुचा की 'छोरी' मराठी फिल्म 'लपाछपी' की रीमेक थी। इस मूवी की ऑडियंस द्वारा पसंद किए जाने के बाद 'छोरी' का सीक्वल बनाया। 'छोरी 2' की स्क्रिप्ट और कहानी में ज्यादा दम नहीं था। इस मूवी के सीक्वल को बनाने की जरुरत नहीं है।

सन ऑफ सरदार 2
03 / 07
Image Credit : Instagram

सन ऑफ सरदार 2

अजय देवगन और सोनाक्षी सिन्हा की फिल्म 'सन ऑफ सरदार' के सीक्वल को मेकर्स ने इस साल बनाया था। यह मूवी बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप रही। इस मूवी के लिए सीक्वल की नीड नहीं थी।​

वॉर 2
04 / 07
Image Credit : Instagram

वॉर 2

ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की फिल्म 'वॉर 2' में मेकर्स ने कास्ट किया था। इस मूवी का सीक्वल भी लोगों को इम्प्रेस नहीं कर पाया था। फिल्म का सीक्वल बनाना सही नही था।​

कहानी 2
05 / 07
Image Credit : Instagram

कहानी 2

विद्या बालन की फिल्म 'कहानी' सुपरहिट साबित हुई थी। इस मूवी का सीक्वल का भी कुछ हिट नहीं रहा था। यह मूवी लोगों को इम्प्रेस करने में सफल नहीं रही थी।

बागी 4
06 / 07
Image Credit : Instagram

'बागी 4'

टाइगर श्रॉफ की फिल्म 'बागी 4' का भी बॉक्स ऑफिस पर बुरा हाल देखने को मिला। यह मूवी भी लोगों को इम्प्रेस नहीं कर पाई। इस मूवी के फ्लॉप होने से मेकर्स को बहुत नुकसान हुआ था।

अंदाज 2
07 / 07
Image Credit : Instagram

अंदाज 2

'अंदाज 2' भी फैन्स की समझ में नहीं आई है। इस मूवी को भी लोगों ने पसंद नहीं किया। इस मूवी के सीक्वल को बनाने की कोईजरुरत नहीं थी। फिल्म फ्लॉप ही रही।​

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited